डिजिटल मार्केटिंग क्या है | डिजिटल मर्केटिंग से पैसे कैसे कमाए ?

प्राचीन समय से लेकर आज के समय तक हम सभी ने एक शब्द अवश्य सुना होगा मार्केटिंग जिसका जिसका अर्थ  आसान शब्दों में प्रचार करना होता है फिर चाहे वह कोई सामान हो या किसी भी प्रकार की सेवा का, यदि हमे उसे अधिक से अधिक विक्रय करना होता है उसके लिए हमे उसकी मार्केटिंग करनी होती है,  जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगो द्वारा उन्हें ख़रीदा जाये, परन्तु मार्किटिंग जब से डिजिटल तरीके के हुई है , तब से इसका स्तर काफी बढ़ गया है, या हम कहे सकते है, की जब से मार्केटिंग डिजिटल तरीके हुई है, मार्केटिंग का नया जन्म हुआ है, परन्तु डिजिटल मार्केटिंग क्या है ? और आप भी डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए ? , आइये जानते है, 
डिजिटल मार्केटिंग क्या है
                                                 

 डिजिटल मार्केटिंग क्या है ?

डिजिटल मार्केटिंग का अर्थ  किसी भी वस्तु या सेवाओं को इंटरनेट और इलक्ट्रोनिक उपकरणों   जैसे(फ़ोन,कंप्यूटर, लैपटॉप,टेलीविज़न )आदि   के माध्यम से प्रचार करना है ,  फिर चाहे वह सोशल मीडिया ऐप्स (व्हाट्सप्प,फेसबुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर, गूगल ,यूट्यूब  ) के माध्यम से हो या टेलीविज़न में आने वाले (Advertainment)के माध्यम से हो, इन तरीको द्वारा की जाने मार्केटिंग डिजिटल मार्किटिंग कहलाती है, और आज के समय में Digital Marketing के माध्यम से  छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी वस्तुओ या सेवाओं का प्रचार किया जाता है, उदाहरण के तौर पर आज के समय ज्यादातर लोग सोशल मीडिया (इंस्टग्राम,फेसबुक, यूट्यूब )आदि. का इस्तेमाल करते है, इसलिए ऐसे अभिनेता या ऐसे लोग जो इन प्लेटफार्म पर फेमस है उनके द्वारा प्रचार करवाते है , जिससे ज्यादा से ज्यादा वस्तुओ और सेवाओं का विक्रय हो सके और बड़े बड़े प्रचलित टीवी शो जिन्हे लाखो लोग देखते है, उन टीवी शोज पर अपनी वस्तुओ या सेवाओं का प्रचार(Advertainment) करते है, और भी बहुत से तरीके है Digital Marketing का उपयोग करके प्रचार करने तो आइये जानते है डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार....

                                                                   

डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार

डिजिटल मार्केटिंग अलग अलग तरीको से किए वाले प्रचारो का तरीका है, जो इसे सामान्यत तरीको से होने वाली मार्केटिंग से अलग और प्रभावशाली बनाती है परन्तु   डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार में यह भिन भिन तरीको से परिभाषित है जो इस प्रकार है...  

1.सोशल मीडिया मार्केटिंग (SMM):  मीडिया मार्केटिंग आज के समय में किसी भी चीज़ की मार्केटिंग करने के लिए सबसे ज्यादा कारगर साबित होने वाली वाली योजनाओ में से एक है, जिसका अर्थ Social Media प्लेटफार्म जैसे (इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब, टेलीग्राम, ) आदि के द्वारा किसी वस्तु या सेवाओं की मार्केटिंग करना जैसे यदि किसी व्यक्ति को किसी भी चीज का प्रचार करना होता है, Social Media Marketing सहायता से बहुत ही आसानी से कर सकते है !

2 . SEO (Search Engine Optimization) : SEO एक ऐसा तरीका है Marketing करने का जिसके द्वारा आप किसी भी सर्च इंजन जैसे (google, yahoo) आदि जैसे सर्च इंजन पर लेख लिखकर दी जाने वाली जानकारी को लोगो तक पहुंचने के लिए SEO की आवशकता पड़ती है, ये एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमे यदि हमे अपने लेख को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचाना  है तो उसके लिए हमे कुछ ऐसे शब्दों का या शब्दों के समूह चुनाव  करते है )  अपने लेख से सम्बंधित जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग सर्च इंजन पर आसानी से खोज सके  यह एक तरीका है  SEO Marketing करने का !  

