Call Karke Paise Kaise Kamaye (कॉल करके पैसे कैसे कमाए)


Futwork Kya Hai | फुटवर्क क्या है?


आज में आपको जिस app  के बारे में बताने जा रहा हूं, वो एक tallicalling app है,जिसका नाम futwork जिससे आप calling करके  पैसा कमा सकते है , और अगर आप भी चाहते है की  call karke paise kaise kamayeतो ये आर्टिकल आपके लिए है ,आप ना है केवल इस futwork app पर काम करके कमाई कर सकते आप अपनी लोगो से बात करने के तरीके  को भी बहुत अच्छा कर सकते है, क्युकी जब आप इस futwork app पर register करते है, तो आपको की कुछ test को पास करना होता हैं, जिसके लिए आपको डेमो वीडियो  से सिखाया जाता है, और स्क्रिप्ट  भी दी जाती है, जिससे आप आसानी से टेस्ट पास कर सके , और कमाई के साथ - साथ एक एक्सपर्ट telecaller बन सकते है कुछ लोग ये भी सोच रहे होंगे की ये  futwork is real or fake है तो में आपको बता दू की 100 % विश्वसनीय  है , तो  आईये जानते है  इस  app के बारे में।
  
call karke paise kaise kamaye

Call Karke Paise Kaise Kamaye (कॉल करके  पैसे कैसे कमाए)


Futwork Se Paise Kaise Kamaye(फुटवर्क से पैसे कैसे कमाए )


 Futwork Login Process (फुटवर्क पर लॉगिन कैसे करे )


Futwork पर काम करने के लिए आपको सबसे पहले इस ऐप पर अपना एक account बनाना होता है, जिसके लिए आपको Google Play store से इस app को Futwork type करके download कर लेना है, App download  करने के बाद इस app को ओपन  कीजिए  open करने के बाद आप अपनी भााषा  चुने , और get started पर click कीजिए
इसके बाद आपने अगर पहले से account बनाया हुआ है,  तो आप direct अपने mobile number डाल कर login कर सकते है, और अगर नयी id  बना रहे है, तो आप continue के button के नीचे can't login? Click here वाले button पर क्लिक  करना है, क्लिक के बाद आपको एक application फॉर्म दिखेगा जिसमें आपको अपनी डिटेल  को भरना हैं जिसमें आपको:
Full Name-
E-mail ID-
Date of birth-
Select gender-
Languages-
Work preference-( कितने दिन और किस टाइम work करना है)
Salary preference-

इन details को fill करने के बाद submit पर click करना है।

ट्रेनिंग प्रक्रिया 


आपको  futwork  पर काम  करने के लिए पहले  traning देनी होगी जिससे  आपको ये सिखाया जाएगा की आपको किस तरह से किसी क्लाइंट  से बात करनी है, और कैसे काम  करना है, और इस ट्रेनिंग  को करने के बाद आपको tallicalling के काम  की बहुत अच्छी जानकारी  हो जाएगी और आप अगर कहीं और भी tallicalling का काम  करते है, तो आपको tallicalling के काम  से सम्बंधित  कोई भी परेशानी नहीं आएगी और साथ साथ आपकी communication skills भी बहुत ज्यादा अच्छी  होगी, और हर पॉइन्ट  में आपसे कुछ प्रश्न  पूछे जाएंगे telecaller जॉब से सम्बंधित  अगर आप उसे पूरा  करते है तो अगला point unlock होगा  और आखिर में  में आपको अपनी आवाज  को रिकॉर्ड  करके सबमिट  करनी होगी।
futwork पर आपको दो तरीको से सिखाया जाता जिसमें पहला तरीका है, 1. Traning Videos को दिखाकर और    2.traning Document से 
futwork app में आपको कई तरीकों से सिखाया जाएगा और आपसे उससे  futwork training answers  पूछे जाएंगे अगर आप फेल होते है, तो दुबारा वह quiz दे सकते है, जिसमें अलग अलग पॉइंट में अलग अलग quiz होंगे जो इस तरह से है, 
Soft skills training
Call objective & call flow 
Call outcomes and situation handling
App tutorials
Calling with futwork
Security training
Submit a call
जिसमें आपको हर एक point पर video देखकर और document को पढ़ कर प्रश्न  का उत्तर  करना है, और आखिर  में आपको कॉल को सबमिट करना है, वो भी अपनी voice  में बहुत लोगों को यही पर आकर परेशानी  आती है, लेकिन अगर आप इन बातों का ध्यान रखते है, तो आपकी call reject नहीं होगा

