Private Naukri Kaise Dhunde |घर बैठे जॉब कैसे ढूंढे इन हिंदी
Private Naukri Kaise Dhunde| घर बैठे जॉब कैसे ढूंढे इन हिंदी
How to Search For Jobs on Linkedin App |Linkedin पर जॉब कैसे ढूंढे इन हिंदी
सबसे पहले जिस app के बारे में, मै आपको बताने जा रहा हूँ, यह एक प्रोफैशनल social media platform है और लगभग 90 % कम्पनियो के इस app पर प्रोफाइल बने हुए है, इस app को लगभग 1 बिलियन लोगो ने इंस्टाल किया हुआ है और 4.2 स्टार की रेटिंग है,जब भी किसी कंपनी में जॉब vacancy आती है, इनके इस app पर पोस्ट कर देते है, और साथ ही साथ जो लोग जॉब की तलाश कर रहे होते है उनका भी अकाउंट बना होता है जिससे वो लोग आसानी से अपनी योग्यता के अनुसार जॉब के लिए अप्लाई कर लेते है, और कंपनी भी जॉब प्रोफाइल देखकर mail या कॉल कर देती है तो आईये जानते है की how to register on linkedin (linkedin पर रजिस्टर कैसे करे )
How to Register on Linkedin | Linkedin पर रजिस्टर कैसे करे
Linkdein पर रजिस्टर करने के लिए आपको सबसे पहले linkedin app को अपने mobile इंस्टाल करना है,उसके बाद app install करने के बाद आप join now पर क्लिक करे फिर आपको अपना First Name, Last Name, Email Id या mobile No. password बना कर agree & join पर क्लिक करना है उसके बाद आपको अपनी profile बनानी है, आप जो भी वर्क करना चाहते है उससे releted और आपकी कुछ Personal Details, work experience आदि fill करने के बाद आपकी प्रोफाइल बन जाएगी , अब आप आसानी से इस app का use करके जॉब search कर सकते है linkdein पर जॉब प्रोफाइल बनाने के बाद आपको ये जानना होगा की linkedin पर जॉब कैसे सर्च करे , तो आईये जानते है की how to search for jobs on linkedin (Linkedin पर जॉब कैसे ढूंढे )
How to Get Job on Linkedin | Linkedin पर जॉब कैसे पाए
Linkedin पर जॉब ढूंढने के लिए linkedin app पर होम पेज में search का option है, अगरआप उसपे क्लिक करेंगे तो आपको People , Jobs , Content तीन ऑप्शन दिखेंगे उसमे आपको jobs के ऑप्शन पर क्लिक करना है या आप डायरेक्ट सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करके भी जॉब सर्च कर सकते है , जैसे अगर आपको Data Entry
जॉब सर्च करनी है, तो आप सर्च ऑप्शन पर Data Entry डालकर और जिस लोकेशन पर आप जॉब करना जॉब करना चाहते है उसे Fill करके सर्च कर सकते है और डाटा एंट्री से related जॉब आपको मिल जायेंगी और जो भी जॉब आप करना चाहते है उसपे डायरेक्ट अप्लाई कर सकते है, आप कोई भी Job करना कहते आपको बस सर्च करना है और उससे रिलेटेड जॉब आ जाएंगी और अगर आप होम पेज पर आकर jobs search करते है जॉब जैसे आपने प्रोफाइल बनायीं है उससे related जॉब्स आपको show जाएगी
कई लोगो का ये प्रश्न रहता है की मुझे लिंक्डइन पर जॉब क्यों नहीं मिल रही है? अगर आप चाहते है की आपको जल्द से जल्द जॉब मिले उसके लिए आपको Hr को mail करना होगा जॉब से रिलेटेड और daliy app पर active रहे अगर जॉब प्रोफाइल में Hr. का नंबर हो तो डायरेक्ट कॉल या whatsapp massage करे जिससे आप Hr. से बात कर सके और आपके अधिक chance हो जॉब मिलने के
Naukri.com Par Kaise Apply Kare |Naukri.com पर जॉब कैसे अप्लाई करे
अब जो दूसरे नंबर पर जो app है वो naukri.com है जिससे आप जॉब सर्च कर सकते है और आसानी से जॉब पा सकते है, इस app को पहले से ही 1 करोड़ (10milion ) डाउनलोड करके use कर रहे है, आप भी इस app पर रजिस्टर करके आसानी से जॉब पा सकते है
naukri.com पर अप्लाई करने के लिए आपको play store से app को install करना होगा app इंस्टाल करने के बाद आपको register free पर क्लिक करना है अपना new account बनाने के लिए , फिर आपको अपनी कुछ personal details भरनी होगी जैसे , Name, Mobile No. , Email. Id , password आदि
फिर आपको register पर click करना है , फिर आपको आपकी जॉब से related कुछ qutions पूछे जायेंगे जैसे आपकी education कितनी है आप सैलरी चाहते हो आदि ये सब भरने के बाद आपकी पूरी प्रोफाइल बन जाएगी
फिर आपने जैसी प्रोफाइल बनायीं होगी उससे related जॉब्स आपको Naukri.com के home page पर दिखाई देंगी जिससे आप आसानी से किसी भी जॉब पर click करके अप्लाई कर सकते है,
और आपको search का option भी मिलता है आप उस पर भी अपनी योग्यता के अनुसार कोई भी जॉब search कर सकते है उसके लिए search वाले ऑप्शन पर क्लिक करके जिस भी field में आप जॉब चाहते है search करे और जिस भी location में आप आप जॉब करना चाहे उससे टाइप करके सर्च करे , आपके सामने उसी से रिलेटेड जॉब आ जाएंगी और प्रोफाइल बनने के बाद कंपनी भी आपको जॉब के लिए call या mail करती है
इस app से आप अपनी मनचाही नौकरी अच्छी कंपनी में पा सकते है बस आपको रोज 15 -20 मिनट app पर active रहना है, जिससे आपको जॉब मिल सके !
और भी कई apps है जो आपको मदद करती है अच्छी Jobs पाने के लिए आपको बस उन apps पर रजिस्टर करना होता है, और अपनी मनपसंद जॉब के लिए अप्लाई करना होता है , और कुछ ही कुछ ही समय में आपको जॉब मिल जाती है, कुछ और apps जिन पर आप रजिस्टर करके जॉब ढूंढ सकते है -
Post a Comment