Blogger Se Paise Kaise Kamaye

आज कल के इस इंटरनेट के दौर में यदि हम बात करे की ऑनलाइन पैसे कैसे कमाया जाये तो कुछ ही ऐसे तरीके है जिससे आप सही में और अच्छा पैसा कमा सकते है, और ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीको में दो तरीको में यूट्यूब और ब्लॉगिंग दोनों ही ऐसे तरीके जिनसे यदि आप  इन तरीको पर मेहनत करते है तो ऑनलाइन कमाई के अन्य तरीको से ज्यादा पैसा कमा सकते है, और इन दो तरीको में से एक तरीका जो की ब्लॉगिंग है, उससे कैसे पैसे कमाए इसके बारे में आपको बताऊंगा,आप Blogger Se Paise Kaise Kamayeऔर ये जो तरीका है पैसे कमाने का इससे लाखो लोग Blogger अपनी खुद की वेबसाइट  बनाते है, और लाखो रूपए महीने का कमाते है, ओर आज  मैं आपको बताऊंगा की आप भी कैसे Blogger पर अपना अकाउंट बना सकते है और कैसे आप भी ब्लॉगर  पैसा कमा सकते है!
    

            Blogger Se Paise Kaise Kamaye
 

 Blogger Par Account Kaise Banaye | Blogger पर अकाउंट कैसे बनाये 


अगर आप भी Blogger से पैसा कामना चाहते है तो उसके लिए आपके पास ब्लॉगर अकाउंट  होना चाहिए  ब्लॉगर अकाउंट बंनाने  के लिए आपको 

1.  पहले Google Chrome  या  किसी भी ब्राउज़र पर पर जाना है, और टाइप करना है, Blogger.com आप चाहे तो इस लिंक पर क्लिक करके नहीं अकाउंट बना सकते है आपके के सामने  नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको https://www.blogger.com पर क्लिक करना है!

2. लिंक ओपन होने के बाद  आपको CREATE YOUR BLOG पर क्लिक कीजिये अब आपके सामने एक Page Open होगा जिसमे आपकी Gmail id Show होगी आपको जिस भी id से अपना ब्लॉगर Account बनाना है उस id को select कीजिये Select करने के बाद आपको अपना Gmail Password  डालना होगा

 3.   Gmail id और Password डालने के बाद  आपको अपने Blog का Title लिखना है जिस भी बारे मै आप अपने Blogs बनाओगे उससे  सम्बंधित उसके बाद NEXT वाले बटन पर क्लिक कर दीजिये !

4. फिर आपको अपना URL Address बनाना होगा, जिसके लिए आपको जो आपने टाइटल में नाम डाला था वो या उस से Related नाम डाल देना है, उसके बाद आपको आपको एक  Display Name रखना है,जो भी आप blog बनाते हो उससे Related या अपनी मर्ज़ी से कोई भी  जिससे जो भी आपके ब्लॉगर अकाउंट पर आएगा तो आपके बनाये हुए ब्लॉग के ऊपर Screen पर  नाम Show होगा, 

5. उसके बाद Finish वाले बटन क्लिक करने के बाद आपका ब्लॉगर Account बन जाएगा, अकाउंट बनने के बाद अगर आप चाहे तो Google Play Store से blogger app भी Install कर सकते है, या Google Chrome से भी काम कर सकते है,  


 Blogger से किन किन तरीको से पैसे कमा सकते है 


आप सभी लोग ये जानते है की blogger पर काम करके पैसे कमा सकते है लेकिन ब्लॉगर पर किन तरीको से पैसे चलिए जानते है

1. Google ADsense द्वारा 

अपने ब्लॉग से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका आप google adsense   द्वारा कमाई शुरू करे इसके  लिए adsense पर अपनी ईमेल id द्वारा अपना अकाउंट बनाये और अपनी वेबसाइट को  पर लिंक करे , ऐडसेंस  पर अप्लाई करने के बाद Apply करने के लिए आपको ब्लॉगर अकाउंट पर ही Earnings के बटन  पर जाकर अप्लाई करना है, परन्तु धयान रखे ऐडसेंस पर अप्लाई तब करे जब आपकी वेबसाइट पर कुछ पोस्ट डाली हो, आपका अकाउंट Monitization होने के बाद आपके बनाये हुए Blog पर ADS. दिखने लगेंगे जिससे आप कमाई  करोगे आपकी Earning आपकी ब्लॉग पर कितना Traffic होता है इस पर निर्भर करेगी अगर ज्यादा लोग आपके ब्लॉग को देखेंगे तो आपकी कमाई ज्यादा होगी और आपका ब्लॉग भी google पर  रैंक करेगा , तो आप कोशिश करे की आपके Blog को ज्यादा से ज्यादा लोग देखे, जितना आप अपने आर्टिकल को अच्छा और Seo friendly करेंगे, उतना ही अच्छा आप ऐडसेंस से कमाई कर पाएंगे, उसके आपके ब्लॉग पर ऐडसेंस का approval होना चाहिए, जिससे आपकी वेबसाइट पर ADS. लग सके!