3. यूट्यूब मार्केटिंग:  यूट्यूब मार्केटिंग एक ऐसा तरीका है यूट्यूब से मार्केटिंग करने का जिसमे यूट्यूब के द्वारा चलने वाली वीडियोस के बीच में प्रचार चलाना और अपनी वस्तुओ और सेवाओं को यूट्यूब के माध्यम से प्रचार करवाना साथ साथ बहुत सी वीडियोस ऐसी भी होती है जो पूरी तरह से की प्रोडक्ट या सर्विस का प्रचार करने के लिए बनाई जाती है जिसमे केवल किसी वस्तु या किसी भी प्रकार की सेवा का प्रचार करवाते है, कुछ Advertainment ऐसे भी होते है जो यूट्यूब पर बिना किसी वीडियोस के यूट्यूब पर प्रदर्शित होते है,ये भी के प्रचलित माध्यम है जिससे लोगो द्वारा प्रचार किया जाता है Youtube Marketing के द्वारा !

4. ईमेल मार्केटिंग:  ईमेल मार्केटिंग एक ऐसी प्रक्रिया है मार्केटिंग करने की जिसमे ईमेल के द्वारा  किसी भी वस्तुओ या सेवाओं को  उपभोगकर्ताओ को ईमेल भेजकर प्रचार किया जाता है, यदि आप आपका Gmail अकाउंट है, तो आपने देखा होगा की कुछ ऐसे भी Mail होंगे जिसमे किसी प्रोडक्ट या किसी कंपनी आदि के बारे में प्रचार होता है,जिसे Email Marketing के उदेश्य से किया जाता है!

5.एफिलिएट मार्केटिंग : एफ्लीएट मार्केटिंग करने के लिए एक खास प्रकार की लिंक (जिस भी चीज़ का प्रचार करना है) बनी  होती है, जिसके द्वारा (यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक ) या वेबसाइट ब्लॉग आदि पर इस लिंक द्वारा प्रचार किया जाता है, Affiliate marketing एक ऐसा तरीका है मार्केटिंग का जिसमे सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे (यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक ) या वेबसाइट ब्लॉग आदि के द्वारा वस्तुओ या सेवाओं का प्रचार करना होता जिसे Affiliate Marketing कहते है!

6. इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग:  इन्फ्लुएंसर  मार्केटिंग एक ऐसा तरीका है मार्केटिंग करने का जिसके द्वारा प्रचलित लोगो या बड़े बड़े एक्टर जिनसे अधिक से अधिक लोग जुड़े हुए है उनके द्वारा अपने विज्ञापनों का प्रचार करवाया जाता है, यह बहुत ही प्रभावशाली तरीका है अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज का प्रचार करवाने के लिए परन्तु  इस काम के लिए जो भी व्यक्ति प्रचार करता है वह इस काम के पैसे लेता है जिसके बदले में वह प्रचार(Advertainment) करता है इस प्रक्रिया को Influencer Marketing कहते है !

7. मोबाइल मार्केटिंग : मोबाइल मार्केटिंग एक ऐसा तरीका मार्केटिंग करने का जिसमे मोबाइल उपकरणो के माध्यम से वस्तुओ और सेवाओं का प्रचार किया जाता है , उदाहरण : ( SMS के द्वारा, applications के द्वारा, ब्लूटोथ मार्केटिंग आदि ) आपके मोबाइल पर भी कई ऐसे SMS आदि आते इन SMS को प्रोडक्ट या किसी भी प्रकार की सर्विसेज को सेल करने के उद्द्श्ये से भेजे जाते है , ये भी Mobile Marketing का हिस्सा है! 


डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए  | Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye 

आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग इतना प्रभावशाली है जिससे लोग Digital Marketing के माध्यम से लाखो करोड़ो रूपए कमा रहे है, तो आइए जानते है ( Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye)  जिससे आप भी महीने के लाखो रूपए कमा सके ... 

