वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप | वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाए ?

आज के समय मे हर व्यक्ति यह चाहता है की वह ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाए क्युकी महंगाई इतनी बढ़ चुकी है की लोग जितना भी कमाए कम ही होता है साथ साथ यदि किसी व्यक्ति की नौकरी या कोई काम जो वह पैसे कमाने के लिए करता है न हो या छुट जाए तो और भी ज्यादा पैसों से संबंधित समस्याए होती हैं लेकिन आज समय जैसे जैसे टेक्नोलॉजी का विकास हुआ है, लोग पैसे कमाने के अलग अलग तरीको से पैसा कमा रहे है जब से इंटरनेट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लोग जुड़े है,लोग और भी अलग अलग तरीको से पैसे कमा रहे है, और इस आर्टिकल मे भी आपको कुछ ऐसी की जानकारी प्राप्त होगी जिसमे आप केवल  अपनी मन पसंदीदा वीडियो को देखकर और वीडियो अपलोड पैसे कमा सकते है तो आइये जानते है कि ऐसे कौन-कौन से Video Dekhkar Paise Kamane Wala App है और वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाए .... 

Video Dekhkar Paise Kamane Wala App

Video Dekhkar Paise Kamane Wala App | वीडियो देखकर पैसे कैसे कमाए ?

आज कल हर कोई अपने मनोरंजन के लिए किसी न किसी अप्स या किसी वेबसाइट पर अपनी मनपसंद वीडियो देखते है या वीडियो बनाते है  फिर चाहे वो youtube हो या फिर प्ले स्टोर के अप्स लोग अलग अलग प्लेटफॉर्म पर वीडियो को देखते और कुछ लोग तो पूरा दिन अलग अलग शॉर्ट वीडियो देखते रहते है और अपनी वीडियो बनाकर भी वीडियो अपलोड करते है , परंतु इतना समय वीडियो देखकर खराब करने के बाद भी उन्हे कोई भी फायदा होता परंतु यदि ऐसा हो की आप वीडियो देखकर अपना मनोरंजन भी कर ले और साथ साथ आपकी कमाई भी उसी से हो जाए तो आपका समय जो आप वीडियो देखने मे बर्बाद कर देते हो उससे भी आप कमाई कर सकोगे वो भी बहुत अच्छी कमाई तो फिर जानते है की आप कैसे केवल अपनी मन पसंदीदा वीडियो देखकर पैसे कमा सकते है... 


Hipi App के द्वारा 

Hipi App एक वीडियो क्रिएटिंग पैसा कमाने वाला ऐप है यह एक ऐसा वीडियो देखकर रियल पैसे कमाने वाला ऐप है, जिसके माध्यम से आप अपनी मन पसंदीदा वीडियो देखकर और वीडियोस बनाकर भी पैसे कमा सकते है , यह एक एक 100% विश्वशनीय सोशल मीडिया पैसा कमाने वाला एक बेस्ट ऐप है जिसके 1करोड़ से भी यूजर है जो आपको मौका देता है की आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और इस ऐप्प  के माध्यम से वीडियोस को देखकर और वीडियोस को बनाकर पैसे कमाए और इसके लिए आपका अकाउंट Hipi App पर होना चाहिए Hipi App पर अकाउंट बनाने के लिए आपको Play Store से Hipi App  इंस्टाल या क्रोम ब्राउज़र से Hipi App Download  कर लेना है फिर आपको ऐप्प को ओपन करके प्रोफाइल वाले बटन पर क्लिक करना है फिर आपके सामने 3ऑप्शन आएंगे जिनका चयन करके आप Sign Up कर सकते है जिसमे की (1. फ़ोन या ईमेल के द्वारा 2 फेसबुक के द्वारा 3 Google अकाउंट के द्वारा ) आप तीनो में से किसी भी एक ऑप्शन का चयन करके Sign Up कर सकते है Sign Up करने के बाद आपके सामने आपकी प्रोफाइल दिखेगी आपको आपकी प्रोफाइल के ऊपर की साइड एक गिफ्ट का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें, फिर आपको कुछ Level  मिलेंगे जिसमे आपको बताया जायेगा की आप कितनी वीडियोस देखंगे तो आपको कितने पैसे मिलेंगे उसके बाद वीडियोस देखकर पैसे कमाने के लिए Claim Now पर क्लिक कर दे फिर आप जैसे जैसे वीडियो देखेंगे आपको स्पिन करने के लिए मिलेगा और आप स्पिन करते है तो आपको कुछ Coin मिलते है जो पैसों मे convert होकर आपको मिलेंगे परन्तु इस बात का अवश्य ध्यान रखे जितनी भी वीडियोस देखे उसे पूरा देखे ताकि उसके पैसे आपको मिल सके और साथ साथ यदि आप वीडियो बनाकर और वीडियो अपलोड भी पैसे कमाना चाहते है तो आप इस पैसा कमाने वाला ऐप के माध्यम से कमाई कर सकते है इसके लिए आपको आपकी प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और नीचे Create Video पर क्लिक करके वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते है , फिर जो भी Coin आप इस बेस्ट ऐप से कमाते है उसे निकलने के लिए ऊपर की तरफ तीन डॉट्स (... ) पर क्लिक करना है और coins वाले ऑप्शन पर क्लिक करे फिर (Redeem Coins ) पर क्लिक करना है , उसके बाद आप अपने कमाए हुए पैसो को अपने बैंक अकाउंट में निकाल सकते है !

