Typing Karke Paise Kaise Kamaye | टाइपिंग करके रोज कमाए 1000 से 2000 रुपए
टाइपिंग जॉब एक ऐसा काम जिसे ज्यदातार लोग करके पैसा कमाना चाहते है क्युकी Online Typing Jobs अन्य कामो से सरल काम होता है आप कई तरह से टाइपिंग जॉब करके पैसा कमा सकते हो और सबसे सरल जॉब जो Typing मे होती है वह है दिए हुए डाटा को देखकर उसे वैसे ही फोन laptop या कंप्यूटर के माध्यम से लिख देना और इसमें भी कई प्रकार की हज़ारों Typing Jobs होती है जैसे आप कैप्चा को सोल्व करके पैसे कमा सकते है आप आर्टिकल लिखकर पैसे कमा सकते है या ऑडियो सुनकर और उसे टाइप करके पैसे कमा सकते है और भी बहुत सी जॉब है जिन्हे करके आप पैसे कमा सकते है और आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आपको यह जानकारी मिलेगी की Typing Karke Paise Kaise Kamaye तो आईये जानते है इस बारे मे...
आज के समय मे हज़ारो ऐसी वेबसाइट आपको इंटरनेट पर मिल जायेगी जो यह दावा करती है की वह आपको डाटा एंट्री या Online Typing Jobs करने के पैसे देंगी और बताती है की टाइपिंग से पैसे कैसे कमाए परंतु ज्यदातार वेबसाइट होती है जो या तो आपसे काम करवाकर उसके पैसे नही देती है या फिर काम देने के नाम पर पैसे ले लेती है और यदि कुछ वेबसाइट से आपकी अर्निंग होती भी है तो पैसे कम और मेहनत ज्यादा करनी पड़ती है परंतु जिन Typing वेबसाइट के बारे मे इस आर्टिकल के माध्यम से मै आपको जानकारी दूंगा वह बिल्कुल विश्वशनीय है और आपको ऑनलाइन टाइपिंग के काम के अच्छे पैसे भी मिलते है तो जानते उन वेबसाइट के बारे मे...
इसे भी पढ़े >> प्राइवेट नौकरी कैसे ढूंढे
Chaptcha टाइप करके पैसे कमाए
यदि आप नही जानते की कैप्चा क्या होता है तो कैप्चा अलग (नंबर अक्षर और स्पेशल अल्फाबेट) का एक मिक्स्चर होता है जैसे (45jsh@£$) और इन कैप्चा को भरने के आपको पैसे मिलते है Captcha Typing Job एक ऐसी जॉब है जिसमे आपको ऑनलाइन टाइपिंग करनी होती है आपको कुछ कैप्चा दिये जाते है और उन कैप्चा को आपको बिल्कुल वैसे ही टाइप करना होता है जैसा आपको दिया जाता है और यह काम काफी आसान होता है, आप इस काम काम को पार्ट-टाइम जॉब, फुल-टाइम जॉब और जब भी आपके पास खाली समय होता है आप कर सकते है और जितना टाइम आप कैप्चा टाइपिंग जॉब को करेंगे उतना ही अच्छा पैसा आप कमा सकेंगे ऐसी बहुत सी वेबसाइट है जिनपे आप यह काम कर सकते है और काफी अच्छा पैसा कमा सकते है, और यह वेबसाइट Real Captcha Typing Job देती है, कुछ वेबसाइट जो Best Captcha Typing Job है जिनपर आप कैप्चा टाइपिंग जॉब करके पैसा कमा सकते है वो कुछ इस प्रकार है...
1.2Captcha.com
2.Kolotibablo
3.ProTypers
4.megatypers
5.CaptchaTypers
यह है कुछ ऐसी Typing Job Website जो आपको Online Typing करके पैसे कमाने का मौका देती है आप इन वेबसाइट पर अपना फ्री मे एकाउंट बनाकर काम करना शुरू कर सकते है और जो भी पैसे आप कमाते है उन्हे अपने एकाउंट मे ट्रांसफर कर सकते है ये Captcha Typing Job की वेबसाइट बहुत ही प्रचलित और 100℅ सही है ,जो भी पैसे आप कमाएंगे आप उन्हे आसानी से निकाल सकते है!