1. एफिलिएट मार्केटिंग द्वारा: 

डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा आप Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye  जानने  इसके द्वारा पैसे कमाने के  लिए सबसे पहले आपको एक विषय (Niche ) चुनना होता है (जैसे Technology, Gaming Education) आदि , किसी वेबसाइट या किसी ऑनलाइन प्लेटफार्म पर जैसे Amazon, Flipkart, आदि या यदि आप किसी और Niche जैसे ट्रैवलिंग से रिलेटेड अफिलिएट लिंक बना कर पैसे कमाना चाहते तो आप (Makemytrip.com , Goibibo , Yatra.com ) आदि पर रजिस्टर कर के अपना अकाउंट बना कर एफिलिएट लिंक बना कर अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म (फेसबुक,इंस्टग्राम , यूट्यूब ) आदि पर शेयर कर सकते है, इससे यदि कोई भी व्यक्ति आपकी लिंक से कुछ भी सामान खरीदता है तो उसके बदले आपको उस सामान पर कुछ कमिशन मिलता है,  इसी प्रकार से Affiliate marketing के द्वारा लोग आज के समय में लाखो रूपए कमा रहे है !

2. सोशल मीडिया मार्केटिंग के द्वारा  : 

आज के इस दौर में सोशल मीडिया का उपयोग लाखो करोड़ो लोग कर रहे है, और जैसे जैसे लोग सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे (इंस्टाग्राम, फेसबुक, लिंक्डइन, यूट्यूब, आदि) पर जुड़ रहे है, इन्ही प्लेटफार्म पर विज्ञापन और प्रचार की प्रक्रिया में भी काफी बढ़ोतरी हुई है, और ये काफी प्रभशाली भी होता है, जिस वजह से (SMM)  Social Media Marketing  करके लोग लाखो रूपए कमा रहे है, और यदि भी जानना चाहते है की Social Media Marketing Se Paise Kaise Kamaye तो आप इन तरीको से सोशल मीडिया मार्केटिंग से ऑनलाइन online advertising करके  पैसे कमा सकते है... 

(a). इंस्टाग्राम मार्केटिंग : यदि आप भी जानना चाहते है Instagram Se Paise Kaise Kamaye तो इसके लिए इसके लिए आपको यह जानना होगा की  इंस्टाग्राम से प्रोडक्ट या सर्विसेज को कैसे बेचे ,  जिसके लिए आपके पास इंस्टाग्राम अकाउंट होना चाहिए, जिससे आप (Instagram Marketing) करके किसी भी प्रोडक्ट को सेल कर सके, परन्तु इस काम के लिए यदि आपके पास ज्यादा followers हो तो ज्यादा से ज्यादा लोग आपसे जुड़ सकेंगे, इसके लिए आपको ऐसे लोगो को फॉलो करना होगा जिन्होंने पहले से ही ऑनलाइन शॉपिंग पेज को फॉलो किया हो जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपके द्वारा बेचे जाने वाले प्रोडक्ट और सर्विसेज को खरीद सके ! 

(b). यूट्यूब मार्केटिंग : आप यूट्यूब पर अपना चेंनल बनाकर (Youtube Marketing) करके पैसे कमा सकते है, और ये काफी प्रभावशाली तरीका है पैसे कमाने का इसके लिए आपको अपना यूट्यूब चेंनल बनाना है. उसके बाद जिस भी प्रोडक्ट को आपको बेचना है उससे रिलेटेड वीडियो के बीच में या एक पूरी वीडियो बनाकर अपने चेंनल पर डाल दे, ऐसा करने आप अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर सकेंगे और मार्केटिंग के कमीशन के साथ साथ आप यूट्यूब चैनल के द्वारा भी कमा सकेंगे और साथ साथ इस काम को करने के बाद आपको यह जानकारी भी प्राप्त होगी की Youtube Se Paise Kaise Kamaye जिससे आप मार्केटिंग के साथ साथ अपने यूट्यूब चैनल पर ads के द्वारा भी पैसे कमा सकेंगे !

(C). फेसबुक मार्केटिंग:  फेसबुक का उपयोग लाखो करोडो लोग करते है परन्तु कुछ ही लोग ऐसे है जो ये जानते है की Facebook Se Paise Kaise Kamaye और वह लाखो करोडो रूपए कमा भी रहे है आप भी  ( Facebook Marketing ) करके अपने प्रोडक्ट को सेल कर सकते है और लाखो रूपए कमा सकते है , जिसके लिए आपको अपनी Niche से सम्बंधित फेसबुक पेज बनाना होगा और अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज को अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट करना होगा जैसे जैसे लोग आपके पेज से जुड़ेंगे और आपके प्रोडक्ट और सर्विसेज में रूचि दिखाएंगे और उसे खरीदेंगे वैसे वैसे आपकी कमाई में बढ़ोतरी होगी और कुछ ही समय में आप फेसबुक के द्वारा अच्छा पैसा कमा सकेंगे   !

