Zomato Me Job Kaise Kare | जोमैटो डिलीवरी बॉय बनकर आर्डर पूरा करने तक की पूरी जानकारी

आज के समय में व्यक्ति पैसे कमाने के लिए हर तरीके के प्रयास करता है और जगह जगह काम की तलाश करता है, कई बार लोगो को उनकी इच्छा अनुसार अच्छी नौकरी मिल जाती है पर कई बार ऐसा भी होता है की हर जगह प्रयास करने के बाद भी वह बेरोजगार रहता है या कही काम करता भी है तो उससे इतनी अच्छी सैलरी नहीं मिलती, परन्तु फिर भी इस समय कुछ ऐसे  काम है जिन्हे करके आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है वो भी अपनी सुविधा अनुसार समय का चयन करके और इस काम को करके आप महीने में काफी अच्छा पैसा कमा सकते है और यह काम आप फुल टाइम या पार्ट टाइम अपने खाली समय में कर सकते है तो चलिए जानते है की Zomato Me Job Kaise Kare और Zomato Job से संबंधित आवश्यक जांनकारी जो आपको Zomato पर काम को करने में उपयोगी होगी...
 
Zomato Me Job Kaise Kare

Zomato Me Job Kaise Kare  

जोमैटो एक मोबाइल ऐप है जिसका उपयोग करके आप पैसा कमा सकते है इसके लिए आपको जोमैटो एप  पर अपनी आईडी  बनानी होती है फिर इसी ऐप्प के माध्यम से आपको बताया जाता है की आपको किस तरह से आप  काम को करना है परन्तु जोमैटो एप पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपके पास  कुछ दस्तावेज होने आवश्यक है  जिसके द्वारा आप जोमैटो एप के माध्यम Zomato Job करके पैसे कमा सकते है !


Zomato पर फूड डिलीवरी करके पैसे कैसे कमाए

आप जोमाटो के डिलीवरी बॉय बनकर खाने की डिलीवरी करके पैसा कमा सकते है और पर ऑर्डर मे आपको पैसे मिले और जोमैटो पर काम करके लोग काफी अच्छा पैसा पूरे दिन मे कमा लेते है लेकिन Zomato  का Delivery बॉय बनने के लिए आपके पास कुछ जरूरी चीज़े और दस्तावेज होने चाहिए जिससे आप Zomato  पर अपनी आईडी बनकर पैसे कमा सकें तो चलिए जानते है आपको किस तरह अपनी आईडी बनाकर  रेजिस्टर करना है और कौन कौन सी चीज़ आपके इस काम के लिए आवश्यक है और id बनाने के बाद कैसे आप delivery बॉय बनकर पैसा कमा सकते है
Zomato Me Job Kaise Kare


जोमाटो डिलीवरी बॉय बनने के लिए आवश्यक चीज़े 

जोमाटो का डिलीवरी बॉय बनने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक चीज़े होना जरुरी है जिसके द्वारा आप जोमाटो पर काम कर सके और पैसे कमा सके कुछ आवश्यक चीज़े जो आपको Zomato का डिलीवरी बॉय बनाएगी वह इस प्रकार है :

1. खाने की डिलीवरी करने के लिए वाहन : आपके पास खाने के आर्डर को पहुंचने के लिए कोई वाहन होना चाहिए यदि आपके पास (बाइक, स्कूटी , इलेक्ट्रिक बाइक  ) है तो आप जोमैटो में काम कर सकते है या यदि नहीं है तो Zomato में एक ऑप्शन दिया जाता है जिसमे आप किराये पर इलैक्ट्रिक स्कूटर लेकर काम कर सकते है  परन्तु यदि आप बाइक या स्कूटी का चयन करके आईडी बनाते है तो आपके पास लाइसेंस होना चाहिए और गाडी की RC तब आप बाइक या स्कूटी से Zomato पर आईडी बना कर काम कर सकते है !

2 मोबाइल फ़ोन : आपके पास एक Android   मोबाइल होना चाहिए जिसमे आपकी जोमैटो की आईडी बन सके और उस आईडी को आप फ़ोन में चलाकर Zomato Job कर सके !

