365 दिन चलने वाला बिजनेस | 365 Din Chalne Wala Business

आज कल के इस वर्तमान समय मे  अच्छी नौकरी  मिलना  और सफल और अच्छा  Business करना दोनों ही  काफी  मुश्किल है , क्युकी  अगर बात नौकरी की करे तो  हमारे देश मे बरोजगारी इतनी है , की  एक होनहार व्यक्ति  को भी  छोटी  मोटी  नौकरी के लिए भी बहुत  परिश्रम करना पड़ता है , ओर उसके बाद भी  यदि नौकरी मिल भी जाती है , तो  उसकी आय  बहुत ही  कम होती  है , ऐसे मे अगर व्यक्ति सरकारी नौकरी के बारे मे सोचे भी तो आज कल सरकारी नौकरी  मे  जिस पद मे भर्ती निकलती है  वो वैकन्सी बहुत कम  होती है , ओर  अगर  कोशिश की भी जाए नौकरी पाने की  तो  बेरोजगारी  इतनी है , की  लाखों लोग  apply  करते जिससे compitation बहुत बढ़ जाता है , ओर नौकरी मिलना असंभव  सा हो जाता है ,जिस वजह से  व्यक्ति  कोई बिजनेस करने की सोचता है जो 365 दिन चलने वाला बिजनेस  हो  , परंतु बिज़नेस  करने के लिए भी बहुत सी  कठिनाइया  आती है  जैसे  यदि  कोई छोटा बिजनेस करने के बारे भी सोचता है , तो  भी उसे अपने बिजनेस को करने के लिए  शुरुआत मे  ज्यादा पैसों की जरूरत होती है , क्युकी  वर्तमान मे तेजी से बढ़ रही  महगाई  की वजह से  हर चीज महंगी हो गई है , ओर  बिजनेस मे लगने वाला  आवश्यक सामान आपके बिजनेस के अनुसार  बहुत  जरूरी है , परंतु एक  एक माध्यम वर्गीय  व्यक्ति जो अपनी आय  पर  ही निर्भर हो वो अगर बिजनेस करना चाहे भी तो नहीं कर सकेगा  , परंतु आज मे जिन बिजनेस के बारे मे बताने जा रहा हूँ वो 12 महीने चलने वाला बिजनेस है जिसे आप आसानी से समझ कर  उसे  शुरू कर सकते है , उसे करने के लिए आपको शुरुआत मे ज्यादा पैसा लगाने की आवश्यकता नहीं है , शुरुआत  मे आप  इसे कम पैसों मे भी कर सकते है  , ओर कम लागत के साथ -साथ  ये  बिजनेस तेजी से चलने वाले बिजनेस है , तो  आईए जानते है की  आप  कम लागत मे  365 दिन चलने वाला बिजनेस कौन से है ... 

   365 दिन चलने वाला बिजनेस | 365 Din Chalne Wala Business 

  Also Read This >>> 5000 me kon sa business kare

पानी की बोतलों का बिजनेस  

1. पानी का बिजनेस की शुरुआत 

आज के समय में पीने  के  लिए स्वच्छ पानी मिलना काफी मुश्किल हो गया है, और जो हमारे घरो में पानी आता है जिसे हम रोजमर्रा के काम के लिए तो इस्तेमाल कर सकते है लेकिन पीने  के लिए ज्यादातर लोग उपयोग नहीं करते क्युकी  उसमे कई सारे बैक्टीरिया और गंदगी होती है जिसे हम सामान्यत आखो से नहीं देख सकते और इसी वजह से कई सारी  पानी की बीमारिया हो रही है , इसलिए आपने देखा होगा की लोग अपने घरो में पीने के लिए  पानी की बोतल  मंगवाते है, क्युकी इन बोतलों में जो पानी की बोतल  (water bottle) आती  है , वो फ़िल्टर होकर आता है, इसलिए लोग ज्यादातर पिने के पानी के  लिए इन पानी की बोतलों का उपयोग करते है, और इसी वजह से ज्यादातर लोग इसी Business को करने के तरीके जैसे पानी की बोतल का बिजनेस कैसे करे? खोजते  है,और साफ़ पानी की मांग की वजह से ये बिजनेस  सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस में से एक है आइये जानते है इस बिजनेस के बारे में 