Cash Earning Givvy Video App के द्वारा  

Cash Earning App Givvy Video ऐप्प एक ऐसा पैसा कमाने वाला बेस्ट ऐप  है जिसके द्वारा आप वीडियो देखकर और अपनी बनाकर और इस ऐप्प पर  वीडियो अपलोड करके  डॉलर में पैसे कमा सकते है आप जितनी ज्यादा वीडियो इस ऐप्प पर देखेंगे उतने ही अच्छे पैसे आप इस काम के कमा पाएंगे इसके आपको Google Play Store से Cash Earning App Givvy Video लिखकर ऐप्प को इंस्टाल कर लेना है फिर भाषा का चयन करके Save वाले बटन पर क्लिक करना है, फिर जो भी परमिशन मांगे उसे उसे Agree करके अपनी एक Gmail id डाल दे फिर Terms And Condition वाले बटन पर क्लिक करके Continue पर क्लिक करे फिर आपके सामने Cash Earning App Givvy Video का होम पेज खुलेगा और आपके सामने अलग अलग वीडियोस गाने,कोमेडी वीडियो होंगी आप जिस भी वीडियो को देखना चाहते है उस वीडियो देखकर पैसा कमाए जिंतनी ज्यादा वीडियोस आप देखेंगे उतने ही अच्छे पैसे आप कमा पाएंगे, और अपने पैसो को निकालने के लिए सबसे ऊपर अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करके Widraw वाले बटन पर क्लिक कीजिये आपको यह कई सारे ऑप्शन मिल जायेंगे पैसे निकालने के आप जिस भी तरीके से पैसे निकलना चाहते है उसका चयन करके निकाल सकते है और वीडियो देखकर तो आप पैसे कमाएंगे ही साथ साथ अन्य तरीके जैसे गाने सुनकर और कुछ मिनट के सर्वे करके भी आप इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अच्छे पैसे कमा सकते है!

Chingari App के द्वारा

Chingari App भी एक ऐसा पैसा कमाने वाला एक बेस्ट ऐप है जिसमे आपको विडियोस देखने के पैसे मिलते है आप और यह बहुत की प्रसिद् और 100℅ विश्वसनीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और पैसा कमाने वाला ऐप है जो आपको वीडियो व्यू करने के बहुत अच्छे पैसे देता  है, और  इस वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप को Google Play Store से Chingari App  लिखकर एप इंस्टाल या क्रोम ब्राउज़र से Hipi App Download  कर लेना है, फिर ऐप्प को ओपन करने के बाद भाषा जिस भी भाषा में आप इस ऐप्प को चलाना चाहते है है उसका चयन करने के बाद आप किस भाषा में वीडियो देखना चाहते है उसका चयन करे उसके फिर Chingari App चालू हो जायेगा फिर आपको इस ऐप्प पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए निचे दिए गए वॉलेट वाले बटन पर क्लिक करना है फिर आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर अपना नाम टाइप करना है फिर अपना जेंडर(Male,Female,Other ) का चयन करना है फिर आपको आपकी उम्र का चयन करना है उसके बाद next पर क्लिक कर दे आपकी प्रोफाइल Chingari App पर बन जाएगी प्रोफाइल बनाने के बाद वीडियो देखकर पैसे कमाने के लिए आपको आपको वॉलेट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, यह आपको Be Part of a Creator Economy के नीचे Activate वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, फिर आपको एक एरो का साइन पर क्लिक करके आपको पिन कोड बनाना है जिससे आप इस ऐप्प पर ट्रांजैक्शन कर  आप अपनी ऐसा पिन बनाये जो आपको आसानी से याद रहे, फिर आपके सामने कुछ Security Question आते है आपको उनका उत्तर देकर Save My Answer पर क्लिक कर देना है, आपका Gari wallet जिसमे आपके काम किये हुए पैसे आएंगे वह activate हो जायेगा  फिर आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे (1.Activated mining 2. Go To Wallet ) अगर आपके पास कोई Invite Code है तो आप पहला वाला ऑप्शन का चयन करके Invite ode डाल दे और यदि आपके पास Invite Code नहीं है तो आप दूसरे वाले ऑप्शन का चयन चयन कर सकते है ओर  Chingari App से वीडियो देखकर पैसा कमाए, और Chingari App से कमाए हुए पैसे निकलने के लिए Wallet वाले ऑप्शन पर क्लिक करे फिर Send Wallet पर क्लिक करे उसके बाद Complete KYC पर क्लिक करके अपना (आधार कार्ड, पैन कार्ड )  डालकर वेरीफाई कर ले फिर आप जो भी पैसे कमाएंगे उससे (Coinswitch,Wazirx )के माध्यम से ट्रांसफर करके अपने बैंक अकाउंट में ले सकते हो !