3 जरुरी दस्तावेज़ :  जोमाटो पर अपनी डिलीवरी बॉय की आईडी बंनाने के लिए आपके पास कुछ जरुरी दस्तावेज होने चाहिए  जिनके द्वारा आप जोमैटो पर अपनी आईडी बना सके और काम कर सके जो नीचे दिए गए है : 
1 आधार कार्ड 
2 पैन कार्ड  
3 बैंक अकाउंट खाता                             
4(ड्राइविंग लाइसेंस और  RC )  यदि आप  बाइक या स्कूटी का चयन करके आईडी बनाते है 

4. रजिस्ट्रेशन फ़ीस : जोमाटो में जॉइनिंग करने के लिए आपको 1000 से 2000 हज़ार रूपए देने होते है यह फीस आपके जगह के अनुसार कम या ज्यादा हो सकते है  और यह फीस इसलिए देनी होती है क्युकी आपको जोमैटो की तरफ से उन्ही की कंपनी का एक बैग और 1 या या दो टीशर्ट दी जाती है यदि आप पुरे पैसे एक साथ नहीं दे सकते तो कुछ पैसे पहले जमा करवाने के बाद थोड़े थोड़े करके बाकी पैसे आपकी सैलरी में से कट जाते है !

यह सब आवश्यक चीज़ो के द्वारा आप Zomato पर अपना रजिस्टर कर सकते है अब जानते है की किस  अपने मोबाइल पर रजिस्ट्रेशन करके अपनी आईडी बना सकते है 
                                                      

जोमाटो ऐप्प डाउनलोड करके आईडी कैसे बनाये ( How To Apply Zomato Delivery Job)

 1.जोमेटो ऐप्प को डाउनलोड करने के लिए आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर पर Zomato Delivery Partner टाइप करे !

2.यदि आप क्रोम ब्राउज़र से ऐप्प डाउनलोड करना चाहते है तो Zomato Delivery Partner टाइप करने के बाद आपको https://www.zomato.com/deliver-food/ इस इस तरह की लिंक पर क्लिक करना है और अपना मोबाइल नंबर, नाम और अपनी जगह चुनकर ऐप्प डाउनलोड  कर कर लेना है और परमिशन को allow  करके फ़ोन में ऐप्प इंस्टॉल कर ले !

3.ऐप्प इनस्टॉल करने के बाद आप किस भाषा में ऐप्प चलाना चाहते है उसका चयन करे ! 

4.फिर अपना मोबाइल नंबर डालकर OTP डाले! 

5. उसके बाद आप अपने आधार कार्ड को वेरिफाई करे जो मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड में लिंक है आपको   यहा पर आपको दो ऑप्शन मिलेंगे जिसमे पहले ऑप्शन  मे आपको अपने आधार कार्ड को वेरिफाई करना है और दूसरे ऑप्शन मे आप बिना आधार कार्ड को वेरिफाई किये आगे बढ़ सकते है  परंतु यदि आप आधार कार्ड वेरिफिकेशन करते है तो आपकी रजिस्ट्रेशन फीस थोड़ी कम हो जायेगी और आप उसे इंस्टालमेंट मे धीरे धीरे करके भी दे सकते है और यदि आप आधार कार्ड वेरिफिकेशन नहीं करना चाहते तो आप अपने पैन कार्ड की डिटेल्स डाल कर कार्ड फोटो खींच कर वैरिफिकेशन कर सकते है !

6 यदि आप बाइक या स्कूटी के लिए आईडी बना रहे है तो आपको अड्रेस प्रूफ में (DL NO. या वोटर आईडी कार्ड ) की फोटो देनी पड़ सकती है और यदि इलैक्ट्रिकल बाइक आदि के लिए आईडी बना रहे है तो इसकी जरुरत नहीं पड़ेगी ! 

7. फिर आपको अपनी एक सेल्फी लेनी है सेल्फी लेते समय ध्यान ध्यान रखे की जब आप सेल्फी ले रहे होंगे उस तो आपके फेस पर कोई मास्क या चश्मा आदि न हो और फ़ोन का कैमरा साफ़ हो जिससे सेल्फी धुंधली न आये और आपके पीछे का बैकग्राउंड साफ़ हो इसके लिए आप कोई सफ़ेद कपडा भी ले सकते है इन सब चीज़ो का ध्यान रखकर सेल्फी ले !

8. उसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन फीस देनी होती है इसके लिए पेमेंट के कुछ ऑप्शन आपके सामने होंगे आप Phonepay, Googlepay , Google pay या नेट बैंकिंग से भी पेमेंट कर सकते है और इसी पेमेंट में आपको Zomato की तरफ से Tshirt और बैग दिया जाता है जो आपकी रजिस्ट्रेशन फीस में ही adjust  होता हैं !

9. उसके बाद आपको Zomato की तरफ से टीशर्ट जो टीशर्ट मिलेगी उसका साइज सेलेक्ट करके आपको किस एड्रेस पर मंगवाना वह डाल दे ! 

10. उसके बाद आपको फिर से अपना मोबाइल नंबर डालना है , और ऐप्प इंस्टाल करना है इंस्टाल करने के बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन कर लेना है , और Terms and Conditions को एक्पेक्ट करना है !

11. फिर यदि आप बाइक या किसी पेट्रोल वाली गाडी के लिए गाडी बना रहे है तो अपना गाडी नंबर डाल दे साथ साथ अपनी लाइसेंस की फोटो अपलोड कर दे , और आप किसे अपना नॉमिनी बनाना चाहते है अपने परिवार आदि में से तो उनका नाम , और आपका उनसे क्या रिश्ता है उसका चयन करके उनकी जन्म तिथि डालकर उनका नंबर अगर हो तो या कोई नंबर जो आप डालना चाहते है उससे डाल कर उससे सबमिट कर दे उसके बाद आपकी प्रोफाइल बन जाएगी फिर आपको वीडियो के माध्यम से ट्रेनिंग दी जाती है ! 

12.  (यदि आपको अपनी आईडी बनाते समय बैंक डिटेल्स का ऑप्शन नहीं आता तो आपकी आईडी चालू होने के बाद आपको नोटिफिकेशन में सबमिट योर बैंक डिटेल्स पर क्लिक करके अपनी बैंक डिटेल डाल दे और जब बैंक वेरीफाई हो जायेगा उसके बाद जोमाटो की तरफ से 1 रुपये डाले जाते है जो की अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए होता है )

जोमैटो पर ट्रेनिंग प्रक्रिया

जोमाटो पर आईडी बनाने के बाद आपको वीडियो के माध्यम से ट्रेनिंग दी जाती है ट्रेनिंग देने के लिए आपकी आपने जो id बनाई है उस के नीचे ही ट्रेनिंग का विकल्प होता है उसके बाद आप किस भाषा मे ट्रेनिंग देना चाहते है उसे सेलेक्ट कर ले उसके बाद आपके आपके सामने कुछ वीडियो आयेगी जिसमे आपको काम से संबंधित बताया जायेगा और वीडियो पूरी होने के बाद आपसे कुछ प्रशन (वीडियो से संबंधित) पूछे जायेंगे इसलिए जब भी आप ट्रेनिंग की वीडियो देखें तो ध्यान से देखे और यदि आपसे उत्तर देने मे गलती हो जाती है तो दुबारा से वीडियो देखकर आप उत्तर दे सकते है ट्रेनिंग पूरी होने बाद आपकी id 24 घंटे के अंदर वेरिफाई हो जाती है परंतु कभी कभी थोड़ा समय भी लग सकता है लेकिन ज्यादा से ज्यादा 7 दिन के अंदर आपकी id चालू हो जाती है और जब भी आपकी id चालू होती है आप काम शुरू कर सकते है !

जोमाटो पर आईडी चालू  होने के बाद काम कैसे करे ?

1.जब आपकी आईडी Zomato पर चालू हो जाती है  फिर जिस भी जगह के लिए आपने  आईडी बनाई है उस जगह पर जाकर जोमाटो ऐप्प को चालू करना है आईडी चालू करने के लिए आपको ऊपर की तरफ Offline वाले  बटन पर क्लिक करना है जिससे आप ऑनलाइन हो जायेंगे  बटन पर क्लिक करने के बाद Click selfie to verify पर क्लिक करके अपनी एक सेल्फी ले लेनी है और सबमिट सेल्फी पर क्लिक कर दे !
 
