Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye |घर बैठे पैसे कैसे कमाए?

 आज के समय aमें लोग काम की तलाश में जगह जगह घूमते है और कोशिश करते है की उन्हें अच्छी से अच्छी नौकरी मिले परन्तु आज के समय में बेरोजगारी इतनी है, की मन चाही नौकरी बहुत ही मुश्किल से मिलती है और काफी मेहनत करने के बाद नौकरी मिल भी जाए तो महंगाई इतनी है की नौकरी से मिलने वाली सैलरी में बहुत ही मुश्किल से गुजारा हो पाता है, इसलिए लोग अन्य तरीको से Extra Income करने के लिए इंटरनेट पर सर्च करते है की पैसे कैसे कमाए या घर बैठे पैसे कैसे कमाए और paise कमाने से सम्बंधित प्रश्न लकिन आजकल इंटरनेट पर हज़ारो ऐसी वेबसाइट है जो काम करवाने के बाद पैसे नहीं देती या काम देने के पैसे ले लेती है परन्तु काम नहीं देती, लकिन आज के इस आर्टिकल के माध्यम से में आपको यह जानकारी दूंगा की आप कैसे घर बैठे बिना किसी इन्वेस्टमेंट के paise कमाए तो चलिए जानते है की Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye वो भी बिना किसी भी प्रकार की इंवेस्मेंट किये!


Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye

Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye

घर बैठे ऑनलाइन और ऑफलाइन यदि आप पैसे कमाना चाहते है तो ऐसे कई सारे तरीके है जिसके द्वारा आप घर बैठे बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है, और वो भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के तो चलिए जानते है ऐसे तरीके जिनका उपयोग करके आप घर बैठे पैसे कमा सकते है.... 

 यूट्यूब चेंनल के द्वारा :जैसा की सभी जानते है की आज कल इंटरनेट का दौर है आप जो भी सीखना चाहे देखना चाहे आसनी से सर्च इंजन प्लेटफार्म पर मिनटों में  देख सकते है लकिन क्या आपको पता हमारे जैसे ही लोग इन प्लेटफार्म पर कुछ मिनट की वीडियो डालकर महीने के लाखो रूपए कमा रहे है वो भी दिन के कुछ घंटो को निकालकर और आप भी चाहे तो महीनो के लाखो रूपए कमा सकते है,और उसके लिए शुरुआत में आप अपने फ़ोन में वीडियो रिकॉर्ड करके यूट्यूब पर  डाल सकते है, और ये वीडियोस किसी भी चीज़ से रिलेटेड हो सकती है जिसमे भी आपको जानकारी हो और ना भी हो तो आप इंटरनेट के माध्यम से  जानकारी लेकर वीडियोस बना सकते है फिर चाहे वह किसी भी चीज़ से सम्बंधित हो जैसे; कुकिंग डांसिंग, मार्केटिंग , बिज़नेस ,मोटिवेशन, जिस भी विषय पर आप वीडियो बनाना चाहे आप बना सकते है और जब वीडियोस पर ads आना शुरू हो जायेंगे तो आपकी आपकी कमाई भी चालू हो जाएगी साथ साथ स्पॉन्सरशिप और अपनी वीडियोस   सेल करके आप पैसे कमा सकते है !

ब्लॉग्गिंग के द्वारा : यदि आप केवल कुछ आर्टिकल लिखकर पैसे कमाए तो आप आपने खुद के ब्लॉग लिख कर  पैसे कमा सकते है ये काम करके भी लोग घर बैठे बहुत अच्छा पैसा कमा रहे है आपको इसके लिए पहले यूट्यूब पर आर्टिकल राइटिंग से सम्बंधित जानकारी ले लेनी है उसके बाद आप अपनी वेबसाइट blooger या wordpress पर बना सकते है और जिस विषय में आपको  आर्टिकल लिखना है उससे चुनकर आप ब्लॉगिंग शुरू कर सकते है शुरुआत में आपको केवल अच्छे से अच्छा आर्टिकल लिखना है और अपने कंटेंट में SEO कैसे करते है उसे भी सिख लेना है लकिन इस चीज़ का ध्यान रखे आर्टिकल आप रेगुलर पोस्ट करे, जब आपकी वेबसाइट पर ads आना शुरू हो जायेंगे तो आपकी कमाई भी Google AdSense चालू हो जाएगी !
फ्रीलांसिंग द्वारा : यह एक ऐसा काम है जिसमे आपको ऑनलाइन प्रोजेक्ट को पैसे लेकर करना होता है , इसके लिए यदि आपमें कोई स्किल्स है जैसे : ग्राफिक डिजाइनिंग , डाटा एंट्री, वेब डेवलपमेंट, कंटेंट राइटिंग, आदि तो आप इंटरनेट पर कई सारे प्लेटफार्म जैसे , FREELENCER,UPWORK . FIVERR पर घर बैठे काम करके पैसे कमा सकते है और इन प्लेटफार्म पर क्लाइंट एक एक प्रोजेक्ट के $ में काफी अच्छे पैसे देते है, और जैसे जैसे आप इन प्लेटफार्म पर सही से काम करंगे आपकी रैंकिंग उतनी ही अच्छी होगी  और आप उतना ही अच्छा पैसा कमा सकेंगे!