 1.Call record  करते समय शांत जगह पर call को submit करें, जिससे आपकी voice में बाहर का शोर ना आए


2. जब आप call record करें तो अगर आपके पास mic. है तो उससे नहीं तो airphone से या फोन से भी record  कर सकते है, लेकिन एक बात का ध्यान रखे की जब भी आप call record करें तो (mic. Airphone या फोन का mic.) उसे अपने face के थोड़ा पास रखे जिससे आवाज़ साफ और clear आ सके


3. जब भी आप call record करें तो इस बात का ध्यान भी रखे की traning documents को सही से पढ़ ले, जिससे आपको पता रहे की आपको किस तरह से call record करनी है, 
अगर आप इन बातों का ध्यान रखते है, तो आपकी call recording जिसे आप submit करेंगे वो reject नहीं होगी और आप आसानी से test पास कर पाएंगे।


Futwork Mock Call Test कैसे करे ?


 futwork mock call test करने के लिए जब आप training को पास कर लेते है उसके बाद आपके home page पर आपको कुछ कंपनी के जॉब ऑफर  दिखाई देंगे अगर आप इनमें से किसी को भी select करते है, तो आपको उस जॉब  की पूरी जानकारी  दिखाई देंगी जिसमें आपको जॉब से सम्बंधित टेस्ट पास करना होगा फिर आपको hire किया जाएगा और जॉब ऑफर की जाएगी ऐसे ही अगर आप इस ऐप पर किसी भी कम्पनी की job के लिए अप्लाई  करते है, तो आपको ऐसे ही एक टेस्ट  देना होता है, टेस्ट  पूरा  करने के बाद आप जॉब कर सकते है।


Futwork Salary कितनी है और इसे  कैसे निकाले ?   

आप इस app  से शुरुआत में महीने के आप  महिने का 15000-25000 तक futwork salary  के तौर पर कमा सकते है, फिर जैसे जैसे आपको काम समझ में आने लगेगा आप और अच्छा पैसा कमा सकते है , जब आप इस वेबाइट  से काम  करके कमाई शुरू कर देते है, तो आपको अगर अपने कमाएं हुए पैसों को निकालना है, तो उसके लिए आपको पहले अपने Aadhaar card और Pan card और bank account number से kyc करनी होगी और उसके  बाद आप अपनी कमाई को आसानी से अपने bank account में transfer कर सकते है और अगर आप चाहे तो upi से भी अपनी कमाई  को ट्रांसफर  कर सकते हैं और यह पैसे  24 घंटे में आपके account में transfer हो जाते हैं।

Futwork Salary Calculator क्या है और यह कैसे काम करता है ? 


फुटवर्क कैलकुलेटर फुटवर्क वेबसाइट का ही एक टूल है जिसमे आप अनुमान लगा सकते हो की आप रोज 1 घंटे , 2 घंटे , या 12 घंटे काम करके फुटवर्क से कितना पैसा कमा सकते हो , इसके लिए आपको आप के होम पेज पर जाना है और थोड़ा निचे स्क्रॉल डाउन करने के बाद आपको ये कैलकुलेटर दिख जाएगा आपको इसका इस्तमाल करने के लिए घंटो को सेलेक्ट करना है हो सर्च करना है आपको  जाएगा !

Futwork Is Real Or Fake(फुटवर्क ऐप विश्वसनीय है या नहीं )

फुटवर्क ऐप  100% रियल ऐप  है , जो आपको आपके काम के पैसे देता है, अगर  आपको अपने कमाएं हुए पैसों को निकालना है, तो उसके लिए आपको पहले अपने Aadhaar card और Pan card और bank account number से kyc करनी होगी और उसके  बाद आप अपनी कमाई  को आसानी से अपने बैंक अकाउंट  में ट्रांसफर  कर सकते है और अगर आप चाहे तो upi से भी अपनी कमाई  को ट्रांसफर  कर सकते हैं और यह पैसे  24 घंटे में आपके अकाउंट  में ट्रांसफर  हो जाता हैं।


Conclusion: इस आर्टिकल के माध्यम से मैंने आपको बताने का प्रयत्न किया की आप Call Karke Paise Kaise Kamaye फुटवर्क ऐप द्वारा आशा करता हूँ आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी, अगर हमारी ये पोस्ट पसंद आयी तो आगे शेयर करे !

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.