5000 me kon sa business kare | 5000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें इन हिंदी
आज के समय में हर कोई चाहता है, की वो कोई ऐसा काम जिससे वह कम समय में अच्छा पैसा कमा सके और अपनी जरूरतों और इच्छाओ को पूरी कर सके परन्तु आज कल इस महंगाई के कारण वो ये सब करने में असमर्थ हो जाता है, और एक कारण ये भी है की उसकी आमदनी (आय ) इतनी नहीं होती जिससे वो इस महंगाई में अपना और अपने परिवार की जरूरतों को पूरा कर सके ऐसे में या तो व्यक्ति अच्छी नौकरी की तलाश करता या कोई business करने की सोचता , परन्तु अगर नौकरी की बात करे तो आज कल बेरोजगारी और प्रतियोगिता इतनी है, आसानी से अच्छी job मिलना बहुत मुश्किल है ऐसे में अगर व्यक्ति ये सोचे की कोई बिजनेस शुरू कर ले तो गरीब इंसान के लिए बिजनेस शुरू करना भी काफी मुश्किल होता है क्युकी अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए शुरुआत में ज्यादा पैसो की आवश्यकता होती है, और अगर पैसो का इंतज़ाम हो भी जाये तो भी एक डर बना रहता है की अगर बिजनेस नहीं चला पैसे बर्बाद न हो जाये, और ज्यादातर लोग इसी डर की वजह से अपने व्यवसाय को शुरू नहीं करते परन्तु इस लेख माध्यम से में आपको कुछ ऐसे बिज़नेस के बारे में बताऊंगा जिन्हे आप कम लागत में शुरू कर सकते है और कुछ ऐसे तरीके जिनका उपयोग करके आप इन बिज़नेस में सफल भी हो सकेंगे, तो चलिए जानते है की आप केवल 5000 Me Kon Sa Business Kare और इन बिज़नेस में कामयाबी कैसे पाए...
5000 Me Kon Sa Business Kare | 5000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें इन हिंदी
किसी भी छोटे से छोटे बिज़नेस को करने के लिए उसमे लगने वाली लगत शुरुआत में हमारे लगाए गए अनुमान से ज्यादा हो ही जाती है ऐसे में यह भी डर बना रहता है की जो बिज़नेस हम करने जा रहे है अगर वह नहीं चला तो लगाया हुआ पैसा भी डूब जायेगा परन्तु यदि व्यवसाय में लगने वाली लागत कम हो , और व्यवसाय भी अच्छा चले सभी ये चाहेंगे की वो भी इस काम की शुरुआत करे क्युकी जो बिजनेस में आपको बताने जा रहा हूँ वो इतने कम पैसो से शुरू हो सकता है जो की शायद उतने पैसे आपके आपके महीने के जेब खर्च हो और जिसकी आमदनी कम भी है वो भी इस काम को शुरू कर सकते है ,
जिस बिजनेस के बारे में आपको बताने जा रहा हूँ वह यह है की आप 5000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें ? और इसे शुरू करने के लिए आपको ज्यादा पैसो की लागत की आवश्यकता नहीं है ये Small Business Ideas है ,और इस बिजनेस में Risk भी बहुत काम होता है, तो आईये जानते है ...
फूलो का बिजनेस
खाने की टिफिन सर्विस
A . टिफिन सेंटर कैसे खोलें | How to Start Tiffin Service From Home
यदि आप भी चाहते है की Tiffin Service Kaise Start Kare और आपके पास ज्यादा बजट नहीं है फिर भी आप इस काम को कर सकते है क्युकी इस बिजनेस के लिए की शुरुआत में आपको ज्यादा पैसो को लगाने की जरुरत नहीं होती क्युकी आप शुरुआत में अपने घर में होने वाले सामान को इस्तेमाल करके भी इस काम को शुरू कर सकते है, इस काम के लिए आपको ज्यादातर आपकी रसोई में होने वाले सामान की आवश्यकता होगी जिसमे आप खाना बना सके, परन्तु इस काम के लिए आपको ऐसे व्यक्तियो को ढूंढ़ना पड़ेगा जिन्हे घर के खाने की आवश्यकता है, इसके लिए आप अपनी टिफिन सर्विस के पर्चे टिफिन सर्विस विज्ञापन बनवाकर ऐसी जगह पर लगाए या बाटे जहा आपको लगता की लोगो खाने की आवश्यकता होगी जैसे (ऑफिस के बाहर , ऑटो ड्राइवर्स , रिक्शा चालक , आदि ) और जब आपका काम सही से चलने लगे तो आप banner लगवाकर या सोशल मिडिया पर मार्किटिंग करवाकर अपना बिजनेस बढ़ा सकते है !
टिफ़िन सर्विस मेनू कार्ड
टिफ़िन सर्विस मेनू कार्ड
B . टिफिन सर्विस से आप कितना कमा सकते हैं?
टिफिन सर्विस को शुरू करने से पहले आपको ये भी पता होना चाहिए की जो टिफिन सर्विस का बिजनेस आप शुरू कर रहे है उस टिफिन सर्विस से आप कितना कमा सकते हैं? उसके लिए आप ये बात जान ले की आप अपने काम का जितना अच्छा प्रचार करेंगे और प्रचार के साथ साथ अपने ग्राहकों को जितनी अच्छी सर्विस देंगे उतना ही आपको आपके काम में सफलता मिलेगी, शुरुआत में थोड़ा काम कम हो सकता है , लेकिन जैसे जैसे लोगो को आपके काम के बारे में पता चलेगा आपका काम उतना ही अच्छे से बढ़ेगा साथ साथ आपकी कमाई भी बढ़ेगी !
