कपड़े व्यक्ति के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज़ो में से एक है और हर व्यक्ति के लिए कपड़े उसकी ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा है, गरीब व्यक्ति हो या कोई अमीर व्यक्ति हो हर किसी व्यक्ति को अपने जीवन निर्वाह के लिए इन चीज़ो की आवशकता होती है और जब कपड़े हर व्यक्ति के लिए आवश्यक है तो इनकी मांग हर जगह बहुत बढ़ जाती है फिर चाहे वह छोटे बच्चे के कपड़े हो या फिर बड़ो के कपड़े हो या फिर लड़कों के कपड़े और बुजुर्ग लोगो के कपडे या लेडीज कपड़े और लड़कियों के कपड़े हो हर तरह के और हर मौसम के वस्त्र जैसे गर्मियों के कपड़े , सर्दियों के कपड़े आदि आपको कपड़ो की दूकान, कपड़े के शोरूम, पटरी आदि पर सस्ते से सस्ते और महंगे से महंगे और अच्छे से अच्छे कपड़े मिल जाते है, कपड़ों की हर जगह इतनी मांग के चलते यदि आप (कपड़ो का बिजनेस) करते है तो आप इस बिज़नेस में काफी पैसा कमा और सफलता हासिल कर सकते है तो आईये जानते है की हम Kapde Ka Business Kaise Kare और कपड़ों के काम में कामयाबी हासिल कैसे करे...
Kapde Ka Business Kaise Kare
कपड़ो का बिजनेस एक ऐसा बिज़नेस है जो पुरे साल चलता है और इसकी मांग तीज त्योहारों सादियो के सीजन में और भी ज्यादा हो जाती है जिससे कपड़ों का व्यापार करने वाले लोग इस काम में लाखो करोड़ो रूपए इन्ही महीनो में कमा लेते है और साथ साथ गर्मी सर्दी और अन्य मौसम से हिसाब से कपड़ों का बिजनेस चलता है कपड़ों का यह व्यवसाय 12 महीने चलता है तो यदि हम इस कपड़ो के काम को सही से जानकारी प्राप्त करके करते है तो यह काम बहुत अच्छा और तेज़ी से चलेगा, तो जानते है कि कपड़े का बिजनेस कैसे शुरू किया जाए और इस बारे में वह सभी महत्वपूर्ण जानकारी जो हमे इस काम में सफल बनाएगी!
कपड़े का बिज़नेस करने के लिए अनुभव
किसी भी बिज़नेस को करने से पहले यदि हम उसके बारे में सही से जानकारी प्राप्त कर ले तो बहुत कम ही ऐसा होता है की आपको नाकामयाबी मिले क्युकी जब हमे यह पता चल जाता है की वह बिज़नेस किस प्रकार होगा और उससे अच्छे से बनाए रखने के लिए हमे क्या करना होगा तो हमे उस बिज़नेस को करने के लिए किसी भी प्रकार का को डर नहीं होता और उस काम में हम तरक्की और पैसा दोनों हासिल कर लेते है और यदि बात की जाये की कपड़े का बिजनेस कैसे शुरू किया जाए तो यदि आप यह जानकारी ले ले की कपड़ों के बिजनेस के लिए आपको माल कहा से लेना है या फैक्ट्री के लिए कच्चा माल कहा से लेना है और उसे कैसे और कहा बेचना है जिसके लिए आप दो काम कर सकते है,आप अन्य कपड़ो के दुकानदारों से सलाह ले सकते है किसी कपड़े की दूकान पर काम करके उसका अनुभव ले सकते है या आप चाहे तो किसी अनुभवी व्यक्ति जो कपड़ों आदि की दूकान पर काम करता है उससे सलाह ले सकते है यह सब चीज़े दूकान खोलने के लिए इसलिए भी आवश्यक है क्युकी जो व्यक्ति कोई नया बिज़नेस करता है तो उसे उस बिज़नेस का इतना अनुभव नहीं होता जितना उन व्यक्तियों को होता है जो सालो से उसी काम में है जिन्हे इस बिज़नेस के बारे में जानकारी काफी अच्छी होती है इसके बाद भी इस लेख के माध्यम से में आपको कपड़ों के बिजनेस से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी देने का प्रयत्न करूँगा और बताऊंगा की कपड़े का बिजनेस कैसे शुरू किया जाए जो आपको इस काम में सफल बनाएगी तो जानते है की ( Kapde Ka Business Kaise Kare ) और कितने प्रकार से आप कपडे का बिज़नेस कर सकते है !
किन किन तरीको से कर सकते है कपड़ो का बिजनेस
कपड़ो का बिजनेस करने के लिए आपको सबसे पहले यह तय करना होगा की आपको कपड़ो का बिजनेस किस तरह से करना है ऐसे कई तरीके है जिसके द्वारा आप कपड़े का व्यापार कर सकते है आप
1.कपड़ों की दुकान खोलकर ,
2.कपड़े का शोरूम खोलकर,
3.कपड़े का बाजार लगाकर,
4.ऑनलाइन कपड़े बेचकर,
5.कपड़े की फैक्ट्री शुरू करके,
परन्तु इन सब कामो को आप किस प्रकार सफलता से शुरू कर सकते है चलिए जानते है !
कपड़ों की दूकान/शोरूम खोलकर करे कपड़ो का बिजनेस
आप यदि कपड़ो का बिजनेस करना चाहते तो आप कपड़ो की दूकान या कपड़े का शोरूम खोल कर इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है सबसे पहले आपको यह जानना होगा की कपड़ो की दूकान या कपड़े का शोरूम खोलने के लिए आपके पास कितना बजट होना चाहिए उसके बाद दूकान या शोरूम का चयन करना होगा फिर आप अपनी दुकान या शोरूम के लिए माल कहा से भरेंगे यह पता करना होगा और साथ साथ अन्य दुकानदारों से ज्यादा अपनी दूकान या शोरूम का माल कैसे बेचेंगे यह भी समझना होगा क्युकी यदि आप इन सब चीज़ो को समझने के बाद अपनी कपड़ो की दूकान या कपड़े का शोरूम खोलते है तो आपको इस काम को खोलने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी और आप अपनी कपड़ो की दूकान या कपड़े के शोरूम से अच्छा पैसा और कामयाबी हासिल कर सकते है..
कपड़ो के प्रकारो का चयन : यदि आपने यह निश्चय कर लिया है की आपको कपड़े की दूकान या कपड़े का शोरूम खोलना है तो सबसे पहले यह निश्चय करे की आपको किस प्रकार के वस्त्र अपनी दूकान या शोरूम पर रखने है क्युकी कपड़ो की दूकान या शोरूम पर कुछ लोग फैंसी कपड़े और कुछ केवल लेडीज कपड़े और लड़कियों के कपड़े जैसे सूट सलवार साड़ी जींस टॉप आदि ही रखते है और कुछ लोग केवल पुरुषो के कपड़े और लड़कों के कपड़े जैसे पैंट शर्ट टीशर्ट जींस या फिर बच्चों के कपड़े आदि रखते है और कुछ दुकानों पर बच्चो से लेकर बुजुर्गो तक सभी प्रकार के वस्त्र मिलते है तो आपको यह सबसे पहले यह निश्चय करना है की आपको किस प्रकार के कपड़ो की दूकान या कपड़े का शोरूम खोलना है !
