Mahilaye Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye | महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाएं?
आज के समय में न केवल पुरुष बल्कि महिलाये भी पैसे कमाने के लिए अलग अलग तरीके इंटरनेट और अन्य पैसे कमाने वाली वेबसाइट पर ढूंढ़ती है, परन्तु आज के समय में हज़ारो ऐसे तरीके है जिनपर न ही केवल आदमी पैसे कमा सकते है बल्कि औरते भी अच्छे पैसे कमा सकती है, परन्तु ज्यादातर महिलाये घर के काम में व्यस्त रहती है, और थोड़े बहुत समय में यह चाहती है, यह चाहती है की वह अपने घर में बैठकर आसानी से पैसे कमा सके, और कई महिलाये घर से काम करके पैसे कमाने के लिए बहुत से तरीको का उपयोग करके पैसे कमा भी रही है जिसमे वह अपनी इच्छा अनुसार और अपनी मर्जी के समय का चयन करके अलग अलग तरीको से पैसे कमाती है और इस आर्टिकल के माध्यम से आपको इन्ही कुछ तरीको के बारे में जानकारी देने का प्रयत्न करूंगा की Mahilaye Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye और पैसे कमाने से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी जिनका उपयोग करके महिलाये घर बैठे पैसे कमा आसानी पैसे कमा सके...
Mahilaye Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye
वह महिलाएं जो घर बैठ कर कुछ काम करके पैसे कमाना चाहती है साथ यह भी चाहती है की वह अपना घर का काम भी कर ले और जो भी समय उनके पास होता है पूरे दिन मे उसका उपयोग करके कुछ पैसे भी कमा ले तो यह आर्टिकल उन्ही महिलाओ के लिए है जो घर बैठे पैसा कमाना चाहती है तो चलिए जानते है कुछ ऐसे तरीके जिनके द्वारा महिलाएं घर बैठे पैसे कमा सके!
वेबसाइट डिजाइनिंग के द्वारा
वेबसाइट डिजाइनिंग एक ऐसा काम है जिसके द्वारा वेबसाइट डिज़ाइन करके महिलाये घर बैठे बहुत अच्छे पैसे कमा सकती है और यदि आपको वेबसाइट डिजाइनिंग नहीं भी आती तो कई ऐसी वेबसाइट और ऐप्प है जिनपर आप फ्री में वेबसाइट डिजाइनिंग का काम सीखकर पैसे कमा सकते है जैसे ( Simplilearn ,Youtube,)आदि , ऐसे कई सारे तरीके जिसके माध्यम से आप वेबसाइट डिजाइनिंग का काम करके पैसे कमा सकते है जिनमे से कुछ तरीके इस प्रकार है...
फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर काम करके: वेबसाइट डिजाइनिंग काम लेने के लिए आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट जैसे (Upwork, Freelancer, Fiverr, Truelancer) आदि प्लेटफॉर्म पर काम लेकर और अपनी सुविधा अनुसार जब भी आपको समय मिले उतने समय में काम को करके आप घर बैठे ही काफी अच्छे पैसे कमा सकते है आपको केवल इन वेबसाइट पर अपनी वेबसाइट डिजाइनिंग से सम्बंधित आईडी बनानी है फिर इन्ही वेबसाइट पर काम लेकर आप बहुत ही अच्छे पैसे घर बैठे कमा सकती है !
वेबसाइट डिजाइनिंग सम्बंधित उत्पाद बेचना : आप वेबसाइट डिजाइनिंग से सम्बंधित उत्पाद जैसे (टेम्पलेट्स, ग्राफिक्स और अन्य वेबसाइट डिजाइनिंग से सम्बंधित चीज़े बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक, लिंक्डइन, Quora यूट्यूब ) पर बेचकर पैसे कमा सकते है !
घर बैठे वेबसाइट डिजाइनिंग जॉब करके : आप घर बैठे किसी कंपनी की लिए वेबसाइट डिजाइनिंग का काम करके पैसे कमा सकते है ऐसी हज़ारो कम्पनिया है जिन्हे वेबसाइट डिजाइनिंग से सम्बंधित काम के लिए ऐसे वर्करो की आवश्यकता होती है जो उन्हे वेबसाइट डिजाइनिंग से संबंधित काम करके दे सकें, बहुत सी ऐसी वेबसाइट जैसे (Naukri.com Jobhai,Apna,Linkdin,Workindia) आदि जिनपर आप वेबसाइट डिजाइनिंग से संबंधित जॉब ढूंढकर घर बैठे काम करके बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है!