आर्टिकल लिखकर पैसे कमाए
आर्टिकल राइटिंग एक ऐसा काम है जिसमे आपको किसी भी टॉपिक पर एक लेख लिखना होता है और उसी के आपको पैसे मिलते है यह लेख किसी भी केटेगरी से रिलेटेड हो सकता है जैसे ( स्पोर्ट्स, बिज़नेस , एंटरटेनमेंट ) आदि और आपको इन्ही टॉपिक पर लेख लिखना होता है आज के समय में लोग आर्टिकल राइटिंग का काम करके लाखो रूपए कमा रहे है ऐसी बहुत सी ऑनलाइन वेबसाइट और चेंनल और ऍप्स है जो आपको आर्टिकल राइटिंग करके पैसे कमाने का अवसर प्रदान करते है और आप अपनी वेबसाइट बनाकर भी बहुत तरीको से पैसे कमा सकते है और यदि आपको आर्टिकल राइटिंग का अनुभव हो जाता है तो आप इसी काम से लाखो रूपए महीने के कमाते है, कुछ ऐसी ऐसे तरीके जो आपको आर्टिकल राइटिंग का काम करके पैसे कमाने का अवसर प्रदान करते है वह इस प्रकार है...
ऑनलाइन आर्टिकल राइटिंग द्वारा :
आप ऑनलाइन टाइपिंग जॉब्स करके और ऑनलाइन आर्टिकल लिखकर काफी अच्छा पैसा कमा सकते है बहुत सी ऐसी वेबसाइट है जो आपको यह अवसर प्रदान करती है की आप ऑनलाइन आर्टिकल लिखकर पैसे कमाए चाहे आप हिन्दी टाइपिंग करते हो या इंग्लिश टाइपिंग आप आर्टिकल रइटिंग का काम कर सकते है आपको बस उन वेबसाइट पर जाकर फ्री में अपना अकाउंट बनाना होता है और आप आर्टिकल राइटिंग का काम शुरू कर सकते है, ऑनलाइन आर्टिकल राइटिंग वेबसाइट जिनपर काम करके आप पसे कमा सकते है वह नीचे दी गयी है...
हिंदी आर्टिकल राइटिंग वेबसाइट
1.Pratilipi
2.YourQuote
3.Pocket FM
4.Hindikunj
इंग्लिश आर्टिकल राइटिंग वेबसाइट
1.Medium.com
2.Vocal.media
3.Scripted.com
4.Simily.co
5.Copyhackers.com
6.rd.com
यह है कुछ वेबसाइट जिनपर ऑनलाइन आर्टिकल राइटिंग करके आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है यदि आपको राइटिंग जॉब पसंद है तो आप इन वेबसाइट फ्री में अपनी आईडी बनाकर कमाई शुरू कर सकते है !
इसे भी पढ़े >> 365 दिन चलने वाला बिजनेस
ऑडियो टाइपिंग करके पैसे कमाए
ऑडियो टाइपिंग करके भी आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते ये एक ऐसा काम है जिसमे आपको ऑनलाइन ऑडियो फाइल दी जाती है और उसे सुनकर आप टेक्स्ट में Typing करते है यह एक ऐसा काम जिससे आप रोज 500 -1000 रूपए शुरुआत में ही कमा सकते हो और लोग इस काम को करके बहुत अच्छा पैसा कमा भी रहे है आपको केवल इन वेबसाइट पर फ्री में रजिस्ट्रेशन करना होता है और किसी वेबसाइट पर छोटा मोटा टेस्ट भी लिया जाता है टेस्ट पास करने के बाद आप पहले दिन से ही कमाई शुरू कर सकते है कुछ ऐसी वेबसाइट जिनपर ऑडियो टाइपिंग करके आप पैसा कमा सकते है :
1.rev.com
2.gotranscript.com
3.transcribeme.com
4.scribie.com
5.verbit.ai
आप इन वेबसाइट पर अपना रेजिस्ट्रेशन करके और अपनी id बनाकर ऑडियो टाइपिंग का काम कर सकते है इस समय लोग ऑडियो टाइपिंग का काम करके लाखों रुपए महिना कमा रहे है परंतु आपको शुरुआत मे इस काम को समझने की जरूरत है और जितना अच्छे से आप यह काम करेंगे उतना ही अच्छा पैसा आप इस काम से कमा पाएंगे!
ब्लॉगिंग करके पैसे कमाए
आप अपने ब्लॉग बनाकर लाखो रूपए महीना कमा सकते है और इसी काम को करके लोग महीने में लाखो रूपए कमा भी रहे है आपको केवल अपनी एक वेबसाइट बना लेनी है जिसके लिए आप Wordpress या Blogger पर फ्री में में अपना अकाउंट बनाकर अपनी वेबसाइट बनानी है और जिस भी केटेगरी जैसे (स्पोर्ट्स, बिज़नेस , एंटरटेनमेंट) आदि का चयन करके आप काम शुरू कर सकते है फिर जैसे जैसे गूगल पर आपके लिखे हुए आर्टिकल रैंक करने लगेंगे तो आप एडसेंस के AD लगाकर कमाई शुरू करसकते है और साथ साथ और भी तरीके जैसे स्पॉन्सरशिप, अफिलिएट मार्केटिंग आदि के द्वारा आप अपनी वेबसाइट से पैसे कमा सकते है !
इसे भी पढ़े >> ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए ?