कपड़ो की मार्किट की जानकारी: आपको किस प्रकार के कपड़ो की दूकान या कपड़े का शोरूम खोलना है यह निश्चय करने के बाद आपको अपनी कपड़ो की मार्किट या जहा कपड़े बनाने वाली फैक्ट्री आदि हो जहा रेडीमेड कपड़े का होलसेल मार्केट या होलसेल रेट और कम दामों और अच्छी क्वालिटी का माल मिलता हो उसकी जानकारी लेनी है और पता करना है की आप अपनी दूकान या शोरूम के लिए अच्छा से अच्छा और साथ साथ दाम भी इतने हो की आपको अच्छा खासा मुनाफा हो ऐसा माल कहा मिलता है और यह सब जानकारी आप कपड़ों के दुकानदार जो पहले से ही इन कपड़ों के काम में है उनसे द्वारा या फिर आप इंटरनेट के माध्यम से ले सकते है और यदि आपको मार्किट की जानकारी पहले से ही है तो यह आपके लिए और भी फायदेमंद है!
दूकान या शोरूम खोलने से पहले बजट तय कर ले : कई बार ऐसा होता है की किसी बिज़नेस को हम शुरू तो कर लेते है परन्तु उसमे लगने वाली लागत कितनी होगी हम यह आकलन नहीं करते जिस वजह से हम जिस तरह से काम करना चाहते है उस तरह से नहीं कर पाते वो भी बजट की कमी के कारण कई बार इसी वजह से वह काम बंद भी हो जाते है तो इसलिए सबसे पहले हमे यह जानकारी होनी चाहिए की जिस तरह का बिज़नेस हम करना चाह रहे है उसके लिए हमारे पास कितना पैसा होना चाहिए इसलिए यदि आप कपड़े की दूकान या कपड़े का शोरूम खोल रहे है तो यह जान ले की कपड़े की दुकान खोलने में कितना पैसा लगेगा या खोलने में कितना पैसा लगेगा आईये जानते है की आप किस तरह से अपना बजट बना सकते है :
1.कपड़ो की दूकान या कपड़े के शोरूम का बजट बनाने के लिए आपको सबसे पहले यह देखना है की जो माल आप अपनी दूकान या शोरूम में रखना चाहते है उसका मूल्य कितना है और यह मूल्य अलग अलग जगह से पता करे फिर उस हिसाब से आप यह तय करे की आपको कितना माल शुरुआत में अपनी दूकान या कपड़े के शोरूम के लिए लेना है !
2. फिर आप यह निश्चय कर ले की आपको अपनी दूकान या शोरूम में माल रखने के लिए , बैठने आदि के लिए किस प्रकार का फर्नीचर लेना है उसकी जानकारी भी ले ले !
3. अपनी दूकान या शोरूम के लिए आपको एक बैनर की भी आवश्यकता होगी जिससे लोग आपकी दूकान या शोरूम को नाम से पहचाने तो इसका मुल्य भी जान ले !
5 . यदि आप अपनी दुकान मे कपड़े आदि को टांगने के लिए हैंगर और अपनी दुकान को सजाने के लिए अन्य चीज जैसे प्लास्टिक की घास और डिजाइन आदि बनवाना चाहते है तो वो भी अपने बजट मे जोड़ ले!
6. पुरा बजट बनने के बाद जितना भी बजट बना है उससे थोड़े ज्यादा पैसे रखे ताकि अगर दुकान के लिए किसी और भी चीज की जरूरत पड़े तो आपके बाद बजट हो
7. सब चीजों की जानकारी लेकर जब बजट बन जाए उसके बाद यदि आपकी खुद की दुकान है तो ठीक है नही तो यदि आप किराये पर दुकान लेना चाहते है तो दुकान का किराया पता करके उसे भी बजट मे जोड़ ले!
यह कुछ मुख्य बिंदु है जो आपको आपकी दुकान के लिए बजट बनाने मे काफी उपयोगी होंगे और आप यह भी जान पाएंगे की यदि आपका बजट कम है तो उसे कैसे उसे कैसे maintain करे और यह बजट आप दुकान खोलने से पहले बना ले उसके बाद यह शुरू
Business करे
बजट बनाने के बाद जानते है की दुकान कहा की और किस जगह पर ले !
कपड़ो की दुकान का चयन : जैसा की ऊपर लिखा हुआ बजट बंनाने के बाद आपको यह जानना अधिक जरूरी है कि की आपको दुकान के लिए कैसी जगह का चयन करना है क्युकी जगह का चयन और यह बहुत की महत्वपूर्ण है जो यह भी तए करेगी की जिस जगह पर आप दुकान खोलेंगे वह कितनी अच्छी चलेगी और अन्य दुकानों से आप शुरुआत मे ही ज्यादा से ज्यादा माल बैच पाएंगे!
मैन रोड़ या किसी कपड़े की मार्केट मे ले अपनी दुकान: हर व्यक्ति यह चाहता है यदि वह कोई बिज़नेस कर रहा है तो उसकी दुकान पर ज्यादा से ज्यादा ज्यादा ग्राहक आए और वह बिजनेस अच्छे से चले और यदि हम बात करे कपड़ो के काम की तो आप यह कोशिश करे की आपकी दुकान मैन रोड़ पर या ऐसी मार्केट मे हो जहा कपड़े की मार्केट हो यह इसलिए जरूरी है क्युकी मैन रोड़ और कपड़ो की Market मे ज्यादा से ज्यादा आपकी दुकान लोगो की नजरो मे आती है और आपकी दुकान को लोग जानने लगते है और आपकी दूकान या शोरूम पर ग्राहकी बढ़ती है !
शॉपिंग मॉल से दूर खोले दूकान या शोरूम: आप यदि अपनी कपड़ो की दुकान खोल रहे है तो इस चीज के बारे मे अवश्य जान ले की अपनी दुकान ऐसी जगह पर न खोले जहा शॉपिंग माल हो या शॉपिंग माॅल बन रहा हो क्युकी ऐसी बहुत ही कम संभावना होती है की आपकी दुकान उस जगह पर चले और ऐसा इसलिए क्युकी इतना बड़ा माल जहा लोगो के पास बहुत सारे कपड़ों के विकल्प होते है और लोगो को शॉपिंग मॉल आदि मे घूमना और फैंसी कपड़े आदि खरीदना अच्छा भी लगता है तो आपकी दुकान पर आने वाले ग्राहक भी मॉल से ही वस्त्र लेना पसंद करेंगे तो इस चीज़ को भी जांच ले की जिस जगह पर आप कपड़ो का काम करने जा रहे है वहा कोई शॉपिंग मॉल तो नहीं अगर है तो कोशिश करे उस एरिया से दूर अपना कपड़ो का काम खोले !