ऑनलाइन सामान बेचकर
महिलाओं के लिए घर बैठे पैसे कमाने के तरीको में से एक तरीका जिसका उपयोग करके महिलाये घर बैठकर बहुत ही अच्छे पैसे कमा सकती है वो है ऑनलाइन सामान बेचकर, क्युकी आज कल लोग ऑनलाइन सामान खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे है कपड़े से लेकर खाने पिने तक के सामान को ज्यादातर लोग ऑनलाइन ही लेते है,और ऐसे में जब ऑनलाइन शॉपिंग की मांग इतनी बढ़ चुकी है तो ऑनलाइन सामान बेचने वाली कम्पनिया अपने ग्राहकों को और बढ़ाने के लिए लोगो को मौका देती है की वह उनके प्रोडक्ट को ऑनलाइन या ऑफलाइन बेचे और जो भी बचत कंपनी को आपके द्वारा बैच गए प्रोडक्ट से होती है उसका कुछ कमीशन वह आपको दे देती है ऐसे कई सारी ऑनलाइन वेबसाइट और ऍप्स है जिनका उपयोग करके आप ऑनलाइन सामान सेल या रीसेल करके घर बैठे बहुत अच्छा पैसा कम सकती है कुछ ऐसे ऍप्स और वेबसाइट जिनका उपयोग करके आप ऑनलाइन सामान सेल और रीसेल कर पैसे कमा सकते है वो इस प्रकार है...
1. GlowRoad
2. Meesho
3. Shop101
4.Coutloot
आप इन ऍप्स को Google Play Store पर या क्रोम ब्राउज़र पर डाउनलोड कर सकते है और अपनी आईडी बनाकर पहले दिन से ही ऑनलाइन सामान बेचकर पैसे कमा सकते है, आप ऑनलाइन सलमान बेचने के लिए इंस्टाग्राम पेज, फेसबुक पेज , व्हाट्सप्प लिंक्डइन आदि की सहायता से ऑनलाइन इन ऍप्स पर दिए हुए प्रोडक्ट की फोटो को शेयर करके ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन सामान बेचकर घर बैठे पैसा कमा सकते है !
इसे भी पढ़े >> ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?
ट्यूशन पढाकर
एक ऐसा तरीका पैसे कमाने का जिसका उपयोग करके ज्यादातर महिलाये और लड़किया घर बैठे पैसे कमाती वो है बच्चो को ट्यूशन पढ़ाकर यदि आपको किसी विषय की अच्छी जानकारी है या आप और आप ट्यूशन दो तरीके से पढ़ाकर घर बैठे ही बहुत अच्छे पैसे कमा सकती है तो आईये जानते है की कौन से है वो दो तरीके जिनसे आप गहरा बैठे ही ट्यूशन पढ़कर पैसे कमा सकती है :
1.ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाकर: ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाकर आप लाखो रूपए महीने के कमा सकते है ऐसे बहुत से लोग है जो केवल ऑनलाइन ट्यूशन देकर बहुत अच्छे पैसे कमा रहे है और आप भी ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाकर बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है ऐसे कई सारे तरीके है जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाकर पैसे कमा सकते है जैसे आप अपना ऑनलाइन यूट्यूब चैनल बना सकते है और पढाई से सम्बंधित वीडियो बनाकर डाल सकते है, या आप अन्य प्लेटफार्म जैसे (Byju's,Vedantu,Unacademy,Classplus) आदि को ज्वाइन करके और ऑनलाइन ट्यूशन देकर महीने के काफी अच्छे पैसे कमा सकते है!