(D). व्हाट्सप्प ग्रुप और चेंनल बनाकर: आप में ज्यादातर लोग व्हाट्सप्प का उपयोग करते होंगे, परन्तु आप व्हाट्सप्प का उपयोग मार्केटिंग के लिए  भी कर सकते है आप अपने व्हाट्सप्प ग्रुप बनाकर अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज की सेल कर सकते है, या व्हाट्सप्प पर अपना चेंनल बनाकर ज्यादा से ज्यादा अपने व्हाट्सप्प के चेंनल पर जोड़कर सोशल मीडिया मार्केटिंग करके कमाई कर सकते है, और बहुत से ऐसे ग्रुप जो गूगल पर पहले से ही बने होते उन्हें ज्वाइन करके आप अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर सकते है !

अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे लिंक्डिन , Pinterest, Linkdinquora, आदि की वेबसाइट और applications है, जिनका उपयोग करके आप Social Media Marketing कर सकते है !

3. नेटवर्क मार्केटिंग के द्वारा 

नेटवर्क मार्केटिंग के द्वारा आप प्रोडक्ट और सर्विसेज को सेल  करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है, यह बहुत ही प्रचलित तरीका है जिसके द्वारा आप Network Marketing Se Paise Kaise Kamaye सीख  कर लाखो रूपए कमा सकते है , जिसके लिए  आप प्रोडक्ट को सेल करने के लिए अपने आस पास के लोगो को बताते है और अगर उन्हें कहते है की वो आगे और लोगो को उस प्रोडक्ट के बारे में बताये जिससे लोगो तक आपके प्रोडक्ट और सर्विसेज काफी तेजी से बिक्री हो और आप ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सके, ये एक तरह की चैन होती है जिसमे यदि आप 10 व्यक्ति को किसी प्रोडक्ट या सर्विसेज के बारे में बताते है और  उनमे से हर एक व्यक्ति 10-10 व्यक्तियो को बताते और इसी तरह ये चैन आगे चलती रहती है, और Per सेल के हिसाब से आपको कुछ कमिशन मिलता है, ( Network Marketing )के द्वारा प्रोडक्ट को सेल करना काफी आसान हो जाता है, इस प्रक्रिया को नेटवर्क मार्केटिंग कहते है!

4. ईमेल मार्केटिंग के द्वारा  :

ईमेल मार्केटिंग द्वारा आप प्रोडक्ट और सर्विसेज की सेल कर सकते है , इससे पहले आपको ये समझना होगा की ईमेल मार्केटिंग क्या है ?, और फिर हम जानेंगे की Email Marketing Se Paise Kaise Kamaye 
ईमेल मार्केटिंग एक ऐसा तरीका है अपनी वस्तुओ और सेवाओं को बेचने का जिसमे आप लोगो को ईमेल  के द्वारा अपने प्रोडक्ट और  सर्विसेज को बेचने के लिए मार्केटिंग करते  है इसे ईमेल मार्केटिंग कहते है, 
और Email marketing के द्वारा  पैसे कमाने के लिए आपको ये पता करने की आवश्यकता होती है की लोगो की किस चीज़ को खरीदने में रूचि है, और उनकी मेल ID जिसपे आप अपने काम से सम्बंधित मेल कर सके औरआप लोगो की मेल ID प्राप्त करने के लिए कुछ apps की साहयता ले सकते है जैसे Active Campaign,  Aweber, Mail Chimp आदि,  आप सोशल मीडिया प्लेटफार्म की साहयता ले सकते है और इन्ही की  सहयता से मेल id भी ले सकते है, जिससे आप अपने प्रोडक्ट को सेल करने के लिए मेल कर सके, और यदि आपको कम समय में ज्यादा से ज्यादा सेल करना चाहते है तो उसके लिए आपके पास जितने ज्यादा ईमेल id होने चाहिए ताकि आपकी सेल में  ज्यादा से ज्यादा बढ़ोतरी हो सके !

5. इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग के द्वारा :

आज के समय में सबसे ज्यादा प्रभावशाली तरीको में से एक तरीका जिससे आप अपने प्रोडक्ट या सर्विसेज की सेल बहुत ही कम समय में बहुत अधिक कर सकते है  जो की इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग है, जिसे जानने के बाद आप समझ पाएंगे की Influencer Marketing Se Paise Kaise Kamaye  इस प्रक्रिया में आपको ऐसे प्रचलित लोग जिनसे आज के समय में लाखो लोग सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफार्म पर जुड़े हुए है, उनके द्वारा अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज का प्रचारया online advertising  करवानी होती है  जिससे कुछ ही समय में उनके द्वारा किये गए आपके प्रोडक्ट और सर्विसेज की सेल में काफी ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिलती है, परन्तु इस काम को करवाने के लिए आपको उस व्यक्ति को पैसे देने होते है परन्तु जितने पैसे आप प्रचार में लगाते है उससे कहीं गुना ज्यादा आपकी सेल होती है!

6. SEO (Search Engine Optimization) मार्केटिंग के द्वारा :

पुरे विश्व भर में सबसे ज्यादा प्रचलित सर्च इंजन (गूगल ) है, जिसमे आप यदि  किसी भी चीज़ से सम्बंधित सर्च करोगे उससे सम्बंधित कई सारे पेज आपके सामने खुल जाते है, आप आसानी से उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे जो भी जानकारी आपको प्राप्त होती है वो किसी न किसी व्यक्ति द्वारा लिखी जाती है जिससे ब्लॉगिंग और  एक ही विषय से सम्बंधित जानकारी आप तक पहुंचाने में SEO की बहुत बड़ी भूमिका होता है , और आप SEO  के माध्यम से अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज की सेल करके लाखो रूपए कमा सकते है, इसके लिए आपको   (Blogger या wordpress ) पर अपनी एक website बना लेनी है वेबसाइट बनाने के बाद आपको जिस भी प्रोडक्ट की advertisement करनी है, उसी के बारे में अपनी वेबसाइट पर पोस्ट लिखनी है, आप चाहे तो किसी भी niche पर पोस्ट लिखे परन्तु जिस भी प्रोडक्ट या सर्विस की आप SEO MARKETING करना चाहते है उससे सम्बंधित .Ads (Google  Adsense ) के द्वारा बनवा कर अपनी वेबसाइट पर डाल दे अपनी वेबसाइट से SEO मार्केटिंग के द्वारा आप पैसा कमाओगे ही साथ साथ यदि आपको आपकी वेबसाइट पर AdSense का अप्रूवल मिलता है तो आप ADS. के द्वारा भी कमाई कर सकोगे! 


परन्तु ध्यान रहे यदि आप अपनी वेबसाइट बनाते है, तो ब्लॉगिंग से सम्बंधित चीजे जैसे ( अच्छा आर्टिकल कैसे लिखे, आर्टिकल में ट्रैफिक कैसे लाये , गूगल में रैंक कैसे करे, आर्टिकल में SEO कैसे करे ) इन् चीज़ो को थोड़ा सीखकर ब्लॉग बनाये क्युकी यदि आप बिना जानकारी के ब्लॉग बनाएंगे और आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक(लोगो द्वारा आपकी वेबसाइट पर आना )  ही नहीं आएगा तो आपकी मेहनत ख़राब हो जाएगी ! 

 7. डिजिटल मार्केटिंग में फुल टाइम जॉब करके : 

डिजिटल मार्केटिंग सीखकर आप Digital Marketing Job करके भी पैसा कमा सकते है , और आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग इतनी प्रचलित और प्रभावशाली  बन चुकी है,  जिसकी वजह नौकरियों के अवसर काफी अधिक मात्रा में बढ़ गए है कई सारी ऐसी कम्पनिया जो Digital Marketing से सम्बंधित अलग अलग कौशल और अनुभव देख कर नौकरियाँ देती है जिसमे आपको कई सारे विकल्प मिल जाते जैसे :

1.सोशल मीडिया मैनेजर
2.सोशल मीडिया मार्केटिंग
3.SEO एग्जीक्यूटिव
4. कंटेंट मार्केटिंग
5.ईमेल मार्केटिंग एक्सपर्ट
6. डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर 
7. सर्च इंजन मार्केटिंग 
 
इन प्रोफाइल में आपको Digital Marketing Job मिलती है, और अगर बात की जाये सैलरी की तो आपके कौशल और आप किस पोस्ट पर काम कर रहे है उस पर निर्भर करता है, की आपकी कितनी सैलरी होगी 
वैसे यदि आप इस काम में नए है फिर भी काम से काम आप शुरुआत में ही 22 हज़ार से 30 हज़ार तक की जॉब आपको मिल सकती है, और जैसे जैसे आपको डिजिटल मार्केटिंग के काम का अनुभव हो जायेगा आप उतना ही अच्छा पैसा नौकरी से भी कमा सकेंगे