गलियों और किसी और किसी काम की मार्केट मे न ले दुकान: यदि आप कपड़ो का काम खोल रहे है तो ऐसी जगह पर अपनी दूकान या शोरूम न ले जहा कपड़ों के अलावा किसी अन्य किसी चीज़ की मार्किट (मोबाइल , ऑटो मोबाइल्स ) आदि क्युकी यदि आप ऐसी जगह पर अपनी दूकान या शोरूम लेते है तो जो ग्राहक आएंगे वह उसी चीज़ से समबन्धित चीज़ो के लिए आएंगे जिस चीज़ की वह मार्किट है ऐसे में आपकी दूकान या शोरूम नहीं चलेगी और ऐसी जगह पर भी दूकान या शोरूम न ले जो गलियों के अंदर हो जिससे ग्राहकों को आपकी दूकान या कपड़े के शोरूम के बारे में पता ही न चले !
कपड़ो को ज्यादा से ज्यादा बेचने के तरीके
कपड़ों को ज्यादा से ज्यादा बेचने के लिए कुछ ऐसे तरीके जिन्हे आप यदि आप इस काम में लागू करेंगे तो आपको बहुत ही ज्यादा लाभ होगा साथ साथ आपको आप इस काम में सफलता के साथ साथ अच्छा पैसा भी कमा सकेंगे
लोगों की पसंद का ध्यान रखकर रखे कपड़े : आप अपनी दूकान या शोरूम पर ऐसा माल रखे जो जो लोगो को ज्यादा पसंद हो और साथ साथ वह अच्छे से अच्छे कपड़े भी जिसकी मांग भी ज्यादा हो क्युकी आप यदि ग्राहक की पसंद और जिन कपड़ों की ज्यादा मांग है ऐसे कपड़े अपनी दूकान या शोरूम रखेंगे तो जाहिर सी बात है ग्राहक आपकी दूकान या शोरूम पर ज्यादा से ज्यादा आएंगे और वस्त्र खरीदेंगे !
जिन दुकानों पर ज्यादा ग्राहकी है उस दूकान का करे विश्लेषण: आप अपनी दूकान या कपड़े का शोरूम चलाने के लिए अन्य दुकानदारों के अनुभव से सीखकर भी अपने कपडे के इस काम को बेहतर से बेहतर बनाकर सफल बन सकते है क्युकी वह दुकानदार जो सालो इस कपड़े के इस काम में है और बहुत सफल तरीके से इस काम को कर रहे है उन्हें इस काम की बहुत जानकारी होगी आप उनका तरीका भी इस्तेमाल कर सकते है आप उनकी दूकान पर जाकर देखे की वह किस प्रकार से इस काम को कर रहे है इस तरह से वह अपना यह काम चला रहे है और सबसे महत्वपूर्ण चीज़ की वह अपने ग्राहक किस तरीके से बनाते है आदि इन सब चीज़ो की जानकारी लेने से आप इस काम में और भी अच्छे से बिज़नेस कर पाएंगे और अपना यह काम बहुत तेजी से चला सकेंगे !
कपड़े बेचने का तरीका सीखे: आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज़ जो है वह यह है की यदि आपकी दुकान पर कोई ग्राहक आता है तो उसे किस तरह से कपड़े बैचे जिससे वह आपकी दुकान से हमेशा वस्त्र खरीदे उदाहरण के तोर पर आप यदि किसी दुकान या शोरूम मे कपड़े लेने गए होंगे तो आपने यह चीज जरूर देखी होगी की जो भी व्यक्ति वस्त्र बैचता है वह कि तरीके से कपड़ों को अच्छे से अच्छे तरीके से उस कपड़े को बेचने के लिए उसके बारे मे अच्छी से अच्छी चीज़े बताता है उसके कलर वह कितने समय तक चल सकता है आदि और यदि फिर भी आपको पसंद न आए तो अन्य वस्त्र उससे संबंधित दिखाता है और किस मूल्य मे उसे कपड़े को बेचना है ताकि ग्राहक भी कपड़े खरीद ले और उसे भी अच्छा मुनाफा हो ये भी कला उसे आती है इन्ही तरीको का उपयोग करके आप भी अपनी दुकान मे कपड़े बैच सकते है!
जो भी कपड़ा दिखाए उसकी खुबिया भी बताए: आप किसी ग्राहक को कोई कपड़ा दिखा रहे है तो उसकी खूबियों के बारे में बताये जैसे यदि आप कोई शर्ट या पेंट दिखा रहे है तो बताये की उसकी क्वालिटी कैसी है और अन्य कपड़े भी दिखाए यदि वह आपकी राय मांगे कलर आदि में की वह कलर उस व्यक्ति पर शूट करेगा या उससे कोई और कलर के कपडे लेने चाहिए तो आप अच्छी से अच्छी राय दे जिससे ग्राहक को किसी भी प्रकार से कपडे लेने में कोई परेशानी न हो !
ग्राहक से करे अच्छी तरह से बात: इस बात का अवश्य ख्याल रखे की कोई ग्राहक यदि आपकी दूकान या शोरूम पर आता है उसे आदर के साथ विनम्र तरीके से बात करे और यदि उसको आपकी दूकान या शोरूम के कपडे पसंद नहीं भी आते है तो भी बतमीज़ी से बात न करे क्योकि कई बार ऐसा होता है की ग्राहक को जो चीज़ चाहिए होती है वो दूकान या शोरूम पर नहीं होती ऐसे में कई दुकानदार बतमीज़ी से बात करने लगते है और फिर वह ग्राहक आपकी दूकान या शोरूम पर कभी नहीं आता और साथ साथ आपकी इसी बर्ताव के कारण आपकी ग्राहकी पर बुरा असर पड़ता है और ग्राहक भी ऐसी दूकान या शोरूम पर आना पसंद नहीं करते तो अपने ग्राहक से अच्छी तरह से बात करे !
समय के साथ बदलने वाले फैशन और अलग अलग मौसम के कपड़े भी रखे: आप अपनी दूकान या शोरूम पर सामान्य वस्त्र जो आप बेचते है वह तो रखें ही साथ साथ ऐसे अलग अलग प्रकार के फैशन के फैंसी कपड़े जो समय समय पर चलते है और लोग लेना भी पसंद करते है वह भी रखे और साथ-साथ जिस प्रकार का मौसम है वैसे कपड़े भी रखे जैसे गर्मियों के कपड़े टीशर्ट , लोअर , प्लाजो आदि और सर्दियों के कपड़े जैसे जैकेट , स्वेटर आदि रखे जिससे ग्राहक को किसी और जगह से यह सब लेने की आवश्यकता न हो और वह आपकी दूकान या शोरूम से ही यह कपडे भी ले !