 Google ADsense approval के लिए टिप्स 

1. Blogging से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका google adsense है जिससे आप अपने बनाये हुए ब्लॉग से पैसा कमा सकते है, इसके लिए आपको सबसे पहले अपने blogger अकाउंट ब्लॉगर की theme सेट करे और theme जितनी सिंपल रखेंगे उतना adsense approval में मदद मिलेगी आपकी वेबसाइट approve  करने  के लिए !

2. अच्छे से अच्छे और SEO Friendly आर्टिकल बनाये और जो भी आर्टिकल बनाये उसकी सही से जानकारी लेकर उसके बारे में पूरा आर्टिकल लिखे!

3. इस बात के ध्यान अवश्य रखे की जो भी आर्टिकल आप लिख रहे है वो किसी और का कॉपी किया हुआ न हो , परन्तु यदि आप जो आर्टिकल रहे और आपको उसकी जानकारी नहीं है, तो उस बारे में जानकारी आप इंटेररनेट के माध्यम से लेकर आप अपना आर्टिकल लिख सकते है !

4. शुरुआत में ये कोशिश करे की आप ज्यादा से ज्यादा अपने ब्लॉगर अकाउंट पर एक्टिव रहे और समय समय पर पोस्ट डालते रहे और कोशिश ये करे की दिन की एक पोस्ट या कम  से कम  हफ्ते में एक पोस्ट अवश्य डाले !

5. फिर जो भी पोस्ट आप डालते हिअ उसकी लिंक को google search console में अपनी पोस्ट की लिंक को डाल दे ताकि आपकी पोस्ट गूगल सर्च  में दिखे! 


2. Adsterra के Ads. को लगा कर

adsterra एक ऐसा ad नेटवर्क है, जिससे यदि आप पहले दिन से कमाई शुरू करना चाहते है तो आप अपनी पोस्ट पर adsterra ads को लगा कर पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको किसी भी प्रकार के approval की आवश्यकता नहीं है, जैसा की ऐडसेंस में होता है, आप यदि आप चाहते है, की बिना किसी approval पैसे कमाए को आपको adsterra ads को अपनी वेबसाइट पर लगाए इसके लिए आपको Adsterra पर अकाउंट बनाये 

1. Adsterra पर अकाउंट बनाए के लिए सबसे पहले आपको अपने किसी भी ब्राउज़र को ओपन कीजिये, और टाइप कीजिये adsterra टाइप करने के बाद https://adsterra.com की इस लिंक पर क्लिक कीजिये आप चाहे तो 
सीधे इस लिंक  https://adsterra.com/  पर क्लिक करके Adsterra की वेबसाइट पर पहुंच सकते  है

2. वेबसाइट पर पहुंचने के बाद Signup वाले बटन पर क्लिक कीजिये, 

3. signup पर क्लिक करने के बाद आपको तीन ऑप्शन दिखेंगे (1) As an Advertiser  (2) As a Publisher   (3) As an Affiliate आपको दूसरे वाले ऑप्शन (2) As a Publisher वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है! 

4. उसके बाद आपके सामने ऐसा पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपनी डिटेल्स भरनी है 


5. आपको अपनी डिटेल्स भरने के बाद terms and condition के साइड में बटन को क्लिक करके signup  पर क्लिक कीजिये! 
 
6. signup करने के बाद आपको अपनी ईमेल id को वेरीफाई करना है,ईमेल ID वेरीफाई करने के लिए आप उसी ईमेल id को खोल ले जो जिससे आपने आपने adsterra अकाउंट बनाया है आपको एक mail adsterra की तरफ से आएगा उस मेल  को खोल कर confirm बटन पर जब आप क्लिक करेंगे तो आपका अकाउंट वेरीफाई हो जायेगा 

7. अकाउंट बाने के बाद आप adsterra के लॉगिन पेज पर जाकर अपनी  adsterra login id  और पासवर्ड डालकर adsterra की वेबसाइट को इस्तेमाल कर सकते है!