डिजिटल मार्केटिंग की जॉब कैसे ढूंढे 

यदि आप डिजिटल मार्केटिंग की जॉब करना चाहते है, तो उसके लिए  आपको कई सारे ऐसे प्लेटफार्म और apps मिल जायेंगे जहां पर आप अप्लाई करके जॉब ढूंढ सकते है जैसे: Naukri.com, Linkdin, Apna, Jobhai.com आदि आप आसनी से इन apps और वेबसाइट पर अप्लाई करके जॉब ढूंढ सकते है,
 परन्तु इस बात का ध्यान अवश्य रखे की यदि जॉब से सम्बंधित कोई भी ऐसी कॉल आती है जिसमे आपसे जॉब के लिए शुरुआत में पैसे मांगे जाते है, और कृपया न दे क्युकी ज्यादातर ऐसी कॉल आपको जॉब के लालच में  पैसे लेने  की जाती जो की वास्तव में कोई जॉब नहीं होती तो कृपया ऐसी कॉल से सावधान रहे!

8. Freelancer काम करके 

आप  Digital Marketing Freelancer बनकर  भी बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है, ऐसे बहुत से लोग है जिन्हे अपने प्रोजेक्ट के लिए फ्रीलांसर्स की जरुरत होती है,  जिसके लिए वह एक प्रोजेट या per घंटे के हिसाब से पैसे देते है, यदि आप डिजिटल मार्केटिंग से सम्बंधित काम एक फ्रीलांसर बनकर करना चाहते है, तो कई ऐसी websites और applications है, जिनसे आप फ्रीलांसर काम लेकर पैसा कमा सकते है कुछ ऐसी websites और Apps जैसे 
Freelancer.com, Upwork,  आदि ऐसी वेबसाइट पर आप फ्री Signup करके अपनी प्रोफाइल बना ले, उसके बाद होम पेज पर ही आपको कई सारे ऐसे प्रोजेक्ट मिल जायेंगे जिन्हे आप पूरा करके $ में पैसा कमा सकते है !

एक अच्छा डिजिटल मार्केटर बनने के लिए स्किल्स की आवश्यकता 

यदि आप चाहते है की आप एक अच्छे डिजिटल मार्केटर बनकर लाखो रूपए कमाए तो आपके अंदर कुछ ऐसी स्किल्स होनी चाहिए जो एक अच्छे डिजिटल मार्केटर के अंदर होनी चाहिए जिससे यदि आप डिजिटल मार्केटिंग द्वारा  बिज़नेस या किसी भी कंपनी के लिए जॉब करते है आप आसानी से उस काम को कर सके, कुछ ऐसी skills जो एक डिजिटल मार्केटर के पास होनी चाहिए वो कुछ इस प्रकार है.... 

1.ईमेल मार्केटिंग 
2. सोशल मीडिया एक्सपर्ट 
3.PPC( पे पर क्लिक )  
4. SEO एक्सपर्ट
5. डेवेलोप  स्किल्स  with टेक्नोलॉजी टूल्स  एंड प्लेटफॉर्म्स
6. वायरल मार्केटिंग  
7. मार्केटिंग ऑटोमेशन
8. कंटेंट मार्केटिंग  
9. एनालिटिक्स 
10. मोबाइल मार्केटिंग

डिजिटल मार्केटिंग में काम करने से पहले यदि आप इन स्किल्स को सिख लेते है, तो आप एक सफल डिजिटल मार्केटर बन कर इस क्षेत्र काफी पैसा और कामयाबी हासिल कर सकते है !