2.  पानी प्लांट लगाने के लिए आवश्यक वस्तुए 

(a). पानी की व्यवस्था :

मिनरल वाटर प्लांट के लिए आपको कुछ जरुरी सामानो की आवश्यकता पड़ेगी, जिससे आप ये समझ पाएंगे कि मिनरल वाटर प्लांट कैसे शुरू किया जाये? सबसे पहले एक ऐसी जगह का चयन करे, जिस जगह से आप पानी ले सके, इसके लिए आप अपने घर में summer सीवर लगवा सकते है, या सामान्य मोटर के पानी का इस्तमाल कर सकते है, और यदि आप ऐसी जगह पर रहते है जहा ये सुविधा उपलब्ध नहीं है तो ऐसी जगह पर पन्नी प्लांट लगाए जहा पानी के स्त्रोत उपलब्ध हो जैसे (नदी तालाब आदि ) 

(b).पानी को शुद्ध करने के  लिए मशीन : 

पानी करने के लिए पानी  शुद्ध करने वाली मशीन (मिनरल वाटर प्लांट मशीन)लेनी होगी , ये मिनरल वॉटर प्लांट  मशीन आपके द्वारा उपयोग किये गए पानी को शुद्ध करेगी इस मशीन को खरीदने के लिए आप इंटरनेट के माध्यम से या आस पास के  water suppliers जो पानी की supply करते है, उनसे सम्पर्क करके मशीन के बारे में पता कर सकते है 

(c).  पानी का टेंकर ,पाइप और जार 

पानी को भरने के लिए आपको एक टैंकर की आवश्यकता पड़ेगी जिसमे आप पानी को भर सके और साथ में एक पाइप जिससे जार या बोत्तलो में पानी डाल सके और पानी supply करने के लिए पानी वाले जार या बोत्तले लेनी होगी 

(d). पानी प्लांट के लिए जरुरी दस्तवेजो की आवश्यकता: 

पानी प्लांट को लगाने के लिए आपको कुछ जरुरी दस्तावेजों और मिनरल वाटर प्लांट लाइसेंस की आवश्यकता होगी जिससे आप अपना water bottle का ये बिज़नेस बिना किसी रुकावट के कर सके!  – कच्चे और मिनरल वाटर की गुणवत्ता परीक्षण रिपोर्ट,BSI(Bureau of Indian Standards) का ISO सर्टिफिकेट, SSI / MSME पंजीकरण,प्रदूषण नियंत्रण / NOC सर्टिफिकेट,ट्रेडमार्क पंजीकरण , Fssai License,श्रमिकों के लिए चिकित्सा प्रमाण पत्र आदि!

2. पानी की बोतल का व्यवसाय है एक लाभदायक व्यवसाय 

कोई भी बिजनेस करने से पहले सभी से मन के ये सवाल जरूर आता है, की जिस भी  काम को हम करने जा रहे है, वो हमारे लिए कितना लाभदायक है और आने वाले समय में हमे उस काम से कितना फायदा होगा, परन्तु अगर बात की जाये पानी की बोतलों के बिजनेस की तो  ये बिज़नेस 12 महीने चलने वाला बिजनेस है ,क्युकी अगर बात की जाए पानी की बोतल का  20liter के जार की आपको ये 10 से 15 रूपए की या उससे कम लागत  लगेगी और उसी पानी की बोतल  के जार को आप 30 से 40 रूपए में बेच सकते है, जिससे आपको एक पानी के जार पर 25से30  रूपए का मुनाफा एक पानी के जार से होने वाला है, ऐसे में अगर आप रोज 80से 100  बोतलों को भी सप्लाई करेंगे तो हर महीने आप 60 हजार से 90 हजार तक कमा सकते है, आप चाहे  तो 1 से लीटर की छोटी बोतलों को भी दुकानों में supply भी कर सकते है,  काम की शुरुआत में पानी की बोतलों का मूल्य कम रखे ताकि आपके ग्राहक बन सके!  हर मौसम चाहे सर्दी हो या गर्मी आपका ये बिज़नेस हमेशा तेज़ी से चलेगा, क्युकी साफ़ पीने  के पानी की हर किसी को जरुरत होती है, आज कल लोग अपने घरो में ऑफिसो में दुकानों आदि में  पानी की बोतलों का  उपयोग करते है, 