2.उसके बाद आप अपनी आईडी पर काम कर सकते है जब भी कोई आर्डर होगा वो आपके फ़ोन पर दिख जायेगा आपको उस आर्डर को अक्सेप्ट करने के लिए आपकी फ़ोन स्क्रीन पर ग्रीन बटन के माध्यम से ले लेना है वो भी आर्डर कैंसिल होने से पहले और उस आर्डर के आपको कितने पैसे मिलेंगे वह भी आपकी स्क्रीन पर ही आ जायेगा!

3. ऑर्डर को लेने के लिए  Accpect Order  को स्लाइड करे आपको जहा से ऑर्डर लेना है और Go to map पर क्लिक करे और map जो जगह दिखा रहा है वहा आर्डर पहुचाये आर्डर पहुचाने के बाद Reached pickup your location वाले बटन को slide कर दे ये करने के बाद आपको कुछ नंबर आपकी स्क्रीन पर दिखाई देंगे उस नंबर मे से लास्ट ले 4 अंक ऑर्डर लेते समय होटल वाले को बताये इसे बाद आपकी स्क्रीन पर कुछ टाइम  चलेगा उस टाइम को खतम होने से पहले ऑर्डर लेकर Ok I'm picking my order पर क्लिक कर दे 

4.फिर ऑर्डर लेने के बाद picked order को slide कर दे फिर जहा से आर्डर आपने लिए है उन्हें अपने फ़ोन पर रेटिंग देने के बाद जहा आपको आर्डर पहुँचाना है उसके लिए आपके फ़ोन की स्क्रीन पर दिखाया जायेगा आपको Go to map पर क्लिक करके और map को देखकर पहुंच जाये लोकेशन पर पहुंचने  के बाद reached Drop location वाले बटन को स्लाइड कर दे और कस्टमर को आर्डर देने के बाद अपने फ़ोन पर order delivered वाले बटन को स्लाइड कर दे और कस्टमर को रेटिंग रेटिंग देने के बाद आपका आर्डर पूरा हो जायेगा इस तरह से आप अन्य आर्डर भी पुरे कर सकते है !

ज्यादा से ज्यादा आर्डर लेकर पैसे कैसे कमाए 

अब जब आप जोमैटो पर आपकी आईडी चालू हो जाएगी और आप काम करने लगेंगे तो आपको कुछ ऐसे तरीको को अपनाना है जिनके द्वारा आपको ज्यादा से ज्यादा आर्डर डिलेवरी करने के लिए मिले और आप ज्यादा से से ज्यादा पैसा डिलीवरी जॉब से कमा सके तो चलिए जानते है है कुछ ऐसे तरीके जिनका उपयोग करके आप डिलीवरी जॉब करके बहुत अच्छा पैसा  कमा सकते है और यह टिप्स उन लोगो के लिए भी है जो पहले से यह जोमैटो जॉब कर रहे है... 
 
ज्यादा से ज्यादा होटल, रेस्टोरेंट वाली जगह पर हो खड़े : जिस भी जगह के लिए आपने आईडी बनायीं है कोशिश यह करे की आप ऐसी जगह पर खड़े हो जहा ज्यादा से ज्यादा रेस्टोरेंट, होटल , ढाबा आदि हो क्युकी ऐसी जगहों पर ज्यादा से ज्यादा आर्डर मिलने की सम्भावना होती है और जिंतने ज्यादा आर्डर आप डिलीवर करेंगे उतने ही ज्यादा और ज्यादा पैसो के आर्डर आपको मिलेंगे! 

आर्डर को न करे कैंसिल : हमेशा यह कोशिश करे की जब भी आपको ऑर्डर डेलिवर करने के लिए मिले उसे कैंसल न करे यदि आपको कम पैसों भी order मिलता है तो उसे भी करे क्युकी यदि आप हर ऑर्डर को deliver करेंगे तो आपकी id पर अच्छे और ज्यादा ऑर्डर आयेंगे और आप अच्छी कमाई कर सकेंगे! 

कस्टमर और रेस्टोरेंट के मालिक से करे अच्छे से बात : आपको जिस जगह से ऑर्डर लेना है और जहा पर भी डेलिवरी करनी है उन लोगो से बहुत अच्छे बात करें क्युकी जब आप डेलिवरी के लिए ऑर्डर लेते है और जहा आपको डेलिवरी करना वहा का मालिक और साथ साथ कस्टमर आपको रेटिंग देते है जिसे यदि आप सही से बात करते है और ऑर्डर लेते समय और  डेलिवरी करते समय किसी भी प्रकार की बतमिज़ी नही करते तो वह लोग आपको खुश होकर अच्छी रेटिंग देंगे जिससे आपकी आईडी  Zomato पर और अच्छी होगी और आपको ज्यादा ऑर्डर करने के लिए मिलेंगे !