साफ़ सफाई का रखे ध्यान: अन्य महत्वपूर्ण चीज जो ग्राहको को ग्राहको को प्रभावित करती है वह है साफ़ सफाई आप अपनी दुकान के अन्दर और दुकान के बाहर साफ सफाई रखे दुकान के अंदर और बाहर धूल मिट्टी कचरा आदि को साफ करके रखे जिसे यदि ग्राहक देखे तो उसे भी आने मे अच्छा लगे और यदि आपकी दुकान पर कपड़ों के showcase और टेबल कुर्सी है तो उस भी साफ रखे!
कपड़े की फैक्ट्री शुरू करके करे कपड़ो का बिजनेस
कपड़ो की फैक्ट्री को खोलकर आप कपड़े का व्यापार छोटे से लेकर बहुत ही बड़े पैमाने में करके बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते है आप बड़ी थोक कपड़े की फैक्टरी या छोटी कपड़े की फैक्टरी शुरू कर सकते है परन्तु इस काम के लिए शुरुआत आपके पास कुछ महत्वपूर्ण की जानकारी होना आवश्यक है जो आपको कपड़ो की फैक्ट्री खोलने के लिए काफी मदद करेगी...
कपड़ो की फैक्ट्री शुरू करने के लिए किन चीज़ो की जानकारी होनी चाहिए
कपड़ो की फैक्ट्री या थोक कपड़े की फैक्टरी शुरू करने के लिए आपको बहुत सी जानकारी होना वो भी फैक्ट्री शुरू करने से पहले बहुत ही आवश्यक है क्युकी यदि आप फैक्ट्री शुरू करने से पहले इन महत्वपूर्ण चीज़ो पर ध्यान न देकर इस काम की शुरुआत करते है तो आपको कई प्रकार की मुश्किलों का सामना भी करना पड़ सकता है इससे अच्छा है की आप पहले ही जान ले की आपको फैक्ट्री शुरू करने के लिए किन महत्वपूर्ण चीज़ो की जानकारी प्राप्त करके फैक्ट्री शुरू करनी है...
मार्किट और आर्डर की जानकारी: सबसे पहले आपको जिस चीज़ की जानकारी लेनी है वो है मार्किट की जानकारी क्युकी जब आप फैक्ट्री शुरू करेंगे तो आपके पास आर्डर होने चाहिए और ये जानकारी आपको अपनी फैक्ट्री शुरू करने से पहले लेनी है और यह जानकारी भी लेनी है की जिस भी कपड़े की आप फैक्ट्री खोल रहे है क्या उसकी मांग मार्केट मे है या नही जिससे आपको यह पता चल सकें की आपको किस प्रकार के वस्त्र अपनी फैक्टरी मे बनवाने हैं!
कच्चा माल : अपनी फैक्टरी मे कच्चे माल से कपड़े बनवाने के लिए आपको किस जगह से अच्छा कपड़ा लेना है और आपको कितने का मिलेगा इस चीज की जानकारी भी ले इसके लिए आप पहले से चल रही कपड़े बनाने वाली फैक्टरी से से बात कर सकते है की वह किस जगह से कच्चा माल लेते है या आप Internet की सहायता ले सकते है या फिर कोई व्यक्ति जो सालों से किसी कपड़े की दुकान पर काम करता हो आप उनसे भी जानकारी प्राप्त कर सकते है!
कपड़े बनाने वाली मशीन एवं अन्य समान: कच्चे माल की कटाई से लेकर उसे सिलकर तैयार होने तक आपको सिलाई मशीन और यदि आप कपड़े को फैक्ट्री में ही माल कटवाना चाहते है तो उसके लिए कपड़ा कटिंग मशीन आदि किस जगह अच्छे दामों में मिलती है आप इन सब की जानकारी ले इसके लिए आप अन्य फैक्ट्री वालो या फिर इंटरनेट के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त कर सकते है और साथ साथ अन्य चीज़े जैसे सिलाई के लिए धागे की रील , कैंची , इंची टेप , टेलरिंग स्केल आदि की आपको आवशकता होगी !
फैक्टरी मे काम करने के लिए कारीगर: फैक्ट्री में काम करने के लिए आपको कारीगरों की अवश्यकता होगी जो की अलग अलग प्रकार के हो सकते है जैसे यदि आप कच्चे माल की कटाई फैक्टरी मे ही करवाना चाहते है तो उसके लिए कटिंग मास्टर होता है जो कपड़ों की कटाई करता है फिर सिलाई मास्टर जो कपड़ों को सिलता है उसके बाद यदि आप पैकिंग करवाकर माल supply करवाना चाहते है तो उसके लिए आपको लड़को/लड़कियों की आवश्यकता होगी आप यदि पहले से ही पता कर ले की यह कारीगर आपको आपकी फैक्टरी मे काम करने के लिए कहा से मिलेंगे तो आपको फैक्टरी खोलने के बाद कारीगरों को ढूंढने की अवशकता नही होगी और आप आसानी से अपनी फैक्टरी के लिए स्टाफ का इंतज़ाम पहले से ही कर सकेंगे और इन सब कारीगरों की जानकारी लेने के लिए आपको कपड़ो की दूकान या किसी अन्य फैक्ट्री से सम्पर्क करना होगा वह आपको बता देंगे की जिन कारीगरों की आपको आवश्यकता है आप उनसे सम्पर्क कैसे कर सकते है !
इन सभी चीज़ो की जानकारी लेने के बाद आपको अपनी फैक्ट्री के लिए कैसे बजट बनाना है आइये जानते है
फैक्टरी शुरू करने के लिए बजट: थोक कपड़े की फैक्टरी की शुरुआत करने से पहले ही आपको यह अनुमान लगा लेना है की फैक्टरी को खोलने के लिए कितना बजट आपको शुरुआत मे चाहिए जिसके लिए आप उपर दी हुई महत्वपूर्ण जानकारी लेकर और प्रत्येक चीज जो फैक्टरी के लिए आवश्यक है उसका मूल्य ले ले और साथ साथ यदि आप अपनी फैक्ट्री किराये पर लेकर शुरू करना चाहते है तो उसके लिए भी कुछ पैसे अपने बजट में लिख ले फिर अपना बजट बनाये और कोशिश यह भी करे की किसी अनुभवी व्यक्ति जो कपड़े के काम की जानकारी रखता हो उससे भी सलाह लेकर अपना बजट बनाये और बजट बनाने के बाद भी आप बजट से कुछ ज्यादा पैसे अपने पास रखे क्युकी जब आप कोई बिजनेस करते है तो आपको बिजनेस से संबंधित किसी न किसी चीज की अवशकता पड़ सकती है या हो सकता है की आर्डर ज्यादा मिल जाए तो एमर्जेंसी के लिए आपके पास पैसे होने चाहिए, वैसे तो यदि बात की जाए की कपड़ो की फैक्टरी के लिए कितना पैसा होना आवश्यक है तो उसके लिए आप उपर दी हुई महत्वपूर्ण जानकारी और उसका मुल्य पता करके अनुमान लगा सकते है,
यदि मै आपको बताऊ की आप कितने रुपए मे फैक्टरी शुरू कर सकते है तो शायद मेरा अनुमान कम या ज्यादा हो क्युकी हर जगह फैक्टरी खोलने से संबंधित चीजों का मूल्य अलग अलग हो सकता है और व्यक्ति के पास जितना बजट है यदि वह मेरे बताये हुए तरीके से मूल्यों का पता लगाता है और किसी अनुभवी व्यक्ति को भी बजट बनाने में सम्मिलित करता है तो उसको बहुत आसानी हो जायेगी की कितने रुपए से वह अपनी फैक्टरी अपने बजट और सुविधा अनुसार खोल सकता है !