परन्तु  अगर आपका  बजट इतना  नहीं है पानी प्लांट लगाने का तो आपके आस पास की जगह पर किसी न किसी ने पानी प्लांट लगाया होगा पानी की सप्लाई के लिए  वहाँ  जाकर बोतल सप्लाई की बात करे, ऐसा करने से  पानी प्लांट का मालिक आपको कम दामों में पानी की बोतले देगा जिससे आपका काम शुरू हो जायेगा और आप पानी प्लांट के मालिक से ही जानकारी ले सकते है कि  किन लोगो को पानी की बोतलों की जरुरत है, और आप अपने आप से भी जगह जगह जाकर जानकारी ले आप एक बैनर भी बनवा सकते है जिससे लोगो को पता लगे की आप पानी की सप्लाई करते है ,और कुछ समय  बाद  जब आपका ये बिज़नेस चलने  लगे तो आप अपना पानी प्लांट भी लगवा ले जिससे आपको ज्यादा मुनाफा हो !



 कपड़ों का बिजनेस 

कपड़ों के बिजनेस  का नाम सुनकर काफी लोग ये सोचते है की इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए  काफी पैसों की जरूरत होती है  जैसे (कच्चा माल , काम के लिए जगह , लेबर ) आदि !  और ज्यादातर कपड़ो का बिजनेस करने के लिए लोग इन्ही  तरीको से शुरुआत करते है, और यदि नयी दूकान में कपड़ो  की  दूकान खोलने के लिए माल भरते भी है तो भी लाखो रूपए की जरुरत पड़ती है, 

लेकिन ऐसा तरीका भी है जिससे आप कुछ पैसो में माल खरीदकर माल बैच सकते है, और काफी पैसा कमा सकते है, जिन कपड़ो का बिजनेस आपको करना है  उन्हें लॉट  का माल भी कहते है जो आपको बहुत ही सस्ते दामों में मिल जाते है, और हर शहर में ऐसी मार्किट लगती है जहा आप 30 -50 रूपए तक में कपड़ो को एक ही बार में बेचने के लिए ले, और अपना प्रॉफिट निकाल कर दूसरे बाजारों में बेच दे या सेल लगा दे , कुछ ही समय में आपका कपड़ो का ये बिजनेस काफी तेजी से चलेगा,इसके आलावा रोज में पहने जाने वाले कपडे जैसे half nikkar, बनियान ,   छोटे बच्चो के कपड़े आदि ,  को थोक मार्किट से खरीदकर बाजारों में बेच सकते है! 

 

फोटोकॉपी  की दूकान  

 फोटोकॉपी के बिजनेस का नाम सुनकर काफी  लोगो के मन में यही विचार आता है, की photocopy की दूकान से क्या कमाई होगी, क्युकी ज्यादातर हमने देखा है की फोटोकॉपी की दूकान पर एक photocopy के 2 से 3 रूपए में की जाती है , तो  200 -300 की भी कमाई हो जाये तो बड़ी बात है, और ज्यादातर ज्यादातर फोटोकॉपी की दुकाने  इसी तरह  चलती है परन्तु यदि इसी काम से रोज की कमाई  3000 से 5000 या इससे भी ज्यादा की हो हर कोई इसी बिज़नेस को करना चाहेगा और ये हर दिन चलने वाला बिजनेस में से एक है तो जानते है की photocopy ka business कैसे करे ?