  वेबसाइट डिजाइनिंग द्वारा:  वेबसाइट डिजाइनिंग द्वारा भी आप घर बैठे अच्छा पैसा  सकते है  वेबसाइट डिज़ाइन करके लोग घर बैठे बहुत अच्छे पैसे कमा भी रहे  है  और यदि आपके पास वेबसाइट डिजाइनिंग की skills नहीं भी है तो ऐसे कई सारे प्लेटफार्म,वेबसाइट और ऐप्प है जिनपर आप फ्री में वेबसाइट डिजाइनिंग सीखकर पैसे कमा सकते है जैसे ( Simplilearn ,Youtube,)आदि , ऐसे कई सारे तरीके जिसके माध्यम से आप वेबसाइट डिजाइनिंग का काम करके पैसे कमा सकते है!

ऑनलाइन सर्वे जॉब द्वारा: ऑनलाइन सर्वे जॉब एक ऐसा काम है, जिससे आप घर बैठे काफी अच्छा पैसा  कमा सकते है, और यह काम काफी सरल काम है, जिसमे आप केवल अपने मोबाइल फ़ोन द्वारा कर सकते है, आपको केवल कुछ प्रश्नो के उत्तर देने होते है, प्रोडक्ट और सर्विसेज या किसी विषय पर आपसे राय मांगी जाती है  जिसके लिए आपको डॉलर में पैसे मिलते है कई सारे ऐसे ऑनलाइन प्लेटफार्म है जिसके द्वारा आप इस काम को करके डॉलर में पैसे कमा  सकते है जो कुछ इस प्रकार है,
1. swagbusks
2. surveymonkey
3.ysense 
4. google opinion rewards
5. Toluna 

निष्कर्ष; इस आर्टिकल के माध्यम से मैंने आपको ये जानकारी देने का प्रयास किया की आप Ghar Baithe Paise Kaise Kamae , और आशा करता हूँ इस आर्टिकल के माध्यम से आपको घर बैठे paise कमाने में मदद मिलेगी और आप इन् तरीको का उपयोग करके घर बैठे पैसे कमा पाएंगे, अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो अन्य लोग जो चाहते है की Paise Kaise Kamaye उन्हें उन्हें साझा अवश्य करे ! 


प्रश्न:1 घर बैठे कौन सा काम करें जिससे पैसे आए?

उत्तर बहुत से ऐसे तरीके है जिसका उपयोग करके आप आसानी से घर बैठे काफी अच्छे पैसे कमा सकते है,जैसे ब्लॉगिंग, यूट्यूब,फ्रीलांसर जॉब्स ,ऑनलाइन सर्वे , ऑनलाइन ट्यूशन ,डिजिटल मार्केटिंग, आदि द्वारा आप घर बैठे पैसे कमा सकते है!

प्रश्न:2  ₹1000 रोज कैसे कमाए online?

उत्तर:2 यदि आप हर रोज 1000 रूपए महीना कमाना चाहते है तो online सामान बेचकर(glowroad,amazon,flipkart) कॅप्टचा टाइपिंग जॉब करके( 2chaptcha,kolotibablo,protypers) आर्टिकल राइटिंग का काम करके (blogger,wordpress) यूट्यूब वीडियोस बनाकर, इन् तरीको से आप घर बैठे ही रोज के बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है!

प्रश्न:3 तुरंत पैसे कमाने के क्या तरीके हैं?

उत्तर:3 तुरंत पैसे कमाने के लिए आप par day के हिसाब से ऑनलाइन या किसी प्रोजेक्ट को लेकर तुरंत पैसे कमा सकते है कई सारे ऐसे प्लेटफार्म है जिसमे आप काम करके रोज काम करके रोज पेमेंट ले सकते है जैसे freelancer,upwork . fiverr पर आप काम लेकर रोज के या पर घंटे के हिसाब से पैसे कमा सकते है ! 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.