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कहाँ से करें

यदि आप Digital Marketing Course करके एक डिजिटल मार्केटर बनना चाहते है,और डिजिटल मार्केटिंग में अपना करियर बनाना चाहते है, तो उसके लिए आप सबसे पहले ये जानकारी ले कि कौन से ऑनलाइन और ऑफलाइन कोर्सेज आपके लिए सही है जो आपको डिजिटल मार्केटिंग के बारे में सही से सीखा सके जिसके लिए आप किसी अनुभवी व्यक्ति जिसे डिजिटल मार्केटिंग के बारे में जानकारी हो उससे पूछ सकते है या फिर आप डिजिटल मार्केटिंग की बुक जिसमे अनुभवी डिजिटल मार्केटर्स जिन्हे सालो का डिजिटल मार्केटिंग का अनुभव है वो पढ़ कर निर्णय ले सकते है, क्युकी आज कल बहुत ज्यादा धोखा धड़ी हो रही है, जिसमे कुछ लोग ऐसे भी है जो डिजिटल मार्केटिंग के के कोर्स के नाम पर पैसे ले लेते है और या तो गायब हो जाते है या फिर उन्हें  इस क्षेत्र में नए होते है जो आपको सही से कोर्स नहीं सीखा पाते तो यदि आप पहले से ही सही जानकारी लेकर डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करेंगे तो आप धोखाधड़ी से बच सकेंगे और अपने कोर्स को सही से सीख सकेंगे !
 

डिजिटल मार्केटिंग Paid कोर्सेज (Paid Digital Marketing Course)

ऐसे कई ऑनलाइन प्लेटफार्म है जो आपको डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स सिखाते है, आप यदि Online Digital Marketing Courses का कोर्स करना चाहते है तो इसके लिए आप गूगल पर सर्च कर सकते है (डिजिटल मार्केटिंग कोर्स near me ) या यूट्यूब पर भी कई youtuber's अपने Paid Digital Marketing Course बेचते है, आप चाहे तो ऑफलाइन भी डिजिटल मार्केटिंग कोर्स किसी संसथान आदि से सीख सकते है इसके लिए आपको आपने आस पास या कोचिंग आदि या फिर गूगल की सहयता से भी ऑफलाइन कोर्स कर सकते है, डिजिटल मार्केटिंग के कई कोर्स काफी सस्ते और कुछ काफी महंगे होते है, आप अपने बजट के अनुसार सही कोर्स का चयन कर सकते है, वैसे कई ऐसे संस्थान और ऑनलाइन प्लेटफार्म है जो डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स 5000-10000 रूपए सीखा देते है, परन्तु कुछ ऐसे बड़े और प्रचलित संसथान और ऑनलाइन प्लेटफार्म है जिनकी Digital Marketing Course Fees 30000- 100000  या इससे भी ज्यादा होती है !

डिजिटल मार्केटिंग फ्री कोर्सेज (Free Digital Marketing Course)

यदि आप चाहे तो आप फ्री कोर्स यूट्यूब से भी सीख सकते कई ऐसे चेंनल है यूट्यूब पर जो फ्री कोर्स सिखाते है,  आपको केवल यूट्यूब पर ( Free Digital Marketing Course) लिखना है, आपके सामने कई सारी वीडियोज  फ्री डिजिटल मार्केटिंग से सम्बंधित आ जायेंगी , और (PLAY STORE) पर भी कुछ ऐसे apps है जो आपको डिजिटल मार्केटिंग का बेसिक कोर्स फ्री में सीखा देते है,  जिसमे  की एक है Simplilearn जिसमे आप फ्री में डिजिटल मार्केटिंग से सम्बंधित (Digital Transformation Course for Leaders, Digital Marketing Strategy, Digital Marketing Tools and Techniques, Digital Leadership in Business, Digital Marketing For CXOs) और ऐसे कई सारे कोर्स जिसे करने के बाद आपको Simplilearn की तरफ से सार्टिफिकेट मिलता है आप डायरेक्ट इस (https://simpli-web.app.link/e/ARXikZiHnFb ) लिंक पर क्लिक करके इन कोर्स को सिख सकते है , और दूसरा प्लेटफार्म है Google Digital Garage, जो 40 घंटे का डिजिटल मार्केटिंग कोर्स है और इससे करने के बाद आपको डिजिटल मार्केटिंग कोर्स सार्टिफिकेट मिलता है, जो आपको डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स सिखाते है आपको केवल इन वेबसाइट या applications पर फ्री में signup कर लेना है उसके बाद आप Free Digital Marketing Course सीख सकते है ! 
  

भारत में उच्च स्तर के डिजिटल मार्केटिंग संस्थान 

यदि आप किसी विश्वसनीय और अच्छे संस्थान से डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करना चाहते है तो उसके  लिए कुछ ऐसे डिजिटल मार्केटिंग के संस्थान है जिनसे आप डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स कर सकते है.... 