वेबसाइट पर काम करके पैसे कमाए
यदि आपको लिखना पसंद है और आपको किसी चीज़ की अच्छी जानकारी भी है तो आप किसी भी वेबसाइट पर काम ढूंढ़कर पैसे कमा सकते है ऐसी लाखो वेबसाइट गूगल पर है जो इंग्लिश हिंदी और बहुत सी भाषाओ में बनी हुई है आपको केवल जिस भी केटेगरी से सम्बंधित आप काम करना चाहते है उसे गूगल पर सर्च करना है फिर जो भी वेबसाइट आपके फोन या laptop पर खुल कर आयेगी उस वेबसाइट मे जाकर उनके उनकी मेल id ले लेनी है और काम से से संबंधित उन्हे मेल करना है परंतु ध्यान रहे आपको ज्यादा से ज्यादा मेल करने है जिससे आपको काम मिलने के चान्सेस बहुत अधिक हो जाते है, और आप इन्ही वेबसाइट के कमेंट बॉक्स में आर्टिकल राइटिंग का काम लेने के लिए कमेंट भी कर सकते है जिससे आप कंटेंट राइटिंग का काम करके अच्छा पैसा कमा सके, और इन्ही काम को करके लोग 30000 हज़ार से 50000 हज़ार तक और इससे ज्यादा भी कमा रहे है,
और आप चाहे तो फुल टाइम Typing Jobs भी कर सकते है ऐसी हज़ारों कंपनिया है जिन्हे अपनी वेबसाइट पर काम करने के लिए कंटेंट वरीटिंग की जरूरत होतीं है आप जॉब के लिए apply करके फुल टाइम कंटेंट वरीटिंग बनकर पैसा कमा सकते है कुछ एप्प्स जिपर आप कंटेंट राइटिंग का काम ढूंढ सकते है ;
1.Naukri.com
2.Jobhai
3.Apna
4.Linkdin
5.Workindia
फ़्रीलांसर साइट पर टाइपिंग का काम करके कमाई करे
यदि आप टाइपिंग का काम करके अच्छे पैसे कमाना चाहते है और साथ साथ समय भी ऐसा चाहते है जिसमे आप उसे अपने समय अनुसार कर सके तो आप एक फ्रीलांसर (Freelancer) बनकर इस काम को कर सकते है कुछ ऐसे प्लेटफार्म, ऍप्स,वेबसाइट होती है जिनपर आप (डाटा एंट्री,कैप्चा टाइपिंग ,कंटेंट राइटिंग ) आदि Freelancer Typing Job लेकर कर सकते है और इन साइट्स पर आप घंटो के हिसाब से या पर प्रोजेक्ट के हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते है और साथ यदि आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी है तो आप ज्यादा से ज्यादा काम वो भी कम से कम समय में आपको केवल इन वेबसाइट पर अपनी फ्री में प्रोफाइल बना लेनी है उसके बाद आप इन वेबसाइटो के द्वारा काम लेकर और पूरा करके पैसे कमा सकते है और इसके लिए आपको कही जाने की भी जरुरत नहीं आप घर बैठे अपनी सुविधा अनुसार समय का चयन करके इस काम को कर सकते है, और यदि आपको यह काम नहीं भी आते तो इन्ही वेबसाइटो पर आपको ऐसे अनुभवी लोग भी मिल जायेंगे जिनको इन कामो का काफी अनुभव है आप उनसे काम करवाकर और कुछ पैसे उन्हें देकर कमिशन पर यह काम कर सकते है आज के समय में लोग इसी फ़्रीलांसर का काम करके लाखो रूपए महीना कमा रहे है और आप भी कमा सकते है परंतु आपको शुरुआत मे काम लेने के लिए थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी सबसे पहले आपको अपनी profile ऐसी बनानी है जिसे यदि क्लाइंट (काम देने वाला) यदि आपकी प्रोफाइल देखे तो उसे यह लगे की आपको काम का अच्छा अनुभव है और आप उनका काम सही से और समय पर करके दे दोगे और जैसे जैसे आपको काम मिलते रहेंगे आपकी प्रोफाइल और भी अच्छी होगी और आपको ज्यादा से ज्यादा Freelancer Typing Job मिलेंगे और आप अच्छा पैसा कमा सकेंगे कुछ ऐसी Freelancer Website जिनपर फ्रीलांसर का काम करके पैसे कमा सकते हैं :
1.Upwork
2.Fiverr
3.Freelancer
4.Truelancer
कहानी लिखकर पैसे कमाए
आपने कई बार इंटरनेट पर या किसी ऍप्स पर कहानी देखी या पढ़ी हो यह कहानिया जो भी लोग लिखते है उन्हें इसके काफी अच्छे पैसे दिए जाते है और लोग इन्ही कहानियो को अलग अलग एप्प्स और वेबसाइट पर लिखकर पैसा कमा रहे है और आप भी कहानी लिखकर पैसे कमा सकते है जिसमे आपको केवल कहानियो को लिखना होता है है आप इसे कही से पढ़कर या अपने दिमाग से सोचकर लिख सकते है और कई ऐसे प्लेटफार्म है जो आपको कहानी लिखने के पैसे देते है कुछ ऐसी ऍप्स और वेबसाइट जिनपर कहानिया लिखकर आप पैसे कमा सकते है:
1. Pratilipi (प्रतिलिपि)
2. Matrubharti (मातृभारती)
3.Kuku FM (कुकु एफएम )
4. Poket FM (पॉकेट एफएम )
इसे भी पढ़े >> चाय का बिजनेस कैसे शुरू करें ?