(a). फोटोकॉपी की दूकान के लिए आवश्यक वस्तुए : 

फोटोकॉपी की दुकान के लिए आपको ज्यादा कुछ लेने की आवश्यकता नहीं बस कुछ आवश्यक  सामान जैसे  एक photocopy machine की आवश्यता होगी जो जिसे आप किसी मार्किट से या ऑनलाइन भी खरीद सकते है आये मशीन आपको 20 हज़ार से  60 हज़ार तक लागत में मिल जाएगी आप अपनी सुविधा और बजट के अनुसार ले सकते है , साथ ही साथ फोटो कॉपी करने वाले पेज  जिसे आप किसी भी stationery का सामान मिलता है वह से या होलसेल की दूकान से ले सकते है इससे ज्यादा फायदा होगा!

(b). फोटोकॉपी की दूकान के लिए जगह का चयन 

किसी भी काम को करने के लिए सबसे जरुरी होता है जगह का चयन और फोटोकॉपी के काम के लिए भी जगह का चयन करना काफी जरुरी है, जैसा की आप जानते है की फोटोकॉपी का काम ऐसी जगह पर चलने का ज्यादा अवसर होते है,जहा लोगो को photocopy की जरुरत हो वैसे तो सभी जगह इसकी जरुरत होती है परन्तु ऐसी जगह जहा ये काम ज्यादा तेजी से चले जैसे स्कूल, टूशन , कॉलेज ,आफिसों आदि के आस पास आप अपनी ये दूकान खोल सकते है ! 

(C). फोटोकॉपी का काम ज्यादा से ज्यादा मिलने के तरीके   

शुरुआत में जैसा की मैंने आपको बताया था, की photocopy के काम से भी आप रोज के 3000  से 5000  रूपए तक कमा सकते है, क्युकी यह 365 Din Chalne Wala Business है और इस business के लिए मै आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहा हूँ, जो शायद आपने पहली बार सुने हो आपके आस पास या जहा भी टूशन ,या स्कूल आदि है  , वहा  जाकर उनसे बात करे और उन्हें अपने फोटो कॉपी के काम के बारे में बताये और उनसे कहे की जो भी फोटोकॉपी से सम्बंधित काम है वो आपको दे और कि किस भी कीमत पर वो फोटोकॉपी करवाते है , उससे काम  आप उन्हें करके देंगे लकिन ध्यान रखे की आप कीमत उतनी  जिसमे आपका मुनाफा हो सके, 


कई ऐसे ट्यूशन संस्थान है जो समय समय पर टूशन से मिलने वाले नोट्स बच्चो को देते है उसके लिए उन्हें हजारो लाखो में फोटोकॉपी करवाते है, अगर आपको ये काम मिल जाता है तो कभी काम की कमी नहीं रहेगी और महीने में 50 हज़ार से 1 लाख या उससे ज्यादा भी कमा सकते है, आप  शुरुआत में अपने फोटोकॉपी के मूल्य और दुकानों के मुकाबले कम रखे , और यदि हो सके तो अपनी दूकान के स्कूल, टूशन , कॉलेज ,आफिसों आदि के बाहर अपने रेट लिस्ट के साथ बनवाकर लगवाए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को पता  और आपके काम में वृद्धि हो सके !


खाने पीने के सामान की सप्लाई 

खाने पीने  की सप्लाई का बिजनेस एक ऐसा बिज़नेस है जो 365 दिन चलने वाला बिजनेस है ,और यदि आप इस काम की शुरुआत  करते है तो  आपका ये काम 12 महीने  चलेगा और  ग्राहकों की  कोई कमी नहीं होने वाली क्युकी आपने देखा होगा की आजकल जगह जगह खाने पिने की दुकाने स्टाल आदि खुले होते है, ऐसे में सप्लाई का काम आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा और इस काम में आपके लिए कई सारे विकल्प खुल जाते है, बस आपको ये समझना होगा की किन जगहों पर किन चीज़ो की मांग है तो आईये जानते है की इस business से आप किन किन चीज़ो की सप्लाई कर सकते है,