2.ऑफलाइन ट्यूशन पढ़ाकर: ऑफलाइन ट्यूशन यानि घर पर बच्चो को पढ़ाकर आप घर बैठे पैसे कमा सकते है, इसके लिए आपको केवल एक बैनर अपने ट्यूशन से सम्बंधित बनवाकर अपने घर के बहार लगा देना है जिससे लोगो को पता लग सके की आप ट्यूशन पड़ते हो और अपने जान पहचान वालो से भी इस बारे में बात करे ताकि वह भी अपने बच्चो को ट्यूशन भेज सके और आप सोशल मीडिया के द्वारा भी अपनी ट्यूशन सर्विस की मार्केटिंग कर सकते है जिससे ज्यादा से ज्यादा बच्चे आपके ट्यूशन में आये आप (व्हाट्सप्प,फेसबुक, इंस्टाग्राम) के माध्यम से अपने कोचिंग के बारे में लोगो को बता सकते है और आप चाहे तो अपनी कोचिंग के पर्चे भी अपने एरिया में बटवाकर भी अपने ट्यूशन की मार्केटिंग कर सकते है जिससे ज्यादा से ज्यादा बच्चे आपके कोचिंग में पढ़ने के लिए आये और आप ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सके!
ब्लॉगिंग और आर्टिकल राइटिंग के द्वारा
आर्टिकल लिखकर से आप कई तरीको से घर बैठे पैसे कमा सकते है क्युकी आर्टिकल राइटिंग एक ऐसा काम है जिसके माध्यम से आप हिंदी, इंग्लिश और अन्य भाषाओ में आर्टिकल लिखकर पैसे कमा सकते कई ऐसे तरीके जिसके माध्यम से आप लेख लिखकर पैसे कमा सकते है वह कुछ इस प्रकार है :
ब्लॉगिंग के द्वारा: आप अपनी वेबसाइट बनाकर और अपने ब्लॉग लिखकर भी घर बैठे काफी अच्छे पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको पहले यह देखना है की आप किस बारे (NICHE) में ब्लॉग लिखना चाहते है , फिर उसके बाद Wordpress, या Blogger पर अपनी फ्री में एक वेबसाइट बना ले और जो भी NICHE का चयन आपने किया है उससे सम्बंधित ब्लॉग आप अपनी वेबसाइट पर डाले जैसे जैसे आपकी वेबसाइट पर लोग आपके बनाये हुए आर्टिकल पढ़ेंगे उतने ही अच्छे पैसे आप अपनी वेबसाइट से एडसेंस के माध्यम से कमा सकेंगे और एडसेंस ही नहीं और भी तरीके के जिसके द्वारा आप अपनी वेबसाइट के माध्यम से पैसे कमा पाएंगे जैसे :( प्रोडक्ट बेचकर, स्पॉन्सरशिप के द्वारा,Affiliate Marketing के द्वारा,अपनी वेबसाइट बेचकर , Ebook बेचकर)आदि इन सब तरीको से घर बैठे बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है!
अन्य वेबसाइट पर आर्टिकल राइटिंग का काम करके: आप किसी की वेबसाइट पर आर्टिकल राइटिंग का काम करके भी घर बैठे पैसे कमा सकते है, कई सारे ऐसे लोग होते है जिन्हे अपनी वेबसाइट पर काम करने के लिए आर्टिकल राइटर की जरुरत होती है, आप उनके लिए आर्टिकल राइटिंग का काम करके पैसे कमा सकते है इसके लिए आप जिस भी Niche से सम्बंधित आर्टिकल लिखकर पैसे कमाना चाहते है उससे गूगल पर सर्च करे फिर जो वेबसाइट आपके सामने आएगी उन वेबसाइट में जो भी वेबसाइट का ओनर है उसे मेल करके या कमेंट करके आप आर्टिकल राइटिंग से सम्बंधित काम की बात कर सकते है और घर बैठे पैसे कमा सकते है !
आर्टिकल राइटिंग फुल टाइम जॉब करके: आप आर्टिकल राइटिंग की फुल टाइम जॉब करके भी पैसे कमा सकते है इस समय हज़ारो ऐसी कंपनिया और वेबसाइट है जिन्हे आर्टिकल राइटिंग के काम से सम्बंधित राइटरस की जरुरत होती है, और इस काम के लिए कम्पनिया बहुत अच्छी सैलरी भी देती है जिसे आप घर बैठे करके हर महीने फिक्स सैलरी पर काम करके काफी अच्छे पैसे कमा सकते है आप आर्टिकल राइटिंग से सम्बंधित जॉब ढूंढ़ने के लिए (Naukri.com Jobhai,Apna,Linkdin,Workindia) इन ऍप्स की सहायता से ढूंढ सकते है घर बैठे पैसे कमा सकते है !