सोशल मीडिया राइटर बनकर पैसे कमाए
आप सोशल मीडिया राइटर बनकर पैसे कमा सकते है आप यूट्यूब,फेसबुक,इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर डिस्क्रिप्शन कैप्शन और अन्य Typing Jobs Online करके पैसे कमा सकते है बहुत से सोशल मीडिया पर ऐसे लोग होते है जिन्हे टाइपिंग से संबंधित काम के लिए एम्प्लोयेर की जरूरत होती है और इन कामो के लिए आपको बहुत अच्छा पैसा भी मिलता है, इस तरह के काम को करने के लिए आपको सोशल मीडिया पर इन इन्फुलांसर से contect करना है आप इन्हे मेल कर सकते है या इंस्टाग्राम और facebook पर DM कर सकते है, शुरुआत मे आपको काम ढूंढने मे थोड़ी मेहनत करनी होगी परंतु आपको जैसे जैसे काम मिलने लगेगा आप बहुत अच्छा पैसा इस काम से कमा सकते है
निष्कर्ष
इस आर्टिकल के माध्यम हमने ये जानकारी देने का प्रयत्न किया की Typing Karke Paise Kaise Kamaye और टाइपिंग के काम से सम्बंधित उपयोगी जानकारी जो आपको टाइपिंग करके पैसे कमाने और सफल बनाने में महत्वपूर्ण होगी ,आशा करता हूँ की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा ,और यदि टाइपिंग वर्क से सम्बंधित या इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स में बताये !
F&Q
Q.1घर बैठे टाइपिंग का काम कैसे करें?
Ans. घर बैठे टाइपिंग जॉब करने के लिए आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट जैसे (Upwork ,Fiverr, Freelancer,Truelancer ) आदि अपनी प्रोफाइल बनाकर Typing Jobs Online जैसे (डाटा एंट्री, आर्टिकल राइटिंग, चैप्टाचा सोल्विंग,ऑडियो राइटिंग) आदि कर सकते है आप आप अपना खुद का ब्लॉग बनाकर भी घर बैठे पैसे कमा सकते है या कई वेबसाइट ऐसी भी है जिनपर आप कहानियाँ लिखकर भी पैसे कमा सकते है!
Q.2कहानी लिख कर पैसा कैसे कमाए?
Ans. आप यदि कहानी लिखकर पैसा कामना चाहते है तो उसके लिए कई ऐसी वेबसाइट है जिनपर आप कहानिया लिखकर बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है जैसे (Pratilipi (प्रतिलिपि), Matrubharti (मातृभारती),Kuku FM(कुकु एफएम, Poket FM (पॉकेट एफएम ) आदि पर आप कहानिया लिखकर पैसे कमा सकते है !
Q.3क्या हम मोबाइल में टाइपिंग का काम कर सकते हैं?
Ans. जी हां आप मोबाइल से टाइपिंग का काम या मोबाइल से टाइपिंग जॉब कर सकते है, आप यदि किसी क्रोम या किसी अन्य ब्राउज़र पर टाइपिंग का काम करना चाहते है तो उसे Desktop mode पर कर ले जिससे आपके फ़ोन की स्क्रीन वैसे ही खुलेगी जैसी लैपटॉप या कंप्यूटर पर खुलती है और आप आसानी से Typing Jobs Online जैसे - (डाटा एंट्री, कैप्चा टाइपिंग, आर्टिकल राइटिंग,हिंदी टाइपिंग ) आदि काम कर सकते है और जो लोग जानना चाहते है मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कैसे करें वह इस तरीके से मोबाइल से काम कर सकते है !
Q.4टाइपिंग जॉब ऑनलाइन क्या है?
Ans. टाइपिंग जॉब ऑनलाइन उसे कहते है जिसमे आप इंटरनेट के माध्यम से गूगल या अन्य किसी ब्राउज़र पर टाइपिंग का काम इंटरनेट के माध्यम से करते है उन्हें टाइपिंग जॉब ऑनलाइन या ऑनलाइन टाइपिंग जॉब्स कहते है !
Post a Comment