(a). सूखे नाश्ते की सप्लाई

सुबह और शाम  समय ज्यादातर लोग चाय या कॉफ़ी जैसे पेय पदार्थ पीना पसंद करते है और उसके साथ नाश्ता जैसे बिस्कुट , नमकीन , पापे , फैंन आदि भी खाते है, इसीलिए जगह -जगह सूखे नाश्ते जैसे बिस्कुट , नमकीन , पापे , फैंन, ब्रेड  आदि की दुकाने खुली हुई है, ये काम आप दो तरीको से कर सकते है (1) सभी सामान को खुद से बनाकर बेचना (2) होलसेल मुल्य पर खरीदकर बेचना  यदि आप पहले तरीके को चुनते है तो आपको शुरुआत में ज्यादा निवेश करना होगा जैसे ( सामान बनाने के लिए जगह , कारीगर , और जो भी सामान आप बनाना चाहते है उसके लिए आवश्यक सामग्री, और सप्लाई करने के लिए साइकिल या  बाइक) आदि. परतु इस काम में बचत ज्यादा होगी और यदि आप दूसरा तरीका चुनते है, और शुरुआत में आपको इस काम के लिए आपको साइकिल या  बाइक की आवशकता है, जिससे आप इस काम की सप्लाई कर सके, और थोक रेट की दुकाने जहा से आप मार्किट रेट से कम दामों पर सामान ले सके और  पर दे सके,  और दोनों ही तरीको में  इस काम के लिए आपको जरुरत है की आप जगह जगह पर जाकर अपनी इस सप्लाई सेवा की बात करे, और अपने ग्राहकों के लिए दामों को ऐसा रखे वो  आपसे ही माल ख़रीदे और आपको भी फायदा हो 

(b). चाइनीज़ कच्चे खाने की  सप्लाई 

हमारे देश में सबसे ज्यादा खाये जाने वाले व्यंजनों में से एक है चाइनीज फास्ट फूड  जिनके स्टाल और दुकाने आपको जगह जगह पर देखने को मिलेंगे  और यह एक  शहर में चलने वाला बिज़नेस है जिसकी मांग शहरों में ज्यादा है, और धीरे धीरे गांव में भी प्रसिद हो रहा है , इस काम में 12 महीने तेजी रहती है, अगर आप  चाइनीज फास्ट फूड जैसे मोमोस चाउमीन स्प्रिंग रोल आदि को अपने घर पर बनाकर बेचेंगे तो कुछ ही समय में आपका काम का स्तर काफी बड़ा हो जाएगा, और इस काम की शुरुआत करने के लिए आपको ज्यादा लागत की भी जरुरत नहीं होती आप घर से या छोटी मोटी  किराये की दूकान लेके भी इस काम को कर सकते है और यदि आपको ये सब चीजे बनानी नहीं आती तो उसके आप इंटरनेट के माध्यम जैसे youtube, google  आदि से आसानी से सिख कर इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है ,शुरुआत में आर्डर लेने के लिए आपको  मेहनत करनी होगी , चाइनीज़ फ़ास्ट फ़ूड  की दुकानों पर बात करनी होगी, आर्डर में बढ़ोतरी के साथ साथ आपके आये में भी वृद्धि होगी !