समय पर करे आर्डर की डिलीवरी: आप हमेशा यह कोशिश करे की जब आपको आर्डर डिलीवर करने करने के लिए मिले आप उससे दी हुई लोकेशन से से लेकर कस्टमर तक समय पर पहुँचाये ऐसा करने पर आपको कस्टमर द्व्रारा अच्छी रेटिंग और कभी कभी टिप भी मिल जाती है !

जोमाटो डिलेवरी बॉय बनकर कितना पैसा कमा सकते है  

जोमाटो पर डिलीवरी का काम करके आप कितना पैसा कमा सकते है यह इस चीज़ पर निर्भर करता है आप कितने आर्डर को डिलीवर करते है वैसे शुरुआत में लोग इस काम को करके महीने के 25000 से 30000 हज़ार आसानी से कमा लेते है और जब उन्हें काम का अनुभव हो जाता है और हर एक आर्डर वह अच्छे से डिलीवर करते है तो और भी ज्यादा पैसे और साथ साथ Zomato की तरफ से बोनस और कस्टमर की तरफ से टिप भी मिलती है आप जितना अच्छे से Zomato पर काम करेंगे उतना ही अच्छा पैसा आप कमा सकेंगे !

निष्कर्ष 

इस आर्टिकल के माध्यम हमने ये जानकारी देने का प्रयत्न किया की Zomato Me Job Kaise Kare और जोमैटो डिलीवरी के काम से सम्बंधित उपयोगी जानकारी जो आपको Zomato की जॉब करने और इसके द्वारा पैसे कमाने के लिए महत्वपूर्ण होगी और आप यह जान पाएंगे की Zomato Se Paise Kaise Kamaye ,आशा करता हूँ की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा ,और यदि जोमैटो जॉब से सम्बंधित या इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स में बताये ! 

F&Q 

Q.1 जोमाटो की सैलरी कितनी है?
Ans. जोमाटो में कोई फिक्स सैलरी नहीं है आपको per आर्डर के हिसाब से पैसे दिए जाते है आप जितने ऑर्डर डिलीवर करते है उसी हिसाब से आपको पैसे दिए जाते है और अगर आप अच्छा काम करते है तो बोनस भी दिया जाता है !

Q.2 क्या जोमैटो एक अच्छा पार्ट टाइम जॉब है?
Ans. यदि आप पार्ट टाइम जॉब ढूंढ रहे है तो Zomato आपके लिए पार्ट एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्युकी जोमाटो पर आप 5 से 6 घंटे काम करके अच्छी खासी कमाई कर सकते है इस जॉब को आप सुबह दिन शाम या रात में भी कर सकते है तो यदि आप पार्ट टाइम जॉब ढूंढ रहे है तो आप जोमैटो जॉब  कर सकते है ! 

Q.3 डिलीवरी ब्वॉय के लिए जोमैटो पेमेंट कैसे करता है?
Ans.  जोमैटो डिलीवरी बॉय को जोमैटो  उसके द्वारा कमाए हुए पैसो को उसके बैंक अकाउंट में पेमेंट करता है पुरे हफ्ते  आपने जितने भी पैसे कमाए है Zomato हर हफ्ते आपके बैंक अकाउंट में उसे ट्रांसफर कर देता है !

Q.4 जोमैटो पार्ट टाइम की सैलरी कितनी है?
Ans.जोमाटो डिलीवरी बॉय को कोई भी फिक्स सैलरी नहीं देता है आप यदि Zomato पर पार्ट टाइम या फुल टाइम काम करते है तो जोमैटो पर आर्डर के हिसाब से आपको पैसे मिलते है !

Q.5 जोमैटो डिलीवरी बॉय कैसे कमाता है?
Ans.जोमाटो डिलीवरी बॉय आर्डर की डिलीवरी करके पैसे कमाता है जो भी आर्डर वह करता है उसके हिसाब से उसे उसके बैंक अकाउंट में मिलते है !

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.