वीडियो देखकर कितना पैसा कमा सकते है ?

वीडियो देखकर आप कितना पैसा कमा सकते है यह इस बात पर निर्भर करता है की आप कितना समय इस काम को करते है यदि आप ज्यादा से ज्यादा वीडियो देखकर पैसा कमाने वाले  ऐप पर ज्यादा से ज्यादा अपना समय देते  है और काम करते है तो आप उतने ही अच्छे पैसे कमाएंगे, आप वीडियो देखकर 300- 600 रूपए रोज कमा सकते है लेकिन आप 300-700 रूपए रोज तब कमा पाएंगे जब आप  विडिओ देखकर पैसा कमाने वाला ऐप पर अपना ज्यादा से ज्यादा समय देते है लकिन यदि आप यह सोचते है की आप केवल वीडियो देखकर ही लाखो रूपए महीना कमा लेंगे तो ऐसा नहीं है क्युकी कोई भी ऐप्प आपको केवल वीडियो व्यू के लाखो रूपए महीना नहीं देगी, लेकिन यदि आप यूट्यूब और अन्य वीडियो ऐप्प पर वीडियो बनाकर लाखो \रूपए महीना कमा सकते है लकिन यदि आप उसमे भी मेहनत करके और समय समय पर वीडियो बनाकर डालते है !


निष्कर्ष 

इस आर्टिकल के माध्यम हमने ये जानकारी देने का प्रयत्न किया की Video Dekhkar Paise Kamane Wala App कौन से  है  और वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप से सम्बंधित उपयोगी जानकारी जो आपको  पैसे कमाने के लिए महत्वपूर्ण होगी और आप यह जान पाएंगे की Video Dekhkar Paise Kaise Kamaye  ,आशा करता हूँ की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा ,और यदि आपको इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स में बताये ! 


F&Q 

Q.1 कौन सा ऐप वीडियो देखने के पैसे देता है?
Ans. गूगल प्ले स्टोर पर कई सारे ऐसे ऍप्स है जो वीडियोस देखने के पैसे देते है जैसे (Hipi App,Cash Earning App Givvy Video, Chingari App) आदि ऍप्स जिनपर आप केवल वीडियोस को देखकर ही पैसे कमा सकते है !

Q.2 रील देखकर पैसे कैसे कमाए?
Ans. रील देखकर भी आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है ,बहुत से ऐसे ऍप्स है जो आपको केवल रील्स को देखने के पैसे देते है जैसे (Chingari App, Hipi App,Cash Earning App Givvy Video) इन ऍप्स पर आप छोटी छोटी रील्स देखकर पैसे कमा सकते है !

Q. 3 क्या भारत में वीडियो देखकर पैसा कमाना संभव है?
Ans. जी हां आप भारत में वीडियो देखकर पैसे कमा सकते है भारत में ही ऐसे बहुत सारे ऍप्स जो आपको मौका  देते है की आप केवल वीडियोस को देखकर पैसे कमाए जैसे (Chingari App, Hipi App,Cash Earning App Givvy Video) आदि पर आप भारत में ही वीडियोस को देखकर या वीडियोस को बनाकर भी पैसे कमा सकते है !

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.