(C).  डेरी प्रोडक्ट की सप्लाई 

दूध एक ऐसा पेय पदार्थ है , जिसे लगभग सभी को जरुरत होती है, और भारत और विदेश हर जगह दूध और इससे बनी चीजों लोग पसंद करते है जैसा की आप जानते है की डेयरी में क्या क्या आता है? डेरी में दूध से बने  प्रोडक्ट जैसे जैसे छाछ,दही ,मखन,पनीर, आदि इन्ही सब चीजों की आपको दुकानों पर सप्लाई करनी है और ये काम पुरे दिन का काम नहीं है ज्यादातर ये काम सुबह और शाम का है आपको पुरे दिन में 3 से 4 घंटे इस dairy products business को  करना है इसके साथ साथ आप दूसरा कोई भी काम कर सकते है ! इस काम को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको इस बात की जानकारी लेनी होगी की आपके या आस पास के एरिया में दूध की एजेंसी कहा है  जहा से दूध,दही,छाछ आदि ले सके ये एजेंसी आपको मार्किट के मूल्य से 1 या 2 रूपए कम में दूध,दही,छाछ आदि दे देती है इसका कारण  ये है की आप ज्यादा मात्रा में माल लेते हो , काम को शुरू करने के लिए आपको  कुछ आवश्यक चीजों की जरुरत होगी जिससे आप ये काम कर सके, जैसे(माल रखने के लिए फ्रिज 500से 1000 लीटर, सप्लाई के लिए बाइक या कोई मिनी गाड़ी ,  ) फ्रिज आप चाहे तो दूध की एजेंसी  से ले सकते है ! आपको दूकानो पर जहा डेरी प्रोडक्ट मिलते है वहा जाकर सप्लाई के काम की बात करनी है, और दुकानों पर जाकर बताना है, की जिस मूल्य पर वो माल लाते है उसी मुल्य आप उन्हें माल देंगे,ऐसे में दुकानदार के समय और माल लाने के लिए जो खपत लगती है उसकी बचत होगी और आपकी भी सप्लाई की मात्रा बढ़ेगी और साथ साथ अपना मोबाइल नंबर भी दे या विजिटिंग कार्ड बनवा ले, आप शुरुआत में ही अगर  आप 15 से 20 दुकानों पर भी दूध की सप्लाई करते हो तो इस बिज़नेस से  40000 से 60000 हज़ार रूपए तक महीने के कमा सकते हो !

कोरियर और पार्सल का बिजनेस 

आज के वर्तमान के समय में छोटी के छोटी और बड़ी से बड़ी वस्तुए आपको ऑनलाइन Ecommerce वेबसाइट या apps जैसे Amazon , Flipkart , Myntra आदि पर आसानी से प्राप्त हो जाती है और जिस भी कंपनी से आप अपना  ऑनलाइन सामान मंगवाते है वो किसी न किसी कोरियर कंपनी या  Courier Business कंपनी  के दवारा आपको प्राप्त होती है जिसके लिए  आपको किसी भी स्थान पर जाने की आवश्कता नहीं होती आपके दिए हुए पते पर ही प्राप्त हो जाती है , परन्तु जिस भी कोरियर कंपनी या  Courier Business कंपनी के द्वारा आपको सामान प्राप्त होता है उसे कोरियर सर्विस  कहते है जिसके लिए कंपनी उस कोरियर कंपनी को पुरे पार्सल का (जगह, वजन,साइज के अनुसार) कुछ हिस्सा  देती है  आसान शब्दों  में कहे तो किसी भी सामान  को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने  की प्रक्रिया जिसके लिए पैसे चुकाने पड़ते है, उसे कोरियर सर्विस  कहते है!

कोरियर  बिजनेस की शुरुआत कैसे करे ?

किसी भी business को करने से पहले हमे ये तय  करना होता है जिस भी बिजनेस का चयन समय में वो बिजनेस कितना चलेगा और उसमे कितनी प्रतियोगिता है, और Courier Business एक बेस्ट बिजनेस आईडिया है जिसे लोग सुरक्षित बिजनेस भी कहते है, क्युकी इस समय हर कंपनी या बिजनेस में सामान को एक जगह से दूसरी जगह भेजने के लिए कोरियर  सर्विस की जरुरत होती है किसी भी  business करने के लिए उस  काम  योजनाबद्ध तरीके से  करना होता है  तब ही आप किसी भी काम में सफल हो पाएंगे,आप  इस बिजनेस को तीन तरीको से यह जान सकते है की कोरियर  बिजनेस की शुरुआत कैसे करे  how to start courier business और अपने इस बिजनेस को बेहतर तरीके से कर सकते है 
a . अपनी खुद  की कोरियर कंपनी खोलना 
b . दूसरी कोरियर कंपनीयो  की फ्रेन्चाइसी लेकर बिजनेस करे  
c. कोरियर कंपनियों के साथ कमिशन पर काम करना 