1. वाईएमसीए एजुकेशन सेंटर नई दिल्ली, दिल्ली
2. अखिल भारतीय प्रबंधन संघ, दिल्ली
3.दिल्ली स्कूल ऑफ इंटरनेट मार्केटिंग, (दिल्ली,हैदराबाद,जयपुर,पुणे,महाराष्ट्र,इंदौर,बैंगलोर,कोलकाता) 
4.इंटरनेट मार्केटिंग स्कूल  ( सिलिगुरी, कोलकाता,वाराणसी )
5. Zica इंदौर , मध्यप्रदेश 
6. IIM Skills नई दिल्ली, दिल्ली -110034.


निष्कर्ष

इस आर्टिकल के माध्यम हमने ये जानकारी देने का प्रयत्न किया की Digital Marketing Kya Hai और आप डिजिटल मार्केटिंग सीखकर Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye जिसमे आपको डिजिटल मार्केटिंग से सम्बंधित उपयोगी जानकारी देने का प्रयास किया गया है, आशा करता हूँ की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा ,और यदि डिजिटल मार्केटिंग से सम्बंधित या इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स में बताये !

F&Q

Q.1 डिजिटल मार्केटिंग का काम क्या होता है?

Ans. डिजिटल मार्केटिंग का काम किसी भी वस्तु या सेवाओं को इंटरनेट और इलक्ट्रोनिक उपकरणों जैसे(फ़ोन,कंप्यूटर, लैपटॉप,टेलीविज़न )आदि   के माध्यम से प्रचार करना है ,  फिर चाहे वह सोशल मीडिया ऐप्स (व्हाट्सप्प,फेसबुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर, गूगल ,यूट्यूब  ) के माध्यम से हो या टेलीविज़न में आने वाले प्रचार के माध्यम से !

Q. 2 डिजिटल मार्केटिंग के 4 प्रकार क्या हैं?

Ans. डिजिटल मार्केटिंग के 4 प्रकार : 

1. सोशल मीडिया मार्केटिंग
2. ईमेल मार्केटिंग
3. एफिलिएट मार्केटिंग
4. इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग

 Q.3 डिजिटल मार्केटिंग से कितने पैसे कमा सकते हैं?

Ans. डिजिटल मार्केटिंग सीख कर यदि आप जॉब करना चाहते  है तो आप महीने में 23000- 50000 तक शुरुआत में कमा सकते है, और यदि आप डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा बिज़नेस करना चाहते है, तो आप लाखो रूपए कमा सकते है परन्तु बिज़नेस में ज्यादा  पैसा कमाने के लिए आपको समय और मेहनत करनी होगी और जैसे जैसे आपको इस क्षेत्र का अनुभव होगा वैसे वैसे आप अच्छा पैसा कमा सकेंगे !

Q. 4  डिजिटल मार्केटिंग की शुरुआत कैसे करें?

Ans.  डिजिटल मार्केटिंग सिखने के बाद डिजिटल मार्केटिंग की शुरुआत करने के लिए आपको ये चयन करना होगा की आप डिजिटल मार्केटिंग से बिजनेस करना चाहते  है या डिजिटल मार्केटिंग से सम्बंधित जॉब करना चाहते है, यदि आप शुरुआत बिज़नेस से करना चाहते है, तो उसके लिए अनुभव और शुरुआत में इन्वेस्टमेंट की जरुरत होगी [परन्तु यदि आप जॉब से डिजिटल मार्केटिंग की शुरुआत करते है तो आपको डिजिटल मार्केटिंग की काफी जानकारी हो जाएगी और साथ साथ यदि आप भविष्य में बिज़नेस करते है तो आप काफी बेहतर तरीके से कर पाएंगे !

Q. 5 क्या डिजिटल मार्केटिंग जॉब पाना मुश्किल है?

Ans. आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग काफी प्रचलित है ऐसे में बड़ी बड़ी कंपनियों को भी डिजिटल मार्केटर्स  की अपनी कम्पन्यियो में आवश्यकता होती है और वह जॉब पोर्टल या अखबार में जॉब से सम्बंधित वैकेंसी डाल  देती है इस लिए भी जॉब पाना काफी आसान हो जाता है,  कम्पनिया  कई सारे ऐसे प्लेटफार्म और apps है जिनपर  आप  डिजिटल मार्केटिंग से सम्बंधित नौकरिया आसानी से ढूंढ़ सकते है, जैसे - Naukri.com, Linkdin.com , Apna, Jobhai आदि !
 


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.