Adsterra के ADS कैसे लगाए 


 1.  Adsterra के  AD. लगाने के लिए  सबसे पहले आप अपनी वेबसाइट की लिंक को कॉपी कर लीजिये, फिर adsterra के वेबसाइट पर Website  वाले ऑप्शन पर क्लिक करके ADD Website पर क्लिक करके अपनी ब्लॉगर वेबसाइट की लिंक को पेस्ट कर दीजिये, 

2.फिर Website Category पर जिस भी तरह का आर्टिकल आप डालते हो उसी  से सम्बंधित Category चुन लीजिये, फिर Available Ad units पर कई तरह ADS के साइज को चुनिए आप 728*90 साइज का बैनर AD लगा सकते है, ads को चुनने के बाद ADD वाले बटन पर  कीजिये !2-3 मिनट में आपका AD  ACTIVE हो जायेगा!  

3.जो AD  ACTIVE हुआ है उसी के साइड में GET CODE के ऑप्शन पर क्लिक  करके उस कोड को कॉपी लीजिये फिर अपनी ब्लॉगर वेबसाइट पर आकर जिस भी पोस्ट पर आप AD लगाना चाहते उसे उस पोस्ट को खोल कर अपनी पोस्ट को  HTML कीजिये!

4. फिर अपने पोस्ट के बीच मे जो जगह खाली है उसके बीच मे CODE को PASTE कर करके अपडेट कर दीजिये आपका code लग जाएगा  ओर भी कई तरह के अलग अलग AD लगा सकते है!

 इन AD को लगाने के बाद जैसे जैसे लोग आपकी वेबसाइट पर आएंगे वैसे वैसे  आपकी कमाई शुरू हो जायेगी लेकिन इस बात का ध्यान रखे की आप ज्यादा से ज्यादा कोशिश करे की आपका आर्टिकल अच्छा ओर ओर seo Friendly आर्टिकल हो जिससे आपकी वेबसाइट  पर ज्यादा से ज्यादा ट्रेफिक आ सके ओर आप उतनी ही अच्छी कमाई कर सके!

3. Affiliate Marketing के द्वारा 

आप Affiliate Marketing के द्वारा भी ब्लॉगर पर कमाई कर सकते है, आप E Commerce कंपनी जैसे Amazon Flipkart या कोई भी कंपनी के प्रोडक्ट को Sell या Resale करके कमाई कर सकते है, जिसके लिए आपको अपनी Affiliate Link अपनी POST पर लगा दीजिये जिससे जो भी लोग आपके आपकी Post पर आएंगे उन्हें आपकी Affiliate Link दिखेगी अगर वो आपकी उस लिंक पर क्लिक करके कंपनी का कोई  product खरीदता है तो उससे आपकी earning होगी  तो ये भी आपका एक income source बन जाता है,लेकिन आप इस बात का ध्यान रखे की जो भी लोग आपकी पोस्ट पढ़ रहे है, उन्हें आपकी लिंक आसानी से दिख सके और Product भी ऐसे हो जो लोग ज्यादा पसंद करते हो। 

3.Sponsorship के द्वारा 

जब आपके Blog सही से रैंक करने लगेंगे और आपकी post पर ज्यादा Traffic आने लगेगा उस समय आपको आपको Sponsorship के लिए भी ऑफर्स आएंगे, जिसमे कोई भी कंपनी या ब्रांड्स आपको कांटेक्ट करेगी और वह आपको उनके कंपनी के प्रमोट करने के लिए और ADS. करने के पैसे देगी, और ये बहुत ही अच्छा अमाउंट होता है, और अगर उन्हें रिस्पांस अच्छा मिलता है, तो आगे भी आपको काम मिल सकता है,
 
ये है कुछ तरीके जिससे आप ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते है, और भी बहुत तरीके है ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के जैसे: 

4. MEDIA NET. के द्वारा 

5. BACKLINKS के द्वारा 

6. DIGITAL PRODUCT बेच कर 

7. ONLINE COURSE बेच कर 

Conclusion इस आर्टिकल के माध्यम हमने ये जानकारी देने का प्रयत्न किया की आप ब्लॉगर वेबसाइट का उपयोग करके   जिसमे आपको ब्लॉगर से सम्बंधित उपयोगी जानकारी देने का प्रयास किया गया है, आशा करता हूँ की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा ,और यदि ब्लॉगर से सम्बंधित या इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स में बताये !



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.