(a). अपनी खुद  की कोरियर कंपनी खोलना : 

यदि आप अपनी खुद की कोरियर कंपनी से इस Courier Business  को शुरू करना चाहते है तो उसके लिए आपको पहले courier business plan करने की आवश्यकता है, जैसे आपको  एक ऐसी जगह का चयन करना होगा जो काफी बड़ी हो क्युकी इस काम के लिए आपको काफी जगह की जरुरत होगी और वह  जगह इतनी बड़ी होनी  चाहिए जहा आपका माल आसानी से आ सके और साथ में उस जगह पर एक बड़ी पार्किंग हो ताकि   आपके द्वारा लगाई गयी ट्रांसपोर्ट सर्विस और माल की लोडिंग और अनलोडिंग हो सके , और आवश्यक उपकरण जैसे बॉक्स,कार्टन , हैंड,डॉली ट्रक, टेप, कार्गो स्ट्रैप, मूविंग ब्लैंकेट और टेप, आदि  Courier Business  को चलाने के लिए employers,अपनी खुद की कंपनी के लिए खुद की  ट्रांसपोर्ट सर्विस और माल और सबसे महत्वपूर्ण अपनी अपनी कंपनी का रजिस्ट्रेशन करवाना ,जीएसटी और सर्विस टैक्स का रजिस्ट्रेशन,और साथ साथ बिज़नेस इंश्योरेंस ताकि अगर अगर कंपनी को कोई भी हानि हो तो रिकवर हो  सके और  कंपनी  से उठाकर ग्राहक को पार्सल करने तक की प्रक्रिया में लगने वाली लागत  की सुविधा इसके लिए एक बड़े निवेश की आवश्यकता होती है !अगर आप अपनी कंपनी खोलना चाहते है तो तीन सबसे महत्वपूर्ण सुविधाएं (ट्रांसपोर्टेशन, लोजिस्टिक, वेयरहाउस ) इनकी लागत में ज्यादा निवेश की आवश्यकता है  अगर आप शुरुआत में ज्यादा निवेश कर सकते है तो आपके लिए यह तरीका सबसे  उत्तम है 


अन्यथा आप दूसरे तरीके से भी इस काम को कर सकते है। ... 

  (b) . दूसरी कोरियर कंपनीयो  की फ्रेन्चाइसी लेकर बिजनेस करें 

 

आप दूसरी कोरियर कंपनीयो  की कोरियर बिजनेस फ्रैंचाइज़ी (courier business franchise) लेकर Courier Business  कर सकते है, जिसके लिए आपको पहले से ही कोरियर  सेवा प्रदान कर रही कंपनियों से 
(courier business franchise)  लेनी है, कई सारी  कम्पनिया है जो अपनी कंपनी की फ्रेन्चाइसी प्रदान करती उनमे से कुछ के नाम ये है  first flightEkart, BLUEDART,  Xpressbees ,DTDC courier service   आदि 

फ्रेन्चाइसी लेने के लिए आपके पास 

(a) कोई दूकान या हॉल जो 300 square feet या उससे अधिक हो ,
(b)2 से 3 डिलीवरी बॉय 
(c) P . C. /लैपटॉप/कंप्यूटर  ,प्रिंटर, स्कैनर और इन्टरनेट कनेक्शन 

बाकी अलग अलग कंपनी के अनुसार अलग अलग requirement होती है  आदि की व्यवस्था 

कोरियर कंपनी की फ्रेन्चाइसी लेने के लिए जरुरी Documents जैसे  

 (a).आधार कार्ड 
(b). पेन कार्ड 
(c).वोटर  Id कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस / राशन कार्ड 
(d).पासपोर्ट साइज फोटो 
(e).बिजली के बिल की फोटोकॉपी / बैंक के पहले पेज की फोटो कॉपी /डिमांड ड्राफ्ट की फोटोकॉपी 
(f).मोबाइल नंबर 
(g).Email 
(h) .GST Number 
(i) .NOC Certificate 
    आदि। ... 