बजट बनाने के बाद यदि आपको ऐसा लगता है की जो बजट आपका बना है उसमे आप फैक्ट्री खोल सकते है उसके बाद आपको किस जगह पर और कितनी जगह चाहिए फैक्ट्री खोलने के लिए चलिए जानते है
फैक्टरी के लिए जगह: कपड़े की फैक्ट्री खोलने के लिए आप शुरुआत मे यदि आप एक दो मशीन लगाकर शुरू करना चाहते है तो आप कोई छोटी दुकान या अपने घर मे भी मशीन लगाकर फैक्टरी की शुरुआत कर सकते है और फिर जैसे जैसे ऑर्डर बढ़े आप कोई हाल आदि मे इस का को करे यदि अनुमान लगाया जाए तो यदि आप 10-15 मशीनों को लगाकर इस काम को शुरू करेंगे तो कम से कम आपके पास 800SF. से 1000SF तक की जगह आपको चाहिए जिसमे आप मशीनें लगाकर अपनी फैक्टरी शुरू कर सकें और फैक्टरी आप कहीं भी शुरू कर सकते है इसे लिए जरूरी नही की आप किसी कपड़े की मार्केट या किसी प्रचलित जगह पर ही इस काम को खोले जरूरी यह है की आप कितने ऑर्डर कपड़े की मार्केट , दुकानों आदि से ला सकते हैं और यदि आप फैक्ट्री किराये पर लेकर खोल रहे है तो उसका भी अपने बजट में लिख ले !
फैक्ट्री शुरू करने के लिए रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस
अपनी फैक्ट्री को शुरू करने के बाद यदि चाहते है की आप अपनी फैक्ट्री को क़ानूनी मान्यता देकर सुचारु रूप से अपने कपड़ो का बिजनेस करे ताकि आने वाले समय में आपको क़ानूनी तौर आपकी फैक्ट्री से सम्बंधित कोई भी परेशानी का सामना करना पड़े और आप निश्चित होकर अपनी फैक्ट्री को चलाये तो उसे लिए आपको अपनी फैक्ट्री के लिए फैक्ट्री का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और GST NO बनवाना होगा और यह क्या होता है और इसकी अवशकता कब होती है आइये जानते है
UDYAM रजिस्ट्रेशन : सबसे पहले आपको अपनी फैक्ट्री के लिए जो रजिस्ट्रेशन करवाना है है वो UDYAM रजिस्ट्रेशन इस रजिस्ट्रेशन को आप ऑनलाइन MSME ( Ministry of Micro, Small & Medium Enterprises.)की वेबसाइट से करवा सकते है और इस रजिस्ट्रेशन को करवाने के लिए कुछ जरुरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड ,बैंक detais, बिज़नेस एड्रेस जहाँ आप काम शुरू कर रहे है ) और कुछ जरुरी जानकारी भर कर आप MSME रजिस्ट्रेशन करके आसानी आपको सर्टिफिकेट मिल जायेगा आप सार्टिफिकेट प्रिंटआउट निकलवाकर अपनी फैक्ट्री में रख सकते है!
GST रजिस्ट्रेशन: यदि आपका बिज़नेस पुरे साल में 40 लाख या उससे ज्यादा है ज्यादा का माल बेचते है या फिर आप किसी अन्य राज्य से अपने बिज़नेस के लिए कच्चा माल आदि मनवाते है तो आपको GST की आवशकता पड़ेगी और ये लिमिट कुछ राज्यों में 20 लाख है जैसे (अरुणाचल प्रदेश, असम ,मणिपुर,मेघलया ऐसे 10 राज्य) है तो शुरुआत में आपको GST की आवश्यकता शायद न पड़े आप केवल UDYAM रजिस्ट्रेशन करवाकर अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है और जब आपका पुरे साल का बिज़नेस GST के अनुसार ज्यादा होता है तब आप GST रजिस्ट्रेशन करवा ले !
अपनी फैक्टरी के बने कपड़े की माँग को बढ़ाने के तरीके
हर एक व्यवसायी का यह सपना होता है की जो भी बिज़नेस वह कर रहा है वह बहुत तेज़ी से फैले और इसके लिए वह हर प्रकार के प्रसास भी करता है फिर भी आज कल चाहे बिज़नेस हो या कोई भी काम इतनी प्रतियोगिता बढ़ गयी है की यदि सही रणनीति और लगन के साथ यदि हम बिज़नेस को नहीं करते तो वह नहीं चलेगा और ऐसी रणनीति जो आपको इस कपड़ों के काम में भी बनानी है और साथ साथ इस काम से सफल भी होना है तो चलिए जानते है ऐसे कुछ तरीके जिससे आप अपनी फैक्ट्री और अपने कपड़े के बिज़नेस को ज्यादा से ज्यादा चला सके...
थोक एव होलसेल की मार्किट की जानकारी : आपको अपनी फैक्ट्री के आर्डर के लिए ऐसी रेडीमेड कपड़े का होलसेल मार्केट को ढूंढ़ना है जहां आप आर्डर ले सके क्युकी सबसे जरुरी यही होता है की आपको पता हो की थोक एव होलसेल में कपड़े कहा बैचे जाते है जिससे आप उन मार्केटों में जाकर आर्डर ले सके और कोशिश करे की ज्यादा से ज्यादा कपड़ो की मार्केटों की जानकारी प्राप्त करे क्युकी जिंतनी ज्यादा मार्केटों में आपका माल जायेगा उतना ही अच्छा बिज़नेस आपका चलेगा आप थोक कपड़े की फैक्टरी जो पहले से वस्त्र बनते है वह से भी आईडिया ले सकते है !
मार्किट को समझे: मार्केटों और होलसेल कपड़े की दुकान की जानकारी लेने के बाद आपको यह समझना होगा की मार्किट में क्या चल रहा है किस प्रकार का माल मार्किट में बिक रहा है कितना ज्यादा बिक रहा है जिस भी मार्किट में आप गए हो वह के दुकानदार कैसा माल लेना पसंद करते है और जो जिस भी सैंपल का माल आपके पास है वो किस मुल्य में बिक रहा है आदि सभी चीज़ सही जानकारी प्राप्त कर ले जिससे आपको पता चल सके की आपको मार्किट में किस तरह का माल बेचना है और दुकानदार को कैसा माल चाहिए यदि यह सब जानकारी लेने के बाद और मार्केट को समझने के बाद माल बनाएंगे और बेचेंगे तो आपके बनाए हुए कपड़ों की माँग मार्केट मे बहुत होगी और दुकानदार भी आपके माल को पसंद करके आपको ऑर्डर देगा!