दोने - पत्तल प्लास्टिक गिलास का बिजनेस
दोने पत्तल प्लास्टिक के ग्लास की आदि की मांग दुकानों में काफी होती है क्योकि आजकल खाने पिने की दुकाने और और गली गली में खाने के स्टाल है, और ऐसे में दोने पत्तल का बिजनेस आप कम पैसो में कर सकते हो आपको इस काम को करने के लिए दोने पत्तल की holesale दूकानो से खरीद कर उन्हें दूकानो पर सेल करना है ये 12 महीने चलने वाला बिजनेस है और त्योहारों पर जैसे (नवरात्रे , दिवाली,होली आदि ) पर दोने पत्तल और गिलास की आवश्यकता होती है अगर आप इस काम को शुरू करते है, तो आपका ये बिजनेस बहुत ज्यादा चलेगा, लेकिन इसके लिए आपको दुकानों पर खाने के स्टॉलों पर अपने प्रोडक्ट को सेल करने लिए बात करनी होगी जिससे आप अपने प्रोडक्ट को सेल कर सके और अपने ग्राहको को बना सके, आप अपना विजिटिंग कार्ड बना सकते है, मोबाइल नंबर और आप के काम से संबंध आवश्यक जानकारी हो जिससे यदि आप जहाँ भी ग्राहकों से बात करने जाए तो साथ साथ अपना कार्ड भी दे सके ताकि ग्राहक आपसे संपर्क कर सके
खाने पीने का स्टाल
खाने पीने का स्टाल अगर आप लगाते है, तो उसके लिए आप शुरुआत में आप छोटे पैमाने में इसे कर सकते है, आप खाने के स्टाल में (chinese फ़ूड आइटम जैसे मोमोस चाउमीन आदि , chinese फ़ूड आजकल लोग ज्यादा पसंद करते है, अगर आप इस काम की शुरुआत छोटे पैमाने से भी करेंगे तो शुरुआत में आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे या घर का खाना जैसे राजमा चावल छोले चावल कड़ी चावल रोटी सब्जी आदि लगा) सकते है, और अगर आप ऐसी जगह का चयन जहा ज्यादा मात्रा में गाड़िया चलती हो या मार्किट वाली जगह या भीड़ भाड़ वाली जगह हो तो संभव ही आपको इस काम में सफलता प्राप्त होगी ,
इस काम को करने के लिए आप शुरुआत में एक टेबल या कोई सस्ता सा काउंटर लगाकर इस काम को शुरू कर सकते है इस काम को करने के लिए ज्यादातर आपकी रसोई में होने वाले चीज़ो की आवश्यकता होगी जब आपका काम चलने लगे तब आप अपनी सुविधा के अनुसार कुछ जरूररी सामान खरीद सकते है ,
आपको शुरुआत दूकान किराये पर लेने की भी आवश्यकता नहीं है आप किसी दूकान की बाहर या किसी बाजार में अपना स्टाल लगा सकते है , और शुरुआत में जो भी सामान आप लगाए उसकी कीमत कम रखे और हमेशा साफ़ सफाई ध्यान रखे ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आपके स्टाल पर आये अगर इस काम में अपना समय देंगे तो कुछ समय आपको इस काम में सफलता आवश्य मिलेगी क्युकी आजकल खाने पिने के काम काफी चल रहे है ,
कागज के लिफाफों और पन्नियों का बिजनेस
कागज के लिफाफों और पन्नियों का बिजनेस की अगर बात की जाये तो सबसे सस्ता और कम लागत का बिजनेस है , और किसी भी सामान को रखने के लिए कागज के लिफाफों और पन्नियों की आवश्यकता होती है, और किसी भी प्रकार की दुकानों और बाज़ारो में इनकी आवश्यकता होती है, आपको कागज के लिफाफों को मार्किट से खरीदने की आवश्यकता नहीं है आप उसे अपने घर पर बना सकते है उसके लिए किसी कबाड़ी की दूकान से पुराने अखबार या पुराणी कॉपी किताब खरीदकर गोंद की मदद से घर पर बना सकते है, और पन्नियों के लिए आप होलेसले मार्किट से खरीद कर उसे बेच सकते है , कागज के लिफाफों और पन्नियों को बेचने के लिए आपको (दुकानों, बाजारों , मार्किट ) आदि में इसकी बिक्री करनी होगी !
परन्तु इस बात का ध्यान आवश्य रखे की जो भी काम आप कर रहे है उससे सम्बंधित काम पहले से उन स्थानों पर ज्यादा न हो जिससे आपका काम आसानी से और ज्यादा से ज्यादा चल सके, परन्तु अगर ऐसा हो तो भी आप अपने काम को बेहतर से बेहतर तरीके से करे !
निष्कर्ष :
इस पोस्ट के माध्यम से मैंने ये जानकारी देने का प्रयत्न किया की 5000 Me Kon Sa Business Kare और कैसे आप इन तरीको का प्रयोग करके इन कामो में सफलता पा सकते हैऔर साथ-साथ कम पैसो में भी अपना खुद का बिजनेस कैसे कर सके,अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आये तो शेयर करे!
Post a Comment