इन सभी तरीको  से आप अपना कोरियर का बिजनेस खोल सकते है, 
इसके साथ साथ आप ऑनलाइन  के साथ साथ ऑफलाइन भी दुकानों पर  जाकर अपने Courier Business  की बात करे, और साथ साथ अपने काम के पर्चे बनवाकर अपने एरिया में बाटे इसके साथ ही अपने बैनर जगह जगह लगवाए और आज कल इस इंटरनेट के ज़माने में आप किसी बड़े youtuber से अपने बिजनेस के लिए वीडियो बनवा लीजिये ताकि आपका काम हर जगह फेल सके आप Google  ADS.  की मदद से भी अपने बिजनेस का प्रमोशन करवा सकते है, और आप इस काम में कामयाबी और पैसा हासिल कर सके !

(c). कोरियर कंपनियों के साथ कमिशन पर काम करना 

आप चाहे तो जो लोग कंपनी की courier business franchise लेकर अपना Courier Business  करते है, उनके साथ  यह काम  कमीशन बेस पर काम कर सकते है, जिसमे आपको मार्किट में जाकर कोरियर कम्पनी के लिए आर्डर लाने होंगे उसके लिए आपको (per आर्डर) के बेस पर कमिशन मिलता है, इस काम से आपको मार्किट की नॉलेज भी हो जाएगी और अगर भविष्य में आप चाहे तो अपना Courier Business  भी शुरू कर सकते है !

निष्कर्ष: 

इस पोस्ट के माध्यम से आपको ये बताने का प्रयत्न किया की कैसे आप 365 दिन चलने वाला बिजनेस  और बिजनेस में सफल कैसे हो वो भी जानकारी दी  और कुछ  ऐसी टिप्स शेयर की जिससे आप अपने ब को न ही केवल शुरू कर सकते है बल्कि उसमे सफलता भी हासिल कर पाएंगे आशा करता हूँ की ये जानकारी आपके बिज़नेस के लिए मदद करेगी अगर आपको हमारी ये जानकारी पसंद आये तो शेयर करे !

F&Q:

Q;1 कौन से धंधे में सबसे ज्यादा पैसा है?

Ans. यदि आप जानना चाहते  है की कौन सा ऐसा business है, जिसमे सबसे ज्यादा पैसा है, प्रत्येक बिजनेस जिसमे आप अपना समय के साथ साथ उसे समझ कर  वर्तमान और आने वाले समय में वो कितना चलेगा,  उसे जान कर उस  business को करते है, तो चाहे वो बिजनेस छोटा हो बड़ा आपको पैसा और सफलता दोनों देता है !

Q :2 सबसे फास्ट चलने वाला बिजनेस कौन सा है?

Ans:2  वैसे तो बिजनेस आपकी मेहनत अनुभव और आपको उस काम की कितनी  जानकारी है उस पर निर्भर करता है परन्तु यदि देखा जाये तो सबसे जल्दी और तेज चलने वाला बिजनेस खाने पीने का बिजनेस , कपड़ो का बिजनेस,  चाय का बिजनेस मेडिकल स्टोर का बिजनेस, डेरी का बिजनेस   आदि का बिजनेस है!   

Q:3 गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है?
Ans 3  गाँव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस सब्जियों का बिजनेस, दूध का बिजनेस , आटे की चक्की की दूकान , आदि 


Q :4 भविष्य में चलने वाला बिजनेस कौन सा है? 
ANS:4 भविष्य में सबसे ज्यादा चलने वाला business पीने के पानी का बिजनेस , दवाइयों का बिजनेस,ऑनलाइन Ecommerceबिजनेस है चाहे वो किसी भी सामान  हो !

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.