फ्रीलांसर आर्टिकल राइटर बनकर: आप फ्रीलांसर आर्टिकल राइटिंग का काम करके भी काफी अच्छे पैसे कमा सकते है जिसके लिए आपको अपनी (आर्टिकल राइटर की प्रोफाइल) फ्रीलांसर प्लेटफार्म जैसे (Upwork, Freelancer, Fiverr, Truelancer) आदि पर बना लेनी है, और आर्टिकल राइटिंग से संबधित काम करके घर बैठे पैसे कमाए !
इसे भी पढ़े >> ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए ?
सिलाई का काम करके
सिलाई का काम एक ऐसा काम है जो यदि आपको आता है तो आप घर बैठे सिलाई का काम करके पैसे कमा सकते हो इसके लिए इस काम को करने के लिए आपके पास केवल एक सिलाई मशीन होनी चाहिए और यदि आपको सिलाई का काम नहीं भी करना आता तो आप यूट्यूब से सीख कर यह काम कर सकते है, यदि आपके पास एक सिलाई मशीन है, तो सिलाई से सम्बंधित ऐसे बहुत से काम है जिन्हे करके महिलाये घर बैठे पैसे कमा सकती है जैसे: लेडीज कपडे सिलकर, अन्य कपड़ो की फैक्टरी के लिए सिलाई का काम करके, अपने आस पास के लोगो के लिए सिलाई से संबंधित काम करके, अपने द्वारा बनाये हुए कपड़े बैच कर) इन तरीको से आप सिलाई का काम करके पैसे कमा सकते है आप अपने घर के बाहर अपने सिलाई के काम से संबंधित बैनर बनवाकर लगा दे ताकि आपके और भी ग्राहक बन सके और आप घर बैठे सिलाई का काम करके पैसे कमा सके !
इसे भी पढ़े >> प्राइवेट नौकरी कैसे ढूंढे
निष्कर्ष
इस लेख के माध्यम हमने ये जानकारी देने का प्रयत्न किया की Mahilaye Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye और घर बैठे काम से सम्बंधित उपयोगी जानकारी जो महिलाओं को घर बैठे काम करने और इसके द्वारा पैसे कमाने के लिए महत्वपूर्ण होगी और महिलाये यह जान पाएंगी की घर बैठे पैसे कैसे कमाएं? आशा करता हूँ की आपको यह लेख पसंद आया होगा ,और यदि इस लेख से सम्बंधित कोई भी प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स में बताये !
F&Q
Q.1 लड़कियां घर पर कमाई कैसे कर सकती है?
Ans. लड़किया बहुत सारे ऐसे काम जो लड़के करते है वह लड़किया भी कर सकती है फिर चाहे वह किसी भी फीलड में हो और यदि बात की जाये की घर बैठे लड़किया पैसे कैसे कमा सकती है तो उसके लिए लड़किया (फ्रीलांसिंग जॉब, ट्यूशन पढ़ाकर , आर्टिकल राइटिंग जॉब करके, यूट्यूब पर वीडियोस बनाकर, ऑनलाइन सामान बेचकर ) आदि बहुत तरीको से घर बैठे पैसे कमा सकती है !
Q.2 घर बैठे महिला क्या काम कर सकती है?
Ans. घर बैठे महिलाये सिलाई का काम, कपडे पैकिंग का काम, और यदि महिलाये पढ़ी लिखी है तो (फ्रीलांसिंग जॉब, ट्यूशन पढ़ाकर , आर्टिकल राइटिंग जॉब करके, यूट्यूब पर वीडियोस बनाकर, ऑनलाइन सामान बेचकर ) इस प्रकार के काम कर सकती है !
Q.3 घर बैठे पैकिंग का काम कैसे मिल सकता है?
Ans. घर बैठे पैकिंग का काम करने के लिए आप किसी कपडे की फैक्ट्री से बात कर सकते है, या कोई कपड़े की दूकान जहाँ पैकिंग से सम्बंधित काम हो आप वह कर सकते है या अन्य पैकिंग के काम जैसे (पापड़ की पैकिंग , मोटर पार्ट्स पैकिंग )आदि हज़ारो पैकिंग से सम्बंधित काम है जिहे आप सही जानकारी लेकर और पैकिंग के काम की बात करके घर बैठे पैसे कमा सकते है !
Post a Comment