जिस भी पार्टी को सैंपल दिखाए साफ़ और अच्छा दिखाए : आप जो भी माल अपनी फैक्टरी मे बना रहे है जब भी मार्केट और किसी भी दुकान पर दिखाने के लिए तैयार करे तो ध्यान रखे की वह साफ, प्रेस किया हुआ, और सही से पैक किया हो यह भी सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है क्युकी यदि आप सैंपल को सही से साफ सुथरा और पैक किया हुआ माल दुकानदारों को दिखाएंगे तो दूकानदार आपको ज्यादा से ज्यादा आर्डर देगा और साथ साथ यदि आपका माल मार्किट में पसंद किया जाता है तो बड़े बड़े आर्डर भी मिलने की ज्यादा से ज्यादा संभावना होगी !
मार्किट में बनाये विश्वास: आप जिस भी पार्टी को माल बैच रहे है या बेचेंगे उन्हें जैसा माल सैंपल में दिखाए वैसा ही माल उन्हें बैचे ऐसा न हो की आपने सैंपल में कुछ और दिखाया और जब आर्डर मिल जाये तो ज्यादातर पीस ख़राब निकले या जो माल आपने दिखाया वो अच्छी गुणवत्ता वाला हो और जब माल देना हो तो वह सैंपल के जैसा न हो ऐसा बिलकुल न करे क्युकी ऐसा करने पर दुकानदार का विश्वास आप पर से उठ जाता है और भविष्य में आपको वह आर्डर नहीं देगा और यदि आप पार्टी से विश्वास बनाकर मार्किट में काम करेंगे तो पार्टी आपसे ही माल लेगी और आपका नाम भी मार्किट में अच्छा बना रहेगा!
अपने प्रोडक्ट की गुणवत्ता को मार्किट की मांग के हिसाब से रखे: आपको मार्किट से यह समझना होगा की जिस भी कपड़े को आप अपनी फैक्ट्री में बना रहे है पार्टी वैसा ही माल लेना पसंद कर रही है या उसे सस्ता माल या फिर अच्छी क्वीलिटी का माल पार्टी को चाहिए क्युकी कई बार ऐसा होता है की कई पार्टीयो को सस्ता माल चाहिए होता है चाहे क्वीलिटी और कपड़ा हल्का ही क्यों न हो परन्तु कई पार्टी ऐसी भी होती है जिन्हे अच्छी क्वीलिटी और अच्छे कपड़े का माल चाहिए होता है माल थोड़ा महंगा ही क्यों न हो इसके लिए आप कई तरह के सैंपल बनाये या आप शुरुआत मे एक दो पीस खरीदकर भी sample के लिए इसतेमाल कर सकते है जिसमे सस्ता और महंगा और माध्यम क्वीलिटी का सैंपल हो और जब भी पार्टीयो को सैंपल दिखाने जाये तो जो भी सैंपल आपने बनाया है या सेम्पल दिखाने के लिए Market से लिया है वो सब एक एक करके दिखाए उसके बाद जब आपको जिस भी सैंपल का आर्डर मिल जाये वैसा ही माल बनाये और जिस तरह के माल की मार्किट में ज्यादा माँग हो वैसा माल का सेम्पल बनाकर दिखाये क्युकी कई बार ऐसा भी होता है की आप अपनी तरफ से कोई sample बनाते है तो उसके भी order मिल जाते है तो पार्टी का ध्यान रखते हुए और अपने बनाये हुए sample दोनों ही मार्केट मे पार्टियों को दिखाये ऐसा करने से पार्टीयो को उनके हिसाब से माल मिलेगा और पार्टी आपको हमेशा आर्डर देगी !
अपने साथ रखे अपना संपर्क कार्ड: आप अपने कपड़े के काम के सम्पर्क कार्ड बनवा ले जिसमे आपका फ़ोन नंबर ,फैक्ट्री का पता , और और किस प्रकार का माल आप बनाते है वो सब उसमे छपवाए और जब भी मार्किट में ऑर्डर लेने जाये तो इन कार्ड को पार्टियों को दे दे ताकि जब भी उन्हें माल की या फिर आपके माल से सम्बंधित कोई भी बात करनी हो या अर्जेंट आर्डर देना हो तो वह आपसे सम्पर्क कर सके यह इस लिए भी जरुरी है की कई बार आप फ़ोन नंबर दे तो देते है परन्तु पार्टी फ़ोन में Save नहीं कर पाती ऑर्डर कई बार ऐसा भी होता की आप एक बार पार्टी से मिलकर काम से सम्बंधित बात कर लेते है फिर यदि दुबारा आपको आर्डर देना हो या बिज़नेस से सम्बंधित बात करनी हो तो पार्टी के पास आपका नंबर न होने की वजह से वह आपसे संपर्क नहीं कर पाते और ऐसे में किसी और को भी आर्डर दे सकते है और आपकी पार्टी ख़राब हो जाती है इसलिए अपना एक सम्पर्क कार्ड जरूर बनवाये और अपनी पार्टी को दे !
समय समय पर अपने प्रतियोगियों का भी विश्लेषण करें : बिज़नेस चाहे किसी भी प्रकार का उसमे आपके प्रतियोगी होंगे ही परन्तु आपको अपने प्रतियोगियों का ध्यान रखकर मार्किट में अपने प्रोडक्ट को पार्टीयो को बेचना है आपको समय समय पर यह जानकारी लेनी है की जो भी आपका प्रतियोगी मार्किट में माल बैच रहा है वह कितने में बैच रहा है किस प्रकार का माल बैच रहा है और यदि वह सस्ते में माल बैच रहा है तो कितनी उसे कितना प्रॉफिट हो रहा है और यदि हो सके तो यह जानने की कोशिश भी कर की यदि सस्ता माल बेचने पर भी उससे अच्छा प्रॉफिट हो रहा है तो वह कपड़ा कहा से ले रहा है, वह किस प्रकार से सैंपल को बना रहा है इससे यह होगा की आपको पता चल सकेगा की मार्किट में किस प्रकार सफलता से काम कर रहा है यह जानकारी प्राप्त करने के लिए आप यदि उससे सीधे बात करेंगे तो शायद वह न बताये परंतु यदि आप जिस मार्केट मे वह माल बैकता है वहा से पता करे तो ऐसी कई दुकाने होंगी जहा आपको जानकारी मिल जायेगी और आप सीधे भी उस व्यक्ति से बात कर सकते है इसे आपको बहुत जानकारी कपड़े के बिज़नेस से संबंधित प्राप्त होगी और आप मार्केट मे बहुत अच्छे से अपना बिज़नेस चला सकेंगे!
सोशल मीडिया पर करे अपने प्रोडक्ट का प्रचार: जो भी माल आप अपनी फैक्ट्री में बना रहे है उसे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचने के लिए आप सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम , यूट्यूब , आदि के माध्यम से प्रचार करवा सकते है आप अपना फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम पेज और यूट्यूब पर वीडियोस बना कर डाल सकते है , इसके साथसाथ एक काम और भी करे आप ऐसे पेज को फॉलो करे जो कपड़ों से सम्बंधित हो जिससे लोग आपकी ID को फॉलो करे और आपको जायदा से ज्यादा आर्डर मिल सके !
किसी प्रचलित व्यक्ति से करवाए प्रचार: आपने देखा शायद देखा होगा की आज कल लोग सोशल मीडिया पर ऐसे प्रचलित व्यक्ति जिससे सोशल मीडिया पर काफी लोग जुड़े हो प्रचार करवाते है और कुछ ही समय में उनका काम काफी तेज़ी से बढ़ता है और उनके प्रोडक्ट की मांग बहुत ज्यादा जाती है , आपको भी ऐसा ही करना है आप अपने प्रोडक्ट का वीडियो किसी ऐसे प्रचलित व्यक्ति के साथ बनवाकर डाल सकते जो काफी फेमस हो और आप देखेंगे की आपकी sale मे कुछ ही समय बहुत ज्यादा बढ़ोतरी होती है और आपका बिज़नेस कितनी तेजी से बढ़ता है!
गूगल एडसेंस के द्वारा करवाए प्रचार : आप गूगल एडसेंस के माध्यम से भी अपने कपड़े के काम का प्रचार करवा सकते है इसके लिए आपको गूगल एडसेंस पर अपने बिज़नेस से सम्बंधित अकाउंट बना है फिर गूगल अपने तरीके से आपके प्रोडक्ट को दिखायेगा और आपका बिज़नेस और और आपके प्रोडक्ट की मांग बढ़ेगी !
ऑनलाइन कपड़े बेचकर करें कपड़ो का बिजनेस
आज के इस वर्तमान समय में ज्यादातर लोग इंटरनेट का उपयोग कर रहे है और ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते है आज कल हर तरह का सामान ऑनलाइन मिल जाता है और यदि हम बात करे कपड़ों की तो ऑनलाइन शॉपिंग एप्प्स पर लोग कपड़ो की शॉपिंग बहुत ज्यादा मात्रा में करते है ऐसे में यदि हमे पता है की ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर कपड़ों की इतनी डिमांड है तो यदि हम ऑनलाइन कपड़ो का बिजनेस करे तो लाखों रूपए महीने के कमा सकते है तो जानते है की आप कैसे ऑनलाइन कपड़े बैचकर पैसा कमा सकते है
आप ऑनलाइन कपड़े बेचकर कपड़ो का बिजनेस कर सकते है कई ऐसे apps और ऑनलाइन वेबसाइट है जिनपर आप अपना फ्री में अकाउंट बनाकर ऑनलाइन कपड़े सेल या रिसेल करके पैसा कमा सकते है
Amazon , Flipkart और अन्य शॉपिंग साइट पर खोले ऑनलाइन दूकान: आप ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे अमेज़न,फ्लिपकार्ट पर अपनी ऑनलाइन दूकान खोलकर लाखो रूपए महीना कमा सकते है और यह ऑनलाइन दूकान आप फ्री में खोल सकते है और इस ऑनलाइन दूकान को खोलने के लिए आपके पास कुछ जरुरी चीज़े जैसे -मोबाइल नंबर, ईमेल ID , GST NO. और बैंक अकाउंट होना चाहिए जिससे आप अपना अकाउंट बना सके अकाउंट बनाने के बाद अमेज़न की वेबसाइट पर ही आपको अमेज़न की वेबसाइट पर ही जो भी प्रोडक्ट आप सर्च करेंगे वह आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा आपको कपड़ों की अपनी online दुकान पर amazon पर पहले से ही लिस्ट किये हुए प्रोडक्ट जो भी आप चाहते है add करना है फिर जो भी व्यक्ति amazon पर शॉपिंग करने आयेगा और उस प्रोडक्ट को ढूंढेगा तो आपका भी प्रोडक्ट आयेगा और जब वह ऑर्डर करेगा तो उसके पैसे आपको मिलेंगे परंतु amazon भी कुछ कमिशन और चार्जेस काट कर आपको वह पैसे देता है लेकिन यदि आप amazon से selling करोगे तो लाखों रुपए महिना कमाओगे क्युकी यह जानी मानी शॉपिंग वेबसाइट है जो लोगो मे काफी प्रचलित है और रोज लाखों लोग इन apps पर शॉपिंग करते है!
कपड़ो को करे रिसेल करे: आप कपड़ों को रिसेल करके भी कपड़ो के काम से पैसा कमा सकते है इस रिसेल बिज़नेस में आपको अन्य किसी वेबसाइट या एप्प्स पर आपको किसी और ऐप्प और शॉपिंग प्लेटफार्म के माध्यम से ऑनलाइन कपड़े सेल करने होते है जिसके लिए आपको बस इन ऐप्प और प्लैटफॉर्म्स पर अपना फ्री अकाउंट बनाना होता है उसके बाद इन्ही एप्प्स पर आपको कपड़ों की लिस्ट दिखती है जिन्हे आपको बेचना होता है जिस भी मुल्य पर कपड़े उस ऐप्प पर होते है उससे आपको अपना कमिशन जोड़कर बेचना होता है कई सारे ऐसे ऐप्प है जिनपर आप फ्री में अकाउंट बनाकर आप यह काम शुरू कर सकते है जो ( Goromo, Glowroad, Shop101, Meesho ) आदि है जिन्हे आप Google play store से इंस्टाल करके और फ्री में Sign Up अच्छा पैसा कमा सकते है कुछ लोग तो इसी काम को करके इस समय लाखो रूपए कमा भी रहे है, आपको बस इन ऍप्स से कपड़ों के फोटो अपने सोशल मीडिया के अलग अलग अकाउंट पर शेयर करना है और उसमे अपना कमीशन लगाकर शेयर कर देना है आप चाहे तो YouTube पर कपड़ों से संबंधित वीडियो बनाकर कपड़े सेल कर सकते है या अपनी वेबसाइट बनाकर भी कपड़ों के बारे मे आर्टिकल लिखकर वस्त्र सेल कर सकते है !
बाजार लगाकर करें कपड़ो का बिजनेस
आप यदि चाहते है की आप कपड़ो का बिजनेस करके पैसा कमाए परन्तु शुरुआत में दूकान या शोरूम का बजट नहीं है या आप पहले इस काम को सही से समझना चाहते और छोटे पैमाने से शुरू करना चाहते है तो आप शुरुआत में कपड़ो का बाज़ार लगाकर इस काम को कर सकते है इसके लिए आपको दूकान या कोई जगह लेने की आवश्यकता नहीं है आप होल सेल कपड़ो की मार्किट से माल लेकर बाज़ारो में बैच सकते है इसके आपको होल सेल मार्किट की जानकारी ले लेनी है और ये पता करना है की कपड़ो के बाजार या सब्ज़ी बाजार जहां कपड़े का बाजार भी लगता है उस जगह पर अपने लिए एक ठिया बना ले इसके आपको थिये के लिए पैसे देने पड़ सकते है परतु बाजार में कपडे बेचने से आप एक ही दिन में बहुत अच्छी कमाई कर पाएंगे क्युकी बाजार में बहुत ज्यादा मात्रा में लोग आते है और ऐसे में यदि आप कपड़ो का ठिया लगाते है तो आप एक ही बाज़ार से 3000-5000 हज़ार दिन का कमा पाएंगे और धीरे धीरे लोग आपसे कपडे लेना शुरू करेंगे और बाज़ारो में आप अच्छे और किफायती दाम में कपड़े बेचने लगोगे तो आप और भी अच्छा पैसा कमा सकते है और यह काम आप शुरुआत में कम पैसो से शुरू कर सकते है आपको शुरुआत में बस कपडे रखने के लिए फोल्डिंग या लकड़ी का तखत और माल लाने ले जाने के लिए साइकिल या bike आदि होनी चाहिए और साथ साथ एक pipe या लकड़ी से बना हुआ रेक जिस पर आप कपड़े लगा सके यदि न भी हो तो तख्त पर जीतने वस्त्र आप सकें उतने लगा दे यह काम आपको कपड़ो के काम को समझने मे और किस तरह आप छोटे काम करके ज्यादा मुनाफा पा सकते है उसमे काफी मदद करेगा !
परन्तु एक बात का अवश्य ध्यान रखे की यदि आप बाजार में कपड़े लगा रहे है तो यह समझे की लोग सस्ते कपड़े लेना पसंद कर रहे है या महंगे ,उसी तरह से माल ले क्युकी कई बार ऐसा होता है की बाजार में लोग ऐसे कपडे बेचने लगते है जो काफी महंगे हो ऐसे में ग्राहक को यदि पसंद भी आते है तो वस्त्र का ज्यादा मुल्य होने की वजह से वह नहीं खरीदता तो सबसे पहले यह जाने की जहा भी आप बाजार लगाना चाहते है वहाँ लोग किस तरह के कपड़े लेना पसंद करते है आप इसके लिए एक काम यह भी कर सकते है की शुरुआत मे थोड़ा सस्ता और थोड़ा महंगा माल रखे और यह देखें की ग्राहक कैसे वस्त्र लेना पसंद कर रहा है फिर उसी तरह से माल भरे!
निष्कर्ष
इस आर्टिकल के माध्यम हमने ये जानकारी देने का प्रयत्न किया की Kapde Ka Business Kaise Kare और कपड़े के काम से सम्बंधित उपयोगी जानकारी जो आपको कपड़े के काम को खोलने और और सफल बनाने में महत्वपूर्ण होगी ,आशा करता हूँ की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा ,और यदि कपड़े के बिज़नेस से सम्बंधित या इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स में बताये !
F&Q
Q.1 कपड़ों की मार्केटिंग कैसे करें?
Ans. कपड़ो की मार्केटिंग करने के लिए आप पर्चे बाटवा सकते है आप सोशल मीडिया जैसे (Instagram, Facebook, YouTube आदि) पर कपड़ो की मार्केटिंग कर सकते है और आप किसी प्रचलित YouTube या किसी मॉडल से कपड़ो का प्रचार करवा सकते है आप गूगल अडसेंस के द्वारा भी कपड़ो की मार्केटिंग कर सकते है!
Q.2 कपड़े का बिजनेस शुरू करने में कितना खर्चा आता है?
Ans यदि आप यह जानना चाहते है की शुरुआत में आपको कपड़ों के बिजनेस के लिए कितने पैसे चाहिए या फिर कपड़े की दुकान खोलने में कितना पैसा लगेगा तो यह हर जगह के हिसाब से अलग अलग हो सकता है क्युकी हर जगह कपड़े के बिज़नेस से सम्बंधित चीज़े अलग अलग मूल्य की हो सकती है फिर भी यदि आप एकदम सही पता करना चाहते है की कपड़े के बिज़नेस में कितना खर्चा आएगा तो उसके लिए आप सभी चीज़ो के( जैसा भी कपड़े का व्यापार आपको करना है ) कीमत का पता करके एक बजट बना ले और अपनी सुविधा अनुसार कम या ज्यादा बड़ा जैसा बिज़नेस आपको करना है अपना बजट के हिसाब से कर सकते है !
Q.3 सबसे कम दाम मे कपड़े कहाँ मिलते हैं?
Ans यदि आप अपनी दूकान के लिए सस्ते दामों या होलसेल रेट में अच्छे कपड़े लेना चाहते है तो सबसे कम दाम में या होलसेल रेट आपको होलसेल कपड़े की दुकान दिल्ली के गाँधी नगर मार्किट और गुजरात के सूरत में है जहां आपको सस्ते से सस्ते दामों में कपड़े मिल जायेंगे और सस्ते दामों में कपड़ो के लिए आप सीधे कपड़े बनाने वाली फैक्ट्री से भी संपर्क करके माल ले सकते है, और यदि आप खुद के लिए सस्ते कपड़े लेना चाहते है तो उसके लिए आपको यह जानना होगा की आपके आपके आस पास की जगह पर कहा पर कपड़ो की मार्केट लगती है वहा आपको सस्ते और अच्छी क्वीलिटी के फैंसी कपड़े मिल जायेंगे और इसका पता आप इंटरनेट के माध्यम जैसे(YouTube, Google) से लगा सकते है या फिर सस्ते कपड़े ऑनलाइन शॉपिंग करके भी ले सकते है ऑनलाइन भी डिस्काउंट पर कपडे मिलते है आप amazon, flipkart से शॉपिंग कर सकते है !
Q.4 कपड़े के बिजनेस में कितना फायदा है?
Ans कपड़ा हर व्यक्ति की एक आवश्यकता है फिर चाहे वह गरीब हो या अमीर और हर जगह इसकी मांग होती है ऐसे में यदि हम कपड़ों के बिजनेस में कितना फायदा होगा इसकी बात करे तो चाहे आप छोटे से छोटा बाजार लगाकर कपड़े बेचे या कपड़े का शोरूम खोलकर कपड़ों के बिजनेस में आपको लाभ ही मिलेगा जितने अच्छे से समझकर आप इस बिज़नेस करते उतना फायदा आपको होगा और यदि आप छोटे से भी इस बिज़नेस को शुरू करते है तो दिन के 1500 से 2000 तक आसानी से कोई बाजार लगाकर आप कमा सकते है लकिन शुरू में आपको मेहनत करनी होगी काम को समझने और ग्राहक बनाने के लिए फिर आप महीने के लाखों रुपए कमा सकते